नमस्ते दोस्तों !! कैसे हो आप सभी ! आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको एक और कोर्स B Pharma Course के बारे में बतायेगे , जैसे ये B Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai – इस कोर्स को करने में कितना फीस लगता है , इस कोर्स को करने के लिए लगने वाली योग्यता के बारे में बतायेगे ।

इस पोस्ट की शुरुवात में सबसे पहले हम लोग जानते है की ये कोर्स किस तरह का कोर्स है , इसका फुल फॉर्म क्या है ? इस कोर्स में किस चीज़ की पढाई की जाती है । ये सभी बाते अपने इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे ।
B Pharma Full Form In Hindi
B Pharma Full Form | बैचलर ऑफ फार्मेसी |
B Pharma Full Form In Hindi | बैचलर ऑफ फार्मेसी |
बैचलर ऑफ फार्मेसी ही बी फार्मा का फुल फॉर्म होता है । यह कोर्स फार्मेसी स्नातक कोर्स होता है। यह कोर्स फार्मेसी के क्षेत्र का स्नातक कोर्स होता है । बहुत से लोग इस कोर्स को बी फार्मेसी कोर्स कहते है । यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है ।
- BMLT Course Details in Hindi – BMLT Course के बारे में बारे में पूरी जानकरी
- बीडीएस (BDS) क्या है? (BDS Course Details in Hindi)
- BFA Course क्या है? (BFA Course Details in Hindi)
बी फार्मा के लिए योग्यता
इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को 12th में PCB या पीसीएम से पास किया जाना जरुरी है । इस कोर्स को करने के लिए 12th में 50% मार्क्स की जरूरत होती है । लेकिन बहुत से कॉलेज में कम मार्क्स से भी पास स्टूडेंट को एडमिशन मिल जाता है ।
B Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai
B. Pharma 4 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है । इस कोर्स को कुल 8 सेमेस्टर्स में विभाजित किया जाता है । एक सेमेस्टर्स में 6 महीना होता है । इस कोर्स को पूरा करने के कुल 4 साल लगते है । इस कोर्स को 12वीं कक्षा को पास किये विद्यार्थी अड्मिशन ले सकते है और लगतार 4 साल की पढ़ाई को पूरा करने के बाद आपको भी बी फार्मा की डिग्री मिल जाती है ।इस कोर्स को करने में रूचि रखने वाले विद्यार्थी B Pharma course को किसी भी सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से अड्मिशन लेकर इस कोर्स को पूरा कर सकते है ।
B Pharmacy Me Admission कैसे लिया जाता है ?
इस कोर्स को करने में रूचि रखने वाले विद्यार्थी बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए आप सरकारी कॉलेज या किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते है । सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है । और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको अपने 12th में 50% से अधिक मार्क्स के साथ उत्र्तीण होना जरुरी है । कुछ फेमस एंट्रेंस एग्जाम के नाम नीचे दिए गए है ।
1 | यूपीएसईई |
2 | बिटसैट |
3 | जीपैट |
4 | एमएचटी – सीईटी |
5 | एनईईटी |
बहुत से एग्जाम यूनिवर्सिटी या कॉलेज लेवल पर भी होते है । आप इस तरह के एग्जाम को पास करके सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है ।
B Pharma fees in Private College
इस कोर्स का फीस करने वाले कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है । जैसे Merit लिस्ट में आपका मार्क्स कितना , या इस कोर्स को करने वाले कॉलेज का ग्रेड कैसा रिजल्ट कैसा , ये सभी बाते पर फीस निर्भर होता है । लेकिन औसत देखा जाये तो इस कोर्स को करने के लिए लगने वाला फीस INR 40,000 से 1 लाख प्रति वर्ष तक है। ये अलग अलग कॉलेज या युनिवेर्सिटी के अनुसार अलग भी हो सकता है ।
B Pharma fees in government college
College Name | Location | Fees |
---|---|---|
Dibrugarh University | Assam | INR 23,280 |
Annamalai University | Tamil Nadu | INR 145,520 |
Government College of Pharmacy, Amravati | Maharashtra | INR 97,500 |
Pharmacy College, Saifai | Uttar Pradesh | INR 86,200 |
Madras Medical College, Chennai | Chennai | INR 646,000 |
Jadavpur University | Kolkata | INR 9,600 |
School of Pharmacy Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore | Madhya Pradesh | INR 325,344 |
University Institute of Pharmaceutical Sciences | Chandigarh | INR 58,660 |
Madurai Medical College | Tamil Nadu | INR 320,000 |
ICT Mumbai | Mumbai | INR 341,400 |
Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research | New Delhi | INR 35,350 |
इस कोर्स को करने के लिए सरकारी कॉलेज में औसत 15000 से 40000 रुपए तक की सालाना फीस चुकानी पड़ सकती है।
After Course Career scope
इस कोर्स को करने के बाद करियर स्कोप के बारे समझते है , यह एक ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद सरकारी या प्राइवेट दोनों तरह के जॉब को कर सकते है । आज के समय में जैसे हम सभी जानते है कितने नए नए हॉस्पिटल खुल रहे है , सभी जगह पर आप फार्मासिस्ट के तौर पर नौकरी कर सकते है , इसके साथ ही इस कोर्स को करने के बाद अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है । इस कोर्स को करने के बाद आप अपना मेडिकल एजेंसी भी खोल सकते है ।
आप इस कोर्स को करके करियर स्कोप या ऐसे कहे करियर की चिंता कम कर सकते है । ये बहुत ही अच्छा कोर्स है । इस कोर्स को आप करके अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है या किसी भी कम्पनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में भी जॉब कर सकते है ।
इसके साथ ही आप ड्रग इंस्पेक्टर के तौर पर भी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। साथ ही इसके अलावा आप आर्मी, रेलवे, स्वास्थ्य में भी सरकारी नौकरी कर सकते है ।
Best College For B PHarma
1 | बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी |
2 | इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी मुम्बई |
3 | जादवपुर यूनिवर्सिटी वेस्ट बंगाल |
4 | गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली |
5 | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी |
6 | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी |
7 | महाराज सयाजीराव यूनिवर्सिटी बड़ोदरा |
8 | पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी पुणे |
9 | मद्रास मेडिकल कॉलेज चेन्नई |
10 | महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक |
11 | दिल्ली यूनिवर्सिटी |
12 | एएल – अमिन कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी बैंगलोर |
13 | यूनिवर्सिटी ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस चंडीगढ़ |
14 | गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी गोवा |
15 | इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी मुम्बई |
B Pharma College in Lucknow
1 | Goel Institute of Technology & Management |
2 | ASMR Institute of Technology & Management |
3 | Nova Institute of Nursing & Paramedical Sciences |
4 | Bm Group Of Institutions |
5 | Pride Infotech |
6 | Alpine Group of Institutes |
People Also Ask—
Q1- बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी है?
Ans- Merit लिस्ट में आपका मार्क्स कितना , या इस कोर्स को करने वाले कॉलेज का ग्रेड कैसा रिजल्ट कैसा , ये सभी बाते पर फीस निर्भर होता है । लेकिन औसत देखा जाये तो इस कोर्स को करने के लिए लगने वाला फीस INR 40,000 से 1 लाख प्रति वर्ष तक है। ये अलग अलग कॉलेज या युनिवेर्सिटी के अनुसार अलग भी हो सकता है ।
Q2- बी फार्मा में 1 साल में कितने सेमेस्टर होते हैं?
ans- इस कोर्स को करने में कुल 4 साल लगता है । इस कोर्स में कुल 8 सेमेस्टर होते है । एक साल में इस कोर्स के 2 सेमेस्टर होते है ।
Q3 – बी फार्मा के लिए एडमिशन कब होता है?
Ans- बी फार्मा प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया अप्रैल 2023 में शुरू होने की उम्मीद है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में मैंने आपको B Pharma (B Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai ) के बारे में आपको जानकारी दिया , इस पोस्ट में मैंने आपको इस कोर्स को करने के लिए योग्यता तथा इस कौसे को ाकरने में लगने वाले फीस के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा । इस तरह के पोस्ट के लिए जुड़े हमसे । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!
Read more