BFA Course क्या है? (BFA Course Details in Hindi)

BFA Course Details in Hindi :- नमस्ते दोस्तों !! आज के समय में बहुत से लोग का रूचि कला के क्षेत्र में है । आज कल लोग इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर लोग अपने कला को दिखाते है । बहुत से लोग अपनी कला को बढ़ाने लिए कोर्स करते है । बहुत से लोग आज के समय में कला के क्षेत्र में रूचि रखते है । क्या आप भी कला के क्षेत्र में रूचि रखते है ? इस सवाल का जबाब अगर हाँ! है तो आज हम आपकों इसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक कोर्स (BFA Course Details in Hindi) को करना चाहिए ।

BFA Course Details in Hindi

जैसा हम सभी समझते है की इस पूरी धरती कला से ही निर्मित होती है । आज के समय में कला का क्षेत्र अपने तरफ बहुत सारे लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है। जैसा हम सभी जानते है की आजकल हर एक क्षेत्र में Compition बहुत बढ़ गया है ऐसे में में बहुत से लोग अपनी सही जानकरी नहीं होने के कारण कला के क्षेत्र में अच्छे किसी कोर्स को नहीं कर पाते ।

इसीलिए आज हम अपने इस ब्लॉग पोस्ट से आपको कला के ही बहुत उपयोगी और चर्चित क्षेत्र BFA Course Details in Hindi के बारे में बताने जा रहे है तो आपको उचित और पूरी जानकारी मिले इसके लिए आगे पोस्ट जरूर पढ़े :-

BFA Course क्या है? (What is BFA Course in Hindi)

यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है। ये उन स्टूडेंट/व्यक्तिओं के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है जिन्हे कलाकारी आती है। सिर्फ कलाकारी ही नहीं अगर आपकी रूचि Dancing, Singing, या Grafic Design इत्यादि विषयों में है तो भी आप अपना फ्यूचर BFA Course में बना सकते है।

BFA course में कला विषय से संबधित एक महत्वपूर्ण भाग Performing आर्ट्स सिखाया जाता है। इसमें अनेक सारे चरण आते हैं, जो अलग-अलग फील्ड में ले जाते हैं। जैसे – एक्टिंग , सिंगिंग , डांसिंग, आदि कला विषयों से संबंधित पढ़ाया जाता है।

महत्वपूर्ण बात ये होता है की BFA course में Theory को कम पढ़ाया जाता है या ऐसा कहे की theory की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। इसके जगह पर ये देखा जाता है की स्टूडेंट्स में कितनी क्रिएटिविटी है साथ ही अगर आप किसी खास क्षेत्र जैसे की डान्स या एक्टिंग में जाना चाहते है तो इसपर आपके अंदर के हुनर को परखा जाता है।

इस कोर्स में आपका क्रिएटिव होना लाभदायक हो सकता है। क्योकि अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है तो आपको इस क्षेत्र में किसी भी काम को रूचि के साथ करेंगे। ऐसे में आपका मन भी लगा रहेगा और आपका मनचाहा काम भी आपको मिलेगा।

तो अबतक के इस लेख में आप BFA Course Details in Hindi के बारे में जान चुके है। लेकिन अब भी कुछ प्रश्न बाकी है जैसे की BFA Course के लिए योग्यता क्या है? इस क्षेत्र में future स्कोप क्या है? इत्यादि। आईये in सवालों के उत्तर भी जानते है।

BFA COURSE FULL FORM IN HINDI

BFA COURSE FULL FORMBachelors in Fine Arts

BFA Course का फुल फॉर्म – “Bachelors in fine arts’ होता है ।

BFA Course के लिए योग्यता क्या है? (Eligibility for BFA Course in Hindi)

BFA Course के बारे में जानने के बाद अब ये जानते है की इस कोर्स को करने के लिए योग्यता क्या है? तो सामान्य भाषा में बोले तो इस क्षेत्र में जाने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं करना होगा। आवश्यक बात ये है की इस कोर्स को करने के लिए आपने किसी भी विषय से 12वीं किया हो तो आप Eligible हो जायेंगे।

मतलब अगर आपने अपनी 12वीं की शिक्षा Science स्ट्रीम, कॉमर्स स्ट्रीम या आर्ट्स स्ट्रीम से किया हो ये मायने नहीं रखता है, बस आपका 12वीं पास होना महत्वपूर्ण होता है।

BFA Course में एडमिशन लेने की प्रक्रिया :-

तो अब हम आपको ये बताएँगे की आप कैसे BFA Course में एडमिशन ले सकते है। BFA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए दो प्रोसेस अपनाये जाते है पहला होता है –

12वीं की मार्क्सजी हाँ! अगर आपने 12वीं में 60-70 प्रतिशत स्कोर किया होगा तो आप BFA कोर्स के लिए डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है आपको और कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। और दूसरा प्रोसेस है…
Entrees Exam अगर आपकी 12वीं की मार्क्स कम है तो आप 12वीं करने के बाद BFA कोर्स के लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते है। लेकिन इसके लिए आपको इस एंट्रेंस एग्जाम की अच्छे से तैयारी करनी पड़ेगी। एंट्रेंस एग्जाम में एक एडवांटेज ये है की इसमें आपके एंट्रेंन्स एग्जाम में लाये गए अंको के सहारे आपको भारत के अच्छे-अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है।

BFA कोर्स का Duration कितना होता है?

जैसे की आपको ऊपर बताया गया है की BFA कोर्स एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है इसीलिए आपको इस कोर्स को करने के लिए 3  से 4 साल का वक्त लगा सकता है। 3 से 4 साल इसीलिए बोला गया है क्योकि भारत के विभिन्न कॉलेजो में इसका duration अलग अलग होता है। इसीलिए किसी कॉलेज में इसका समय 3 साल होता है तो किसी में 4 साल।

BFA Course के  बाद करियर Scope :-

BFA Course Details in Hindi जानने के बाद अब हम आपको इस कोर्स को करने के बाद इसमें करियर स्कोप कौन कौन से ये बताते है। तो अगर आप इस कोर्स को सफलता पूर्वक कर लेते है तो आप निचे दिए गए क्षेत्रो में अपना करियर बना सकते है :-

1Art Teacher
2Art Conversator
3Cartoonist
4Graphic designer
5Art Director
6Script writer
7Singer
8Animator
9Painter
10Multimedia Master
11Actor 

BFA Course करने के बाद आपको ऊपर लिखित क्षेत्रो में अपना करियर बना सकते है।

BFA Course के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

जैसा की ऊपर आपको बताया गया था की इस कोर्स को करने के लिए आप एंट्रेंस एग्जाम भी दे सकते है ताकि आपका एडमिशन भारत के अच्छे कॉलेजो में हो सके। आप निचे लिस्ट में BFA Course के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेजो को देख सकते है –

1NIMS University
2Patna University
3Punjab University
4Amity University
5Lucknow University
6Atal Bihari Vajpayee Hindi University
7Lovely professional University
8Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth
9Chandigarh University
10Dr. Babasaheb Ambedkar Marathwada University
11Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University

इस लिस्ट के अलावा भी भारत में बहुत से अच्छे कॉलेज है । आप किसी भी कॉलेज में अड्मिशन ले सकते है ।

Frequently Ask Questions (FAQS)

Q1- BFA Course Full Form?

ANS – Bachelor In Fine Arts (बैचलर इन फाइन आर्ट्स)

Q2 – BFA के लिए कितना समय लगता है?

ANS- BFA कोर्स को करने के लिए न्यूनतम 3 साल और अधिकतम 4 साल का समय लगता है।

Q3- BFA Course से क्या बन सकते है?

ANS- BFA कोर्स को पूरा करने के बाद आप Singer, Dancer, Actor, Grafic Designer, Creative Writer, इत्यादि बन सकते है।

Q4- BFA कोर्स करने के लिए कितना फीस लगता है?

ANS- इस कोर्स को करने के लिए आपको न्यूनतम 10,000 (दस हज़ार) और अधिकतम 20,0000 (दो लाख) *अनुमानित रूपये लगते है।

Q5 – BFA Course के लिए योग्यता क्या है?

ANS- इस कोर्स को करने के लिए आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना होता है। इसके बाद आप इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है?

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हम आपको BFA Course Details in Hindi- के बारे में बताया , इस पोस्ट में मैंने उसके लिए योग्यता , कॉलेज , और फीस के साथ ही कोर्स को करने में लगने वाला समय के बारे में भी बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगा । इस तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए जुड़े हमसे —-

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!!!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top