BHM Course Details in Hindi (BHM Course) के बारे में बारे में पूरी जानकरी

BHM Course Details in Hindi:- नमस्ते दोस्तों कैसे हो आप सभी ? आज के इस पोस्ट में हम आपको (BHM Course Details In Hindi) के बारे में बतायेगे इस पोस्ट में हम फीस, सैलरी, योग्यता, बेस्ट कॉलेज की जानकारी देंगे । बहुत बार आपने भी अपने दोस्तों से सुना होगा या बहुत बार अपने साथियो से ही होटल मैनेजमेंट कोर्स के बारे में सुना होगा। या फिर ऐसा भी हो सकता है की आप खुद ही होटल मैनेजमेंट कोर्स में पढ़ाई करना चाहते है और इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते होंगे। इसी आर्टिकल में आपको होटल मैनेजमेंट (BHM Course Details in Hindi )कोर्स के विषय में जानकारी दी जायगी।

दरसल आज कल स्टार्टअप की संख्या बढ़ रही है आजकल के लोग नौकरी से ज्यादा बिजनेस पसंद करने लगे है इसीलिए भारत में बहुत सारे बड़े बड़े कम्पनिया स्टार्ट हो रही है। इसी के साथ ही जॉब्स की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में होटल को भी एक अच्छे बिजनेस के रूप में देखा जाता है इसीलिए होटल्स में भी जॉब के अवसर बढ़ रहे है और होटल मैनेजमेंट कोर्स होटल में ही जॉब से सम्बंधित कोर्स है।

Read This PostBMLT Course Details in Hindi – BMLT Course के बारे में बारे में पूरी जानकरी
Read This Postबीडीएस (BDS) क्या है? (BDS Course Details in Hindi)
Read This PostBFA Course क्या है? (BFA Course Details in Hindi)
Read This PostB Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai (B Pharma Course)
Read This PostBNYS Course Details in Hindi (BNYS Course)
Read This PostBPT Course Details in Hindi (BPT Course)
Read This PostBsc Agriculture Course Details in Hindi (Bsc Agriculture Course) के बारे में बारे में पूरी जानकरी

इसीलिए अगर आप होटल मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते है साथ इसके विषय में निम्न सवालों :- (BHM Course क्या है?), BHM Course करने के लिए योग्यता और Top BHM Colleges in India का जवाब चाहते है तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहिये यहाँ आपको सारे सवालों के जावाब दिए जायेंगे –

BHM Course Details in Hindi (BHM Course)
BHM Course Details in Hindi (BHM Course)

BHM Course Details in Hindi- BHM Course क्या है?

BHM का पूरा नामहोटल प्रबंधन में स्नातक
BHM Course Duration3 Year
BHM पात्रताकक्षा 12वीं 50% – 60% अंकों के साथ
BHM प्रवेशमेरिट और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से
BHM Course FeesINR 1,00,000 to INR 10,00,000
BHM प्रवेश परीक्षा AIHMCT WAT , UPSEE , GNIHM JET
BHM स्कोपकिसी होटल में जॉब , सोशल मीडिया पर ब्लॉगर या यूट्यूबर , इंटरनैशनल ऑर्गेनाइजेशन जॉइन 
BHM नौकरियांकिसी होटल में जॉब , सोशल मीडिया पर ब्लॉगर या यूट्यूबर , इंटरनैशनल ऑर्गेनाइजेशन जॉइन  आदि।

चलिए जानते है BHM Course kya hai? :- BHM Course होटल मैनेजमेंट से सम्बंधित कोर्स है और ये एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसकी समय अवधि 3 साल की होती है। किसी किसी कॉलेज में इस कोर्स की समय अवधि 4 साल की भी होती है। BHM Course का फुल फॉर्म “Bachelor in Hotel Management” (बैचलर इन होटल मैनेजमेंट) होता है। हिंदी में BHM Course का फुल फॉर्म होटल प्रबंधन में स्नातक होता है।

BHM Course Full Form :

BHM FULL FORM IN ENGLISHBachelor in Hotel Management
BHM Full Form in Hindi होटल प्रबंधन में स्नातक
adult blur books close up
Photo by Pixabay on Pexels.com

Eligibility For BHM Course in Hindi- BHM के लिए योग्यता

BHM Course क्या है? इस बात से परिचित होने के बाद अब हम अपने दूसरे महत्वपूर्ण सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे की BHM Course के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए –

BHM के लिए हर एक विद्यार्थी के पास निम्नलिखित प्रकार की शैक्षणिक योग्यताये होनी चाहिए :

1.सर्वप्रथम किसी भी छात्र अथवा छात्रा को मान्यता प्राप्त बोर्ड (State Board या Central Board) से 12th पास आउट करना होगा।
2.इसके बाद छात्र या छात्रा को बारहवी में न्यूनतम 45 से 55 प्रतिशत नम्बर यानि की मार्क्स लाने होंगे।
3.अगर Subject के अनुसार योग्यता को देखा जाये तो इसमें कोई रोक टोक नहीं है। मतलब की किसी भी विषय से उत्तीर्ण छात्र BHM Course को करने के लिए योग्य होते है। लेकिन कुछ विशेष कॉलेजों में BHM Course के लिए इंग्लिश subject अनिवार्य होता है।

आयु योग्यता :-

सबसे अंतिम योग्यता यानि की आयु सीमा में छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। विशेष कॉलेजों में अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष भी होती है। वहीं सारे कॉलेजों में आयु सीमा पर केटेगरी (जाति) के अनुसार छूट (आरक्षण) दिया जाता है।

BHM Course के लिए अड्मिशन कैसे ले?

BHM Course में अड्मिशन 3 प्रकार से लिया जाता है। यानी की छात्र 3 तरह से BHM Course के लिए अपना नामांकन करवा सकते है, आईये उन तीनो तरीको को समझते है –

1.• 12th Marks :- सबसे पहला तरीका आपके 12th में लाये नंबर के आधार पर होता है। अगर आपने 12th में अच्छे मार्क्स लाये है तो आपको BHM Course के लिए कॉलेजों में सीधे अड्मिशन मिल जायेगा।
2.• Lateral Entry :- लैटरल एंट्री का अर्थ होता है की अगर आपने पहले से ही होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स किया हुआ है तो आपको BHM Course में सीधे 2nd ईयर में अड्मिशन मिल जायेगा। इस प्रकार लैटरल एंट्री लेने वाले छात्रों को BHM Course के लिए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई नहीं करनी होती है।
3.• Entrance Exam :- BHM Course में नामांकन लेने का तीसरा तरीका प्रवेश परीक्षा देकर नामांकन लेना है। इस तरीके में आपको BHM Course के लिए आयोजित विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते है और उन पासिंग मार्क्स और रैंक के अनुसार आपको भारत के टॉप BHM कॉलेजों में अड्मिशन मिलता है।

BHM Course के लिए एंट्रेंस एग्जाम –

हमने आपको ऊपर बताया हुआ है की BHM Course में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी अड्मिशन लिया जा सकता है। अब आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा की ये कौन कौन से एंट्रेंस एक्साम्स है जिन्हे पास करके BHM Course के लिए अड्मिशन मिलता है? आईये जानते है –

1.• UPSEE
2.• GNIHM JET
3.• NCHMCT JEE
4.• AIMA UGAT
5.• AIHMCT WAT

 ऊपर लिखें गए एंट्रेंस एग्जाम को अगर आप अच्छे रैंक से पास कर जाते है तो आपको आसानी से BHM Course में अड्मिशन मिल जायेगा। इसके अलावा भी अन्य एंट्रेंस एक्साम्स होते है जिन्हे विभिन्न कलेजो द्वारा आयोजित किया है उन्हें पास करके भी आप BHM Course के लिए अड्मिशन ले सकते है।

BHM Course Subjects :

1st Semester2nd Semester
एकोमोडेशन फाउंडेशन-iएकोमोडेशन फाउंडेशन-ii
फ़ूड एंड बेवरेज सर्विस-iफ़ूड एंड बेवरेज सर्विस-ii
फ्रंट ऑफिस फाउंडेशन-iफ्रंट ऑफिस फाउंडेशन-ii
फ़ूड प्रोडक्शन फाउंडेशन-iफ़ूड प्रोडक्शन फाउंडेशन-ii
3rd Semester4th Semester
फ़ूड एंड बेवरेज सर्विस ऑपरेशन
इंडस्ट्रियल एक्सपोज़रहॉस्पिटैलिटी स्किल्स
इंडियन कुकिंग इंट्रोडक्शन
एकोमोडेशन और फ्रंट ऑफिस
5Th Semester6th Semester
फॉरेन लैंग्वेजहॉस्पिटैलिटी मार्केटिंग
हॉस्पिटैलिटी नियमह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
इंडस्ट्रियल एक्सपोज़रइवेंट मैनेजमेंट
Foreign Cuisines (Chinese & Italian)कंप्यूटर एप्लीकेशन फ़ॉर हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट
लांड्री मैनेजमेंटRegional Cuisines

Top Colleges in India For BHM Course :

यहाँ हमने आपके के भारत के टॉप कॉलेजों की लिस्ट तैयार की हुई है जिनमे दाखिला लेकर आप BHM Course कर सकते है –

1Christ University, Karnataka
2AIMS Institutes, Bangalore
3Jamia Millia Islamia University, New Delhi
4BNG Hotel Management, Kolkata
5Heritage Institute Of Hotel And Tourism, Agra
6Oriental School Of Hotel Management Lakkidi, Kerala
7Amity University, Noida
8UEI Global Rohini, New Delhi
9Army Institute Of Hotel Management & Catering Technology, Bangalore
10Welcomgroup Graduate School Of Hotel Administration, Manipal

भारत बहुत बड़ा देश है , इस लिए मेरे इस लिस्ट के अलावा भी बहुत से कॉलेज है , जो की बहुत अच्छे है , और बहुत फेमस है । इस टेबल में साझा किया हुआ डाटा किसी कॉलेज के रेटिंग अनुसार नहीं है । आप अड्मिशन लेने से पहले खुद विचार और पूरी जानकरी को इकट्ठा कर ही कही अड्मिशन ले ।

BHM Course Fees :

अब सबसे मुख्य सवालों में से एक सवाल आता है की BHM Course करने के लिए फीस कितनी लगती है? चलिए बताते है – वैसे तो फीस का अनुमान लगाना मुश्किल होता है क्योकि फीस कॉलेजों के ऊपर निर्भर करता है। कॉलेज कितनी सुविधाएं देता है इस आधार पर कॉलेजों के फीस होते है।

फिर भी अगर अनुमान लगाया जाये तो भारत में BHM Course के लिए न्यूनतम 1 लाख रूपये से लेकर 10 लाख तक का फीस लग सकता है BHM Course में। ये फीस सरकारी संस्थाओ में कम होती है वहीं निजी संस्थाओ में सरकारी के मुकाबले ज्यादा होती है।

BHM करने के बाद करियर ऑप्शन्स :-

BHM Course को अगर आप कम्पलीट कर लेते है तो आपको ये जा लेना उचित होगा होगा की BHM Course करने के बाद कौन कौन से करियर ऑप्शन होते है? – तो BHM Course करने के बाद आपके पास निम्न करियर ऑप्शन होते है :-

1प्रबंधक(Manager)
2विपणन और बिक्री अधिकारी(Marketing & Sales Executives)
3विपणन प्रबंधक(Marketing Manager)
4क्षेत्र पर्यवेक्षक(Field Supervisor)
5केबिन क्रू और होस्टेस और होस्ट(Cabin Crew & Hostess & Host)
6बिक्री प्रतिनिधि(Sales Representative)
7संकाय(Faculty)
8अध्यापक(Teacher)
9कैटरिंग सुपरवाइजर और असिस्टेंट(Catering Supervisors & Assistants)
10खानपान अधिकारी(Catering Officers)

BHM Course करने के बाद सैलरी :-

करियर में बात अगर पैसे की हो तो इसे जाने बगैर इस क्षेत्र की जानकारी अधूरी रह जाती है। वैसे तो BHM Course करने के बाद आपको जॉब किस अधिकारी के रूप में लगी इस आधार ओर सैलरी मिलता है। अगर अनुमानित सैलरी की बात की जाये तो BHM Course करने के बाद सैलरी 30 हजार से लेकर 45 हजार तक हो सकती है। इसी के साथ सैलरी उस होटल पर भी निर्भर करता है की होटल 3 स्टार है या फिर 5 स्टार है।


People Also Ask About BHM COURSE

Q- क्या मैं 12th के बाद bhm कर सकता हूं

ANS- सबसे पहला तरीका आपके 12th में लाये नंबर के आधार पर होता है। अगर आपने 12th में अच्छे मार्क्स लाये है तो आपको BHM Course के लिए कॉलेजों में सीधे अड्मिशन मिल जायेगा।

Q- होटल मैनेजमेंट के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

ANS- बीएचएम (bachelors in Hotel Management)
बीएचएमसीटी (bachelors in Hotel Management and catering technology)
बीएससी इन हास्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन
बीए इन होटल मैनेजमेंट
बीबीए इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल एंड टूरिज्म

Q- होटल मैनेजमेंट की सैलरी कितनी होती है?

ANS- वैसे तो BHM Course करने के बाद आपको जॉब किस अधिकारी के रूप में लगी इस आधार ओर सैलरी मिलता है। अगर अनुमानित सैलरी की बात की जाये तो BHM Course करने के बाद सैलरी 30 हजार से लेकर 45 हजार तक हो सकती है।


Conclusion :-

होटल मैनेजमेंट फ्यूचर की दृष्टि से देखा जाये तो एक अच्छा और प्रोफेशनल कोर्स है इसके साथ ही अगर छात्र BHM Course कम्पलीट करने के बाद और आगे मास्टर डिग्री के लिए पढ़ाई करना चाहते है तो ये भी कर सकते है।

BHM Course (BHM COURSE DETAILS IN HINDI )करने के बाद करियर ऑप्शन भी काफी ज्यादा है इस प्रकार अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो इस कोर्स में कोई दिक्कत नहीं है आप इसे असानी से कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top