BBA Course Details in Hindi(BBA Course)

नमस्ते दोस्तों !! आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको BBA_कोर्स (BBA Course Details in Hindi)के बारे में बतायेगे , इस कोर्स को करने के लिए जरुरी योग्यता , फीस इस कोर्स को करने में लगने वाले समय और करियर उपयोगिता के बारे में इस पोस्ट में आपको बतायेगे ।

BBA Course Details in Hindi (BBA Course)

आज के समय में बहुत से युवा इस कोर्स को करके अपना करियर इस फील्ड की तरफ बना रहे है । इस पोस्ट में हम BBA- COUrse- से जुड़े सभी तरह की जानकरी को देंगे । क्या आप BBA- का फुल फॉर्म को जानते है , इस पोस्ट में उसकी भी जानकरी दी जाएगी , चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है BBA-Course- के बारे में ।



BBA COURSE FULL FORM

BBA Full Form Bachelor of Business Administration 
BBA Full Form In Hindiबैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन BBA COURSE का फुल फॉर्म होता है , जिसको इंग्लिश में Bachelor of Business Administration भी कहते है ।

BBA Course Details in Hindi

यह एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है , इस कोर्स में विद्यार्थी को व्यपार के बारे में समझाया या पढ़ाया जाता है । इस कोर्स में किसी व्यपार को कैसे आगे बढ़ाना है इसके बारे में पढ़ाया जाता है । इस कोर्स को करने के बाद MBA- कोर्स करते है जो इस व्यपार के क्षेत्र के कोर्स का मास्टर डिग्री होता है । यह कोर्स 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता है ।आप BBA कोर्स को रेगुलर और डिस्टेंस एजुकेशन दोनों माध्यम से कर सकते है ।

पाठ्यक्रम का नामBBA
बीबीए का पूर्ण रूपBachelor of Business Administration ( व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक )
BBA Course Duration3 साल, (6) सेमेस्टर
पात्रता मापदंड12वीं उत्तीर्ण (45-50% अंकों के साथ)
आयु सीमा17 से 24 वर्ष & General Cast Student 17 to 22 year
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा/मेरिट के आधार पर
पाठ्यक्रम का प्रकारस्नातक

BBA करने के लिए क्या योग्यता है

इस कोर्स को करने के लिए योग्यता की बात करे तो सबसे पहले 12TH पास होना जरुरी है । आपको 12TH किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से करना होता है । चलिए जानते है इस कोर्स को करने के लिए लगने वाले योग्यता के विषय में —  

112 वीं की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना जरुरी है ।
212TH आपका किसी भी स्ट्रीम से हो , आप इस कोर्स को कर सकते है ।
3उम्र आपका 17 से 25 के बीच में होना जरुरी है ।
445 से 50 % मार्क्स के साथ 12TH पास होना जरुरी है ।

इस कोर्स (BBA Course)के लिए योग्यता के बारे में आप लोग जान गए होंगे अब इस कोर्स के बारे में और भी महत्वपूर्ण बाते जानते है । जैसे इस कोर्स के सिलेबस कैसा है , जानते है अब इस कोर्स के BBA Course Syllabus— के बारे में ।

What is BBA Course Subjects (Syllabus)

Semester ISemester 2Semester 3Semester 4Semester 5Semester 6
Financial AccountingPrinciples of MarketingBanking & InsuranceManagement AccountingFinance ElectivesEntrepreneurship & Business Plan
 Information Technology ManagementEnvironmental ManagementDirect Tax & Indirect TaxCustomer Relationship ManagementFinancial Statement AnalysisFinance Electives
Quantitative MethodsCost AccountingIndian Economics in Global ScenarioFinancial ManagementAdvanced Financial ManagementMarketing Electives
MicroeconomicsEffective CommunicationsOperations ResearchBusiness LawStrategic ManagementInternational Business & EXIM
Marketing ManagementQuantitative Techniques – IIHuman Resource ManagementBusiness AnalyticsResearch MethodologyOperations & Supply Chain Management
Human Resource ManagementMacroeconomicsConsumer Behavior & Services MarketingHuman Behavior & Ethics at Workplace
Business Communication

Job And Career Option After Complete BBA Course

आप अगर इस कोर्स (BBA Course) को कर लेते है तो आपको जॉब और करियर के लिए बहुत से ऑप्शन मिल जाते है । इस पोस्ट में जानते है की इस कोर्स को करने के बाद करियर के क्या ऑप्शन बन सकते है । या किस तरह के संस्था में आप जॉब पा सकते है ।

1Marketing Organizations
2Marketing Management
3HR Management
4Export Companies
5Supply Chain Management
6Tourism Management
7Multinational Companies
8Business Consultancies

What is BBA Course Fees

इस कोर्स की फीस की बात करे तो निर्भर करता है आप किस तरह के कॉलेज में एडमिशन ले रहे है । एक औसत देखा जाये तो दिल्ली , पुणे , कोलकाता , पटना , बंगलोरे जैसे शहरों में कॉलेज की फीस 60k से लेकर 25 लाख रुपए तक है ।वही मुंबई के कुछ कॉलेज की फीस 2 लाख से लेकर 4 लाख रुपए तक है ।

Few BBA Course College Name (With Fees Details)

College NameAverage Annual Fee
DAV IndoreINR 29,000
MU MumbaiINR 50,000
LU LucknowINR 60,000
SRM KanchipuramINR 1,65,000
NU Ahmedabad INR 17,07,000
XUB BhubaneswarINR 8,58,000
IIM Rohtak INR 4,10,000
IIM IndoreINR 4,00,000

BBA Course करने के बाद कितनी सैलरी

इस कोर्स को करने के बाद सैलरी की बात करे तो आपको कम से कम 50k के आस पास का सैलरी प्र्तेक महीना मिल सकता है । सैलरी देखा जाये तो निर्भर करता है आपके काम के अनुभव के आधार पर , जिस हिसाब से आपका अनुभव बढ़ेगा ,आपका सैलरी भी बढ़ता जायेगा ।

बहुत से कॉलेज है जिनका प्लेसमेंट इससे भी अच्छा हो सकता है या कुछ लोगो को इससे कम सैलरी पर जॉब करना पद सकता है । ये निर्भर करता है आपके इंटरव्यू के समय दिए गए जबाब के ऊपर भी ।

People Also Ask

Q1- BBA करने से क्या फायदा है?

ANS – इस कोर्स को करने के बाद आपको करियर के लिए अच्छा विकल्प मिलता है , साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्र में नौकरी मिल जाता है , साथ ही ये कोर्स व्यपार से जुड़ा हुआ होता है जिससे आपको खुद इतना समझ आ जाता है की आप खुद के लिए एक अच्छा व्यपार कर सकते है ।

Q2- क्या बीबीए एक अच्छी डिग्री है?

ANS- जी हां बीबीए एक अच्छी डिग्री है क्योकि इस कोर्स को करने के बाद आपको करियर के लिए अच्छा विकल्प मिलता है , साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्र में नौकरी मिल जाता है , साथ ही ये कोर्स व्यपार से जुड़ा हुआ होता है जिससे आपको खुद इतना समझ आ जाता है की आप खुद के लिए एक अच्छा व्यपार कर सकते है ।

Q3- बीबीए करने में कितना खर्च आता है?

ANS- इस कोर्स को करने में औसत खर्चा 50K से लेकर 6 लाख सालाना हो सकता है । इस कोर्स की फीस की बात करे तो निर्भर करता है आप किस तरह के कॉलेज में एडमिशन ले रहे है ।


निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको BBA Course (BBA Course Details in Hindi) के बारे में बताया ,इस कोर्स को करने की योग्यता ,कोर्स कितने साल का होता है। इस कोर्स से जुड़े सभी जनकरी मैंने इस पोस्ट में दिया ,आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इस तरह के पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे —


READ MORE COURSE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top