आज के पोस्ट में 10+2 के बाद किया जाना वाला कोर्स BA कोर्स (BA Course Details in Hindi)के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे । जैसे इस कोर्स को करने में कुल कितने साल लगते है ।इस कोर्स में कौन से सब्जेक्ट होते है । इस कोर्स के बाद कौन सा कोर्स को कर सकते है ।
बहुत से युवा 10+2 करने के बाद अपने आगे की पढाई के बारे में परेशान होते है , जैसे कौन का कोर्स उनके लिए अच्छा होता है ।
आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से इस BA-COURSE के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे , साथ ही इस कोर्स को करने के लिए कुछ मशहूर कॉलेज के नाम , इस कोर्स को करने में लगने वाले फीस के बारे में भी इस पोस्ट में बतायेगे ।

BA Course Details in Hindi :
कोर्स का नाम | B.A (बी.ए) |
डिग्री | स्नातक |
फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ आर्ट्स |
कोर्स को करने में लगने वाला समय | 3 वर्ष / 4 वर्ष |
आयु | न्यूनतम 17 वर्ष |
प्रवेश | मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधारित पर |
योग्यता | 12वीं कक्षा में 40-50% |
आवश्यक विषय | कोई भी स्ट्रीम से 10+2 |
कला स्नातक पाठ्यक्रम | बीए हिंदी, बीए अंग्रेजी, बीए इतिहास, बीए अर्थशास्त्र, बीए समाजशास्त्र आदि। |
औसत फीस | INR 5,000 – 65,000 प्रति वर्ष |
BA-COURSE जो की 10+2 के बाद किया जाने वाले कोर्स है ,ये कोर्स जो की बहुत ही आसानी से किया जा सकता है । ये कोर्स जो की एक ग्रेजुएट कोर्स होता है। ये कोर्स 10 +2 के बाद किया जाता है ।
ये कोर्स जो की कुल 3 साल का होता है । कही कही ये कोर्स 4 साल का होने लगा है ,4 साल के कोर्स का मतलब कुल 8 सेमेस्टर होते है। इस कोर्स करने के बाद स्टूडेंट ग्रेजुएट हो जाते है।
BA KA FULL FORM KYA HOTA HAI :
BA Course FULL FORM | BACHELOR of Arts |
BA का फुल फॉर्म | BACHELOR of Arts |
BA Course FULL FORM – BA का फुल फॉर्म BACHELOR of Arts होता है । यह एक 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है । यह कोर्स जो की 6 सेम्सटेर का कोर्स होता है ।
आपने किसी भी stream से 10 + 2 किया हो । आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हो। ba डिग्री कोर्स करने के लिए आज के समय में हरेक जगह कॉलेज उपलब्ध होता है ।आज के समय में GOVT- कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज दोनों उपलब्ध होता है। जिससे आप bA-COURSE को कर सकते है ।
इस कोर्स को करने के बाद आप आगे का मास्टर डिग्री की कोर्स भी कर सकते है । या आप इस कोर्स को करने के बाद या तो सरकारी जॉब की तैयारी भी कर सकते है । बहुत से प्राइवेट सेक्टर के कम्पनी में भी आप जॉब कर सकते है ।
इस कोर्स को करने के बाद graphics and printing industry, Advertising, law, public planning, journalism में भी करियर को बना सकते है । bachelor of Arts की degree जो की दुनिया में सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय degree में से भी एक माना जाता है।
BA KYA HAI :
बहुत से लोग अब ये सोच रहे होंगे की आखिर क्यों ba को choose करना चाहिए । ba कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इस कोर्स को करने के लिए class 12th मैं mathematics या science subjects से होना compulsory नहीं है।
यदि आपका 10+2 art से हो या फिर commerce से आप फिर भी ba मैं admission को ले सकते है । BA-कोर्स को विज्ञान और इंजीनियरिंग stream की तुलना में बहुत ही आसान माना जाता है।ba कोर्स से graduate होने के लिए students को विज्ञान subjects का कोई भी डर नहीं होता अगर आपने science choose नहीं किया हो तो।
रोजगार की बात करे तो किसी अन्य कोर्स की तुलना मैं ba कोर्स मैं ज्यादा रोजगार है।अगर आप ba करते है तो आपको आगे career बनाने के बहुत option मिलते है ऐसा इसलिए है क्योंकि इंजीनियरिंग और विज्ञान स्ट्रीम वाले students अपने Specific areas में ही काम करना होता है ।
Ba Course Eligibility :
BA मैं admission लेने के लिए आपके पास 10+2 का पास होना बहुत जरुरी होता है ।और आप मिनिमम मार्क्स 50% से 10+2 का पास होना भी जरुरी है।अगर आपके पास मिनिमम मार्क्स 50% है तो आप BA- कोर्स में एड्मिशन ले सकते है । बहुत से कॉलेज या उनिवेर्सिटी में इसके लिए ईन्टरेन्स एग्जाम भी होता है । बहुत से कॉलेज मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट निकलते है ।
Ba Course Preparation :
1. | परीक्षा में अच्छे Marks हासिल करने के लिए आपको समय-समय पर रिविजन करना बहुत ही जरुरी होता है । |
2. | Ba COURSE syllabus बहुत सारी writing और reading की गतिविधियों से संबंधित है। आपको अपना vocabulary में सुधार करना जरुरी होता है । |
3. | प्र्त्येक दिन syllabus के साथ update होना बहुत जरुरी होता है , इसके लिए आपको रीड और रिवीजन दोनों करना होगा । |
4. | एक समय सरणी के अनुसार आपको अपना स्टडी को करना होगा । |
Ba Course Subjects :
इस कोर्स को करने के लिए उमीदवार को अनेक विकल्प उपलब्ध होते है । वो अपने लगाव के अनुसार सब्जेक्ट्स को चुन सकते है ।
- Anthropology
- Archaeology
- Education
- Economics
- English
- French
- Geography
- German
- Hindi
- History
- Library Science
- Literature
- Mathematics
- Philosophy
- Political Science
- Public Administration
- Psychology
- Sanskrit
- Sociology
Ba Course Fees :

BA COURSE FEES- इस कोर्स की निर्भर करती है आप किस तरह के कॉलेज से इस कोर्स को करते है । किसी भी Government University की फीस Private कॉलेजेस के तुलना में कम होती है । औसतन इस कोर्स की फीस 6000-45000 तक हो सकती है ।
Ba कोर्स करने के बाद जॉब :
- BPO/KPO,
- Educational Institutes,
- Media and Journalism
- Content Writer
- Public Service
- CopyWriter
- Features Writer
- Script Writer
- Teacher
- Public Relations Executive
- Social Worker
- Customer Care Executive
- HR Execuitve
- Budget Analyst
- Economist
- Research Assistant
- Business Writer
इसके साथ ही GOVT JOB की भी तैयारी कर सकते है । राज्य और सेंट्रल दोनों सरकार समय समय पर नौकरी की विज्ञापन देते रहते है ।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA) से सम्बंधित कोर्स :
- Bachelor Of Arts In Ancient History
- Bachelor Of Arts In Fine Arts
- Bachelor Of Arts In History Hons
- Bachelor Of Arts In Political Science Hons.
- Bachelor Of Arts In History
- Bachelor Of Arts In Geography
- Bachelor Of Arts In Computer Science
- Bachelor Of Arts In Education
- Bachelor Of Arts In Sociology
- Bachelor Of Arts In English Hons.
- Bachelor Of Arts In Arabic Hons.
- Bachelor Of Arts In Economics Hons.
- Bachelor Of Arts In French Hons.
- Bachelor Of Arts In Hindi Hons.
- Bachelor Of Arts In Home Science Hons.
- Bachelor Of Arts In Philosophy Hons.
FAQ :
-
Q- बीए की डिग्री से क्या होता है?
Ans- बीए को ग्रेजुएशन यानी कि स्नातक की डिग्री होता है.
-
Q- बीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
Ans- पाठ्यक्रम में 4 मुख्य और 2 वैकल्पिक विषय होने की संभावना है।
-
Q- BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
Ans- B.A. करने के बाद आगे की पढ़ाई के बजाय गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं। तो बहुत सी सरकारी नौकरी उपलब्ध है।
-
Q- BA कितने साल की होती है 2022?
Ans- BA का फुल फॉर्म BACHELOR of Arts होता है । यह एक 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है । यह कोर्स जो की 6 सेम्सटेर का कोर्स होता है ।
-
Q- BA करने से क्या फायदा होता है?
Ans- आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तैयारी कर सकते हैं। B.A. करने के साथ ही आप ग्रेजुएट हो जाते है
-
Q- BA करने में कितना समय लगता है?
Ans- यह एक 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है । यह कोर्स जो की 6 सेम्सटेर का कोर्स होता है ।
-
Q- प्राइवेट BA की फीस कितनी है?
Ans- बीए फर्स्ट ईयर की फीस ₹10000 से लेकर ₹20000 रुपये तक होती है
Conclusion
आज के अपने इस पोस्ट में BA COURSE (BA Course Details in Hindi ) साथ ही इस कोर्स को करने में लगगने वाला समय के बारे में आपको बताया ,उम्मीद करता हु ये पोस्ट आपके जानकारी को बढ़ने में मदद करेगा ।
READ MORE ON CBH :