BCA Course Details in Hindi (BCA COURSE)

नमस्ते दोस्तों !!! आज के अपने पोस्ट में एक और ग्रेजुएशन कोर्स BCA-COURSE (BCA Course Details in Hindi) बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे । जैसे की इस कोर्स को करने के लिए योग्यता और फीस ,आप इस BCA- कोर्स कब कर सकते , इस कोर्स को करने की अवधि कितनी होती , इस कोर्स के करने के बाद करियर कैसे बनाये । BCA COURSE करने में कितनी फीस लगती है । ये सभी जानकारी इस पोस्ट से आपको मिलेगी । BCA  कोर्स कैसे करे , BCA  कोर्स कहा से करे ।

BCA Course Details in Hindi (BCA COURSE)

Bca Course Full Form Hindi

1BCA FULL FORM BACHELOR OF COMPUTER APPLICATIONS
2Bca Full form in hindi कंप्यूटर अनुप्रोग के स्नातक
bca full form in hindi & bca ka full form

BCA KA FULL FORM IN HINDI – BCA  का फुल फॉर्म BACHELOR OF COMPUTER APPLICATIONS होता है । अगर इसके हिंदी मीनिंग की बात करे तो कंप्यूटर अनुप्रोग के स्नातक होता है । यह कोर्स स्नातक लेवल का होता है जिसे 10+2 के बाद किया जाता है ।



BCA COURSE DETAILS IN HINDI

ParticularsBCA Course Details
CourseBCA
BCA Full FormBachelor of Computer Application
BCA Course Duration3 Years
BCA Eligibility10+2 with a minimum of 50% from a recognized board
BCA Entrance ExamsIPU CET, KITEE CET, JNUEE, SET, CUET
BCA Course FeesRs 90,000-1,50,000
two women holding pen
Photo by Tirachard Kumtanom on Pexels.com

यह कोर्स (Bca kitne saal ka hota hai)स्नातक लेवल का होता है जिसे 10+2 के बाद किया जाता है। इस कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते है । यह कोर्स जो की कंप्यूटर से जुड़ा हुआ होता है ।

इस कोर्स में DCA से अधिक मात्रा में कंप्यूटर के विषय में जानकरी दिया जाता है । BCA कोर्स उनके के लिए बहुत अच्छा होता है जिनको IT- SECTOR, में अपना करियर बनाना होता है। BCA Course में आने वाले विषयो में डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, और जावा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।

Career Scope About BCA Course

1जैसा की सबको मालूम है आज के समय कंप्यूटर मानव के जीवन में क्या महत्व रखता है।अगर देखा जाये तो शायद ही कोई फील्ड होगी जिसमे कंप्यूटर के इस्तेमाल नहीं होता है।
2कंप्यूटर के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इस फील्ड में जॉब और करियर बनाने का सुनहरा मौका उन लोगो के लिए होता है जो अपना करियर IT-SECTOR में बनाना चाहते है।
3BCA Course के माध्यम से कंप्यूटर इंजीनियर या सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर या प्रोग्रामिंग और वेब डिज़ाइनर के क्षेत्र में आकर्षक कैरियर बनाने का बेहतरीन मौका रहता है।
4आज के समय में BCA- कोर्स करने के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी जॉब पाने की उम्मीद रहती है।ऐसे कम्पनी में कार्य करने का मौका मिलता है जो की मल्टीनेशनल होते है।जैसे की Oracle, IBM, इंफोसिस, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल, डेल और भी बहुत सी MNC- कम्पनी है ।
5अगर आपने इस कोर्स को थोड़ा सा भी अच्छे जानकारी के साथ पूरा किया होगा तो आप जॉब के लिए परेशान नहीं होंगे । IT-SECTOR में जॉब की कोई कमी नहीं है । इस लिए इस कोर्स को ध्यान पूर्वक करना चाहिए ।
6इस फील्ड की सबसे खास बात ये है की इस फील्ड में कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल होता है ।आज के समय में कंप्यूटर का जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता है।
7इसके साथ ही आप गवर्नमेंट सेक्टर में जिनमे इंडियन आर्मी, पुलिस, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग सेक्टर, रेलवे, एसएससी,एजुकेशन सेक्टर आदि में भी समय –समय पर आईटी एक्सपर्ट की वेकैंसी निकलती रहती हैं। जिनको भी आप अप्लाई कर सकते है।

BCA Eligibility Criteria in Hindi

1BCA-COURSE,के लिए आप PCM- सब्जेक्ट से 10+2 कम से कम 50% अंको के साथ पास होना जरुरी होता है ।
2लेकिन कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी है जिनमे BCA Course के लिए आवश्यक योग्यता में किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं का पास होना जरुरी होता है ।
3सरकरीं कॉलेज / GOVT-COLLEGE, में एडमिशन एंट्रेंस /ENTRANCE एग्जाम पास करने पर ही मिलता है। पर कुछ गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन 10+2 में प्राप्त अंको के आधार पर भी मिल जाता है।
4प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाता है। जिसके लिए कोई ENTRANCE एग्जाम पास करने की जरूरत नहीं होता है ।

BCA Syllabus : 1st Year

Semester ISemester 2
Fundamentals of IT & ComputersOperating Systems and Fundamentals
Digital ElectronicsAdvanced Mathematics
Basic MathematicsOrganisational Behaviour
C Language LabAdvanced C Programming Lab
English CommunicationC Language Advanced Concepts

BCA Syllabus : 2nd Year

Semester 3Semester 4
Database Management SystemsWeb Designing
Web-Based ApplicationsData Structures
Open Source TechnologyObject-Oriented Programming
DBMS and Web Technology LabIntroduction to Linux
Software EngineeringElective

BCA Syllabus : 3rd Year

Semester 5Semester 6
Software Engineering – IIArtificial Intelligence
Advanced Java and Python LabInformation Security
Java ProgrammingProject/Dissertation
Python LanguageApplication Development
eCommerce and MarketingElective
Elective—–

BCA Fee Structure

BCA कोर्स की फीस हर संस्थान / कॉलेज की अलग-अलग होती है। इस कोर्स की फीस जो की 30 हजार से लेकर 80 हजार तक प्रतिबर्ष हो सकती है। गवर्नमेंट कॉलेज / GOVT-COLLEGE,की फीस काफी कम होती है। अगर आप बहुत ज्यादा फीस देने में सक्षम नही होते हैं, तो आप गवर्नमेंट कॉलेज / GOVT-COLLEGE में ही BCA Course की पढ़ाई पूरी करे और अपने बेहतर भविष्य के तरफ ध्यान दे ।

Bca Fees in Government College

किसी भी गोवेर्मेंट कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज के फीस की तुलना में कम होगा , अगर आप किसी भी गोवेर्मेंट कॉलेज के फीस को जानना चाहते है तो आप कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकर देख सकते है । इस पोस्ट में हम आपको कुछ गोवेर्मेंट कॉलेज के नाम और उनके फीस के बारे में बता रहे है ।

College NameFees
Mahatma Gandhi UniversityINR 37,500
Aliah UniversityINR 39,900
Maharaja Sayajirao University of BarodaINR 54,920
St Bede CollegeINR 44,400
St Joseph’s CollegeINR 34,000
Ambedkar Institute of TechnologyINR 35,000
JC Bose University of Science and TechnologyINR 2,18,605
Lalit Narayan Mishra Institute of Economic Development and Social ChangeINR 1,60,000

BCA Job Opportunities

BCA के बाद के समय मे आपको जब नया नया जॉब लगता है उस समय आपको 12 से 15 हजार रुपये तक सैलरी मिल जाती है। लेकिन 2 साल का अनुभव होने के बाद आपकी सैलरी लगभग 50 से 60 हजार तक भी हो सकती है। लेकिन अगर आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी / MNC ,में नौकरी कर रहे हैं, तो आपकी सैलेरी लाखो रुपये तक भी हो सकती है।

किसी भी जॉब में सैलरी निर्भर करता है आपके अनुभव और काम करने की क्षमता पर , फ्रेशर के रूप सैलरी कम मिल सकता है लेकिन जैसे आप कुछ दिन काम का अनुभव पा जाते है तो आपके सैलरी बढ़ने लगती है ।

Best Bca Colleges in India

1छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
2मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई
3द आक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस, बैंगलोर
4नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुम्बई
5जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन, अहमदाबाद
6देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर
7MS यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
8माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
9इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
10लखनऊ यूनिवर्सिटी
11टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता
12गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
13अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
14रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
15DAV कॉलेज, चंडीगड़
16जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
17गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़
18गुरुकुल कांगिणी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार
19गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
20प्रेसिडेंसी कॉलेज, बैंगलोर
21बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
22जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली

ऊपर दिए गए लिस्ट के अलावा भी बहुत से कॉलेज है , आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी कॉलेज से कर सकते है ।भारत बहुत बड़ा देश है इस लिस्ट के अलावा भी बहुत से कॉलेज होंगे जो की बेस्ट होंगे , आप एडमिशन अपने जानकरी के आधार पर किसी कॉलेज में ले ।

BCA Colleges in Delhi

Vivekananda Institute Of Professional Studies
Bharati Vidyapeeth Institute Of Management And Research
IITM
Fairfield Institute Of Management And Technology
Shikshapeeth College Of Management And Technology
Chanderprabhu Jain College Of Higher Studies
R.C. Institute Of Technology
LPU
International Institute Of Management Media

ऊपर दिए गए लिस्ट के अलावा भी बहुत से कॉलेज है , आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी कॉलेज से कर सकते है ।

BCA Colleges in Kolkata

BP Poddar Institute Of Management And Technology
Eastern Institute For Integrated Learning In Management
Pailan College Of Management And Technology
JIS College Of Engineering
NIT Agarpara
IEM Kolkata
MAKAUT

ऊपर दिए गए लिस्ट के अलावा भी बहुत से कॉलेज है , आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी कॉलेज से कर सकते है ।

BCA Colleges in Pune

Symbiosis Institute of Computer And Research-SICR
Tilak Maharashtra Vidyapeeth-Pune
Bharti Vidyapeeth Deemed University, Pune 
Sri Balaji University
Abeda Inamdar Senior College, Pune
MIT College of Management, Kothrud
MIT World Peace University
Dr. P.Y. Patil Arts, Science, and Commerce, Pimri
Poona College of Arts, Science, and Commerce (PCASC)
Bharti Vidyapeeth University, Institute Management, and Entrepreneurship Development-IMED, Pune

ऊपर दिए गए लिस्ट के अलावा भी बहुत से कॉलेज है , आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी कॉलेज से कर सकते है ।

BCA Colleges in Patna

1अनुग्रह नारायण कॉलेज PATNA
2PATNA WOMEN’S COLLEGE
3PATNA COLLEGE, PATNA
4AMITY UNIVERSITY PATNA
5RAM KRISHNA DWARIKA COLLEGE – [RKD], PATNA
6LALIT NARAYAN MISHRA INSTITUTE OF ECONOMIC DEVELOPMENT AND SOCIAL CHANGE – [LNMI], PATNA

इस लिस्ट के अलावा भी बहुत से GOVT-PVT, कॉलेज, है जिनमे आप एड्मिशन आप अपने सुविधा के अनुसार ले सकते है । किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले वंहा पर टीचिंग फकलिटी, लैब प्रैक्टिकल, कैंपस प्लेसमेंट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले ।


People Also Ask :-

Q1-बीसीए के बाद जॉब के साथ MCA क्या डिस्टेंस मोड़ से कर सकते हैं?

ANS- BCA के बाद किसी कंपनी में जॉब कर रहे है, तो आपके लिए MCA डिस्टेंस मोड़ से करना ठीक होगा।

Q2- क्या BCA कोर्स करने के बाद MCA करना जरूरी है?

ANS- जरूरी नही है कि आप BCA के बाद MCA करें। आपको BCA के बाद भी आसांनी से नौकरी मिल सकती है। हाँ अगर आप अपनी एकेडमिक क्वालिफिकेशन और स्किल्स ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं, तो आपके लिए MCA करना फायदेमंद होगा।

Q3- BCA गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहिए या प्राइवेट?

ANS- अगर आप बहुत ज्यादा फीस देने में सक्षम नही होते हैं, तो आप गवर्नमेंट कॉलेज / GOVT-COLLEGE में ही BCA Course की पढ़ाई पूरी करे और अपने बेहतर भविष्य के तरफ ध्यान दे ।

Q4- बीसीए करने में कितना खर्च आता है?

Ans- BCA कोर्स की फीस हर संस्थान / कॉलेज की अलग-अलग होती है। इस कोर्स की फीस जो की 30 हजार से लेकर 80 हजार तक प्रतिबर्ष हो सकती है। गवर्नमेंट कॉलेज / GOVT-COLLEGE,की फीस काफी कम होती है।


आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में

आज के इस पोस्ट में (BCA COURSE DETAIL IN HINDI) & (BCA KYA HAI ) , के बारे में जानकारी दिया साथ ही इसके करने के बाद जॉब स्कोप के बारे में , आशा करते पोस्ट पसंद आएगा ।

आशा करते है मेरे द्वारा दिया गया जानकरी आपके लिए लाभप्रद होगा । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।

READ MORE GRADUATION COURSE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top