B.Voc Course Details in Hindi : यह कोर्स क्या है और इसे कैसे करें?

B.Voc course details in hindi- आजकल थ्योरी बेस्ड शिक्षा से ज्यादा प्रैक्टिकल बेस्ड शिक्षा पर अधिक जोड़ दिया जाता है। और यें कही ना कही एक सही कदम है। इससे छात्रों को अपने – अपने क्षेत्रों में अधिक कुशल होंगे साथ ही उनका अनुभव भी बढेगा। B.Voc course भी कुछ ऐसा ही है इसमें भी थ्योरी बेस्ड शिक्षा से ज्यादा प्रैक्टिकल बेस्ड शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

इस लेख में हम जानेंगे की B.Voc कोर्स क्या है? (What is b.voc course) साथ ही हम इस कोर्स से जुड़े अन्य सवालों जैसे इसके लिए योग्यता, फीस, करियर ऑप्शन्स क्या है? पुरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

B.Voc course details in hindi
B.Voc course details in hindi

B.voc Course Full Form :

B. Voc का फुल फॉर्म Bachelor of Vocation होता है जिसका हिंदी अर्थ वोकेशनल में स्नातक होता है। हाल के समय में इस कोर्स की मांग भारत में बहुत ज्यादा है क्योकि यें एक स्किल डेवलोपमेन्ट कोर्स है।

B.Voc Course Details in Hindi –

Course Name B.Voc course
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम 
कोर्स की एवरेज फीस INR 2 लाख से 10 लाख
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SAT,  ACT

बैचलर ऑफ वोकेशन (B. Voc) एक तीन वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा प्रदान करना है। B. Voc कोर्स पुराने शैक्षणिक कोर्सों के अलग है , इसे मुख्य रूप से व्यावसायिक शिक्षण , जॉब एक्सपीरियंस और उद्योग के संबंधित ज्ञान के लिए डिजाइन किया गया है। इस साधारण शब्दों में इस प्रकार समझ सकते है की – इस कोर्स में छात्रों को उस क्षेत्र में ज्यादा पढ़ाया जाता है जिसकी मार्केट में ज्यादा डिमांड हो।

बी.वोक कोर्सेस के अंतर्गत, छात्रों को विभिन्न उद्योगों के मूल्यवान स्किल डेवलप करने के लिए प्रायः प्रैक्टिकल नॉलेज और व्यावसायिक एक्सपीरियंस प्रदान किया जाता है। यह कोर्स छात्रों को जॉब एक्सपीरियंस से रूबरू कराकर उन्हें उस क्षेत्र में कुशल बनाने का लक्ष्य रखता है।

woman holding book
Photo by Rodolfo Quirós on Pexels.com

B.voc कोर्स के लिए योग्यता – (Eligibility Criteria for B.Voc Course)

बी.वोक कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को कुछ मानदंड पूरे करने होते हैं। हालांकि, ये योग्यता मानदंड एक यूनिवर्सिटी या संस्थान से दूसरे यूनिवर्सिटी या संस्थान के भिन्न हो सकते हैं, लेकिन सामान्य योग्यता निम्नलिखित हैं:

शैक्षणिक योग्यताB.voc कोर्स करने के लिए छात्रों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास आउट होना चाहिए। मान्यता प्राप्त बोर्ड से हमारा तात्पर्य स्टेट लेवल बोर्ड या सेंट्रल बोर्ड से है।
Age Limitअभी तक शिक्षण संस्थानों या यूनिवर्सिटीस ने b.voc कोर्स के लिए कोई age लिमिट सेट नहीं की है। यानी की छात्र की आयु क्या है इससे इस कोर्स में अड्मिशन लेने का कोई सम्बन्ध नहीं है। फिर भी आप न्यूनतम आयु 17 वर्ष मान सकते है।
न्यूनतम अंकयें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया सभी इंस्टिट्यूट में लागु नहीं होती है। कॉलेज अपनी रैंकिंग के आधार पर यें सेट करती है। औसतन यें 45-60% तक की होती है। यानी आपके 12th के मार्क्स 45-60 प्रतिशत होने चाहिए।
प्रवेश परीक्षाकुछ यूनिवर्सिटीस बी.वोक कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कर सकते हैं जो छात्रों की योग्यता और पाठ्यक्रम के अनुरूपता का मूल्यांकन करती है।

प्रवेश परीक्षाएं  :

  • OUAT ET
  • CUCET  
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT

B.Voc कोर्स में अड्मिशन कैसे ले?

बी.वोक कोर्स के बारे में जानकरी लेने के बाद अब सवाल आता है की आखिर इस कोर्स को करने के लिए अड्मिशन कैसे ले? आईये आपको बताते है।

यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया –

भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी में आप निम्नलिखित प्रकार से इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है –

1. सबसे पहले आप जिस यूनिवर्सिटी में नामांकन कराना चाहते है उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसमें आप अपने साधारण डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल, मोबइल नम्बर डालकर कर सकते है।

2. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन के लिए एक Username और पासवर्ड दिया जायेगा जिसकी सहायता से आप यूनिवर्सिटी के पोर्टल (वेबसाइट) पर लॉगिन कर सकते है।

3. इसके बाद आप b.voc के लिए अपने कोर्स का चयन करे। और उसकी योग्यता का फॉर्म भरे।

4. अगले स्टेप में आपको अपने कोर्स के हिसाब से कुछ शुल्क जमा करना होगा। और फिर रजिस्ट्रेशन की पुरी क्रिया समाप्त हो जाती है।

5. इसके बाद आपको कॉलेज की तरफ से मेल या फिर फोन कॉल का wait करना होता है। अगर आप चुने हुए यूनिवर्सिटी में सेलेक्ट हो जाते है तो आपके पास कॉल जायेगा। तत्पश्चात आप उस यूनिवर्सिटी में जाकर डाक्यूमेंट्स जमा कराकर अड्मिशन ले सकते है।

6. एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर अड्मिशन – भारत के कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर अड्मिशन कराते है। ऐसे में आपको उस एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना है और अच्छे अंक लाकर कॉलेज में अड्मिशन ले लेना है।

B.voc course कोर्स में टॉप -10 Courses –

यहाँ हमने आपके लिए कुछ टॉप कोर्सेज की लिस्ट बनायीं है जों आपको चॉइस फिलिंग में मदद कर सकते है, वो कुछ इस प्रकार है –

1. B.Voc in Tourism and Hospitality Management

2. B.Voc in Retail Management

3. B.Voc in Renewable Energy Management

4. B.Voc in Mobile Communication and Networking

5. B.Voc in Animation and Multimedia

6. B.Voc in Automotive Manufacturing Technology

7. B.Voc in Textile Design and Manufacturing

8. B.Voc in Food Processing and Technology

9. B.Voc in Industrial Tool Manufacturing

10. B.Voc in Construction Technology

Top 10 Colleges/Universities for B.voc Course

1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), New Delhi

2. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), New Delhi

3. टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (TISS), Mumbai

4. मुंबई विश्वविद्यालय, Mumbai

5. गुजरात विश्वविद्यालय, Ahmedabad

6. सिम्बायोसिस स्किल्स एंड ओपन यूनिवर्सिटी (SSOU), Pune

7. एमिटी यूनिवर्सिटी, Noida

8. जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, Jaipur

9. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), Punjab

10. जामिया मिलिया इस्लामिया, New Delhi

B.voc कोर्स फीस – B.voc Course Fees

वैसे तो फीस इस बात पर निर्भर करती है की आप किस कॉलेज में अड्मिशन ले रहे है। अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में अड्मिशन ले रहे है तो फीस कुछ कम लगेगा जों औसतन 5000 रूपये से लेकर 30,000 रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।

वहीं प्राइवेट कॉलेज में यें फीस ज्यादा होती है। औसतन यें 25,000 रूपये से लेकर 60,000 रूपये प्रतिवर्ष तक हो सकती है।

B.voc कोर्स के बाद करियर ऑप्शन्स और सैलरी –

अगर आप बी.वोक कोर्स कम्पलीट कर लेते है तो अलग अलग क्षेत्रों में आपको जॉब लग सकती है। साथ ही उन अलग अलग क्षेत्रों की सैलरी भी अलग-अलग होती है, जों कुछ इस प्रकार है –

जॉब प्रोफाइलएवरेज सैलरी पैकेज PA
प्रोडक्शन मैनेजरINR 3 लाख से 5 लाख
क्वालिटी कंट्रोल एग्जीक्यूटिवINR 2.5 लाख से 4.5 लाख
ऑपरेशंस एग्जीक्यूटिव INR 2.5 लाख से 5 लाख
टेक्निकल सुपरवाइजर INR 3.5 लाख से 4.5 लाख
कस्टमर रिलेशन शिप मैनेजर INR 5 लाख से 8 लाख
ग्राफिक डिजाइनर  INR 4 लाख से 8 लाख
सेल्स एक्जीक्यूटिवINR 3 लाख से 4.5 लाख
कंटेंट राइटर INR 2 लाख से 3.5 लाख
रिटेल मैनेजरINR 2.5 लाख से 3.5 लाख
हॉस्पिटैलिटी मैनेजर  INR 5 लाख से 7 लाख

Top Recruitters After B.voc Course –

• TATA Group

• Larsen & Toubro

• Maruti Suzuki

• Mahindra

• Reliance Industries

Conclusion :-

हमने आपको इस लेख में सम्पूर्ण रूप से B.Voc कोर्स क्या है? (B.Voc Course Details in Hindi) की जानकारी दी है। साथ ही आपको टॉप कोर्सेज और टॉप यूनिवर्सिटीस के बारे में भी बताया है। आशा करते है की यें जानकारी आपको भविष्य में सहायता करेगी।

Read More Post :

Read This PostBHM Course Details in Hindi (BHM Course) के बारे में बारे में पूरी जानकरी
Read This PostBMLT Course Details in Hindi – BMLT Course के बारे में बारे में पूरी जानकरी
Read This Postबीडीएस (BDS) क्या है? (BDS Course Details in Hindi)
Read This PostBFA Course क्या है? (BFA Course Details in Hindi)
Read This PostTTC Course Details in Hindi : यह कोर्स क्या है और इसे कैसे करें?
Read This PostBsc Agriculture Course Details in Hindi (Bsc Agriculture Course) के बारे में पूरी जानकरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top