बीडीएस (BDS) क्या है? (BDS Course Details in Hindi)

BDS Course Details in Hindi – नमस्ते दोस्तों !! आज के समय में बहुत से विद्यार्थी का ध्यान अपने करियर और उससे जुड़े कोर्स के बारे में सोचते रहते है । यदि आप भी अपना करियर को अपने बचपन के सपने डॉक्टर बनने के रूप में देखते है तो आपको डॉक्टर बनने के बारे में कोर्स या पढाई को करना चाहिए । ऐसे में हम आपको एक ऐसा कोर्स के बारे में हम बता रहे जिसके पढाई को पूरा करने के बाद आप के डॉक्टर बन जाते है । इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप डाट के डॉक्टर बन जाते है ।

BDS Course Details in Hindi


आज के समय में लाखो छात्रों का ध्यान डॉक्टरी की पढ़ाई में आकर्षित होता है। क्योंकि डॉक्टर बनाना लगभग हर एक छात्र का बचपन का सपना होता है। ये आपने भी हर जगह अनुभव किया होगा की जब आप किसी 4th या 5th क्लास के बच्चे से पूछा जाये की वे बड़े होकर क्या बनना चाहते है तो अधिकांश बच्चों का जवाब डॉक्टर या इंजीनियर ही होता है।

आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की छोटे से बच्चों के जीवन में भी डॉक्टर्स के लिए कितना सम्मान होता है। हालांकि आज भी बहुत से लोगो को इस विषय में उचित जानकारी नहीं होती है जिस कारण से वो बड़े होकर या तो पढ़ाई छोड़ देते है या तो करियर के लिए अन्य रास्ते अपना लेते है।

आज के हमारे इस लेख को तैयार किया गया है जिसमे आपको डॉक्टरी के ही एक शाखा “दंत चिकित्सा” के बारे में बताया जायेगा। इस लेख में आप BDS Course Details in Hindi को विस्तार से जानेंगे। साथ की आप ये भी समझेंगे की BDS Course क्या होता है? BDS Course के लिए योग्यता अथवा Eligibility क्या है? BDS Course का फ्यूचर Scope क्या है? बिना समय को खराब किये हम जानते है इस कोर्स के बारे में ।

BDS Course का फुल फॉर्म

BDS COURSE FULL FORMBachelor Of Dental Surgery
BDS COURSE FULL FORM IN HINDI बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी

जैसा की आपको फुल फॉर्म से ही मालूम चल गया होगा की इस कोर्स में आपको केवल दंत चिकित्सा के बारे में ही पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में आपको दांतो के बारे अध्ययन कराया जाता है जिसमे दाँत से जुड़े रोगों के बारे में पढ़ाया जाता है साथ ही इन रोगों का उपचार कैसे किया जाता है, इनके बारे में सिखाया जाता है।

BDS Course क्या है? (BDS Course Details in Hindi)

यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जिसका Duration 4 से 5 सालो का होता है। इस समय अवधि में 4 साल आपको पढ़ता जाता है और अंतिम यानी की 5वें साल इंटर्नशिप दी जाती है।अगर मेडिकल लाईन में MBBS के बाद किसी कोर्स की बात करे तो BDS Course में सबसे ज़्यादा छात्र होते है। यानी की MBBS के बाद सबसे ज्यादा मांग इसी कोर्स के डिग्री की होती है। अबतक आप जान चुके है। आईये इस कोर्स के बारे में और विस्तार से जानते है , जैसे इस कोर्स को करने के योग्यता क्या होती है इत्यादि ।

Eligibility For BDS Course in Hindi

BDS Course को करने के लिए सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। साथ ही आपको 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे। BDS Course को करने के लिए आपको बारहवीं में न्यूनतम 55-60 प्रतिशत अंक लाने होंगे। इसके साथ ही ये भी अनिवार्य है की आपने अपनी 12वीं की पढ़ाई PCB यानी की फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (Physics, Chemistry, Biology) से होनी चाहिए।

इसके बाद जैसे ही अपनी 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते है तो आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। इस प्रवेश परीक्षा का नाम नीट (NEET) है। जैसे ही आप नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे आपको BDS Course के लिए कॉलेज मिल जायेंगे। ध्यान रहे आपको नीट के एग्जाम में अच्छा स्कोर यानी की अंक प्राप्त करना होगा तभी आपको इस कोर्स के लिए भारत के top कॉलेज प्राप्त होंगे।और सबसे अंतिम योग्यता होती है आपकी आयु सीमा। तो आपको बता दे की BDS कोर्स के लिए आपकी आयु सीमा न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए।

अधिकतम आयु सीमा अभी निर्धारित नहीं की गयी है यानी की अगर आप 17 वर्ष के ऊपर किसी भी आयु सीमा के अंतर्गत आते है तो आप BDS Course कर सकते है।

Top Colleges For BDS Course

इस कोर्स को करने के लिए आपको नीट के एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने होने जिससे की आपको भारत के अच्छे अच्छे कॉलेज मिले और आपकी पढ़ाई अच्छी से हो सके। अतः आपको निचे भारत के top कॉलेजो के नाम दिए है, ये colleges BDS Course के लिए अच्छे है –

1ESIEC Dental College, Indraprasth University Delhi
2Sikandrabad Government Dental College, Sikandrabad
3R. Ahmed Dental College, Kolkata
4D.A.V. Dental College, Solan
5Ahmedabad Government Dental College, Ahmedabad

इस पोस्ट में दिए गए कोर्स के अलावा भी भारत में बहुत से अच्छे कॉलेज है । ये डाटा सिर्फ कुछ उदाहरण देने के लिए है न की किसी कॉलेज की रेटिंग बताने के लिए है । अब हम जानते है की BDS कोर्स का करियर scope क्या है? यानी की इस कोर्स को करने के बाद आपकी नौकरी किस किस क्षेत्र में लगेगी।

BDS Course का करियर Scope क्या है?

BDS Course को करने के बाद आपकी नौकरी विभिन्न क्षेत्रो में लगा सकती है, इन सारे विभागों का नाम निचे दिया गया है –

1डेंटल असिस्टेंट (Dental Assistant)
2डेंटल सर्जन (Dental Surgeon)
3ओरल पैथोलॉजिस्ट (Oral Pathologist)
4प्रोफेसर (Proffers)
5प्राइवेट प्रैक्टिसनर्स (Private Practiceners)
6मेडिकल रेपरसेंटिव (Medical Representative /MR)
7पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट (Public Health Specialist)
8डेंटल हीगेनिस्ट
9कंसलटेंट (Consultant)

BDS Course के लिए फीस कितनी लगती है?

अब इस कोर्स के विषय में सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये आता है की इस कोर्स को करने के लिए टोटल कितना फीस लगता है। इस कोर्स का फीस तय नहीं होता है। ये इस बात पर निर्भर करता है किस तरह के कॉलेज से आप BDS कोर्स करना चाहते है। लेकिन फिर भी हम आपको एक अनुमानित फीस बता सकते है।तो इस कोर्स को करने के लिए आपको न्यूनतम 2.5 लाख और अधिकतम 10 लाख रूपये तक लग सकते है।

Q1- बीडीएस कोर्स की फीस कितनी होती है?

ANS- इस कोर्स का फीस तय नहीं होता है। ये इस बात पर निर्भर करता है किस तरह के कॉलेज से आप BDS कोर्स करना चाहते है। लेकिन फिर भी हम आपको एक अनुमानित फीस बता सकते है। सरकारी डेंटल कालेज में बीडीएस की फीस 1 लाख 7 हजार है। इसमें तीन साल क्रमश : 26,250 जबकि चौथे वर्ष 28,350 है। जबकि प्राइवेट डेंटल कॉलेज में सरकारी कोटे में बीडीएस पहले वर्ष 1 लाख 65 हजार, दूसरे साल 1 लाख 81 हजार, तीसरे साल दो लाख जबकि चौथे साल 2 लाख 19 हजार है।

Q2- भारत में बीडीएस डॉक्टर की सैलरी कितनी है?

ANS- बीडीएस डॉक्टर का वेतन ₹ 3.5 लाख के औसत वार्षिक वेतन के बीच है

Q3 -BDS कितने साल का होता है?

ANS-  बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स करने के लिए 4-5 साल लगते हैं इसी के अदंर इंटर्नशिप प्रोग्राम भी होता है

निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल में आपको BDS Course Details in Hindi और BDS कोर्स क्या है? BDS कोर्स के लिए योग्यता क्या है? इन सारे सवालों का जवाब दिया गया है। इस लेख में आपको सारी जानकारिया उपयुक्त श्रोत से दी गयी है जो समय समय में परिवर्तित हो सकते है। अतः आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन आवश्य की पढ़ लेना चाहिए।
उम्मीद है आपको BDS Course Details in Hindi के बारे में जानकारी मिल गयी होंगी ऐसी ही और जानकारिया हमारे इस वेबसाइट में दी जाती। अतः ऐसी ही जानकरीयों के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top