नमस्ते दोस्तों आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको BMLT Course details in Hindi- के बारे में बारे में पूरी जानकरी देंगे , इस पोस्ट में हम BMLT Course – का फुल फॉर्म और इस कोर्स को करने के लिए योग्यता और कितने साल का कोर्स है , इसके साथ ही हम कोर्स को कितने फीस में कर सकते है के बारे में बतायेगे ।

इस पोस्ट में हम BMLT कोर्स को करने के बाद करियर के बारे में बात करेंगे । चलिए अपने इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है इस कोर्स के बारे में ।
BMLT Course Kya Hai
सबसे पहले आप सभी को इस कोर्स के बारे में जानना चाहिए , ये कोर्स किस चीज़ के लिए होता है । आपको बता दू यह कोर्स एक लैब टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कोर्स होता है । इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Lab Technician ke रूप में जॉब कर सकते है । आज के समय काफी युवा का झुकाव इस कोर्स पर है ।
BMLT FULL FORM IN HINDI
BMLT FULL FORM | बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी |
BMLT FULL FORM IN HINDI | बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी |
इस कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी होता है । यह कोर्स लैब टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कोर्स है ।
BMLT Course Details in Hindi
यह कोर्स लैब टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कोर्स है । इस कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी होता है । यदि आप भी अपना करियर लैब टेक्नोलॉजी में बनाना चाहते है तो आपको ये कोर्स को करना चाहिए । इस कोर्स को करने के बाद आप लैब में असिस्टेंट के रूप में जॉब कर सकते है । यह एक अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है जो कि 4 साल मैं पूरा किया जाता है ।
BMLT Course Eligibility
सबसे पहले आपको 12TH को पास करना जरुरी है । इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ मे 12th उत्तीर्ण होना जरुरी है । तब आप इस कोर्स के अड्मिशन के लिए योग्य है ।
BMLT Course : Admission
आप इस कोर्स में एडमिशन दो तरह से ले सकते है । आप किसी भी कॉलेज में डायरेक्ट बिना किसी पेपर दिए अड्मिशन ले सकते है या फिर आप एंट्रेंस एग्जाम को पास कर अपने आस पास के बेहतरीन कॉलेज में अड्मिशन ले सकते है । डायरेक्ट अड्मिशन लेने पर आपको कॉलेज के बारे में खुद से अच्छे से पता करना होता है । किसी भी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन आपके पिछले एग्जाम (12th) में आए हुए परसेंटेज से आधार पर ही मेरिट लिस्ट में नाम आता है ।
BMLT Course Entrance Exam
आजकल बहुत सारे गवर्नमेंट कॉलेज में इस कोर्स को पढ़ाया जाता है , उन सभी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है जिनमें से कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम की पूरी एक सूची हम आपको अपने पोस्ट में नीचे दे रहे हैं ।
1 | BCECE Paramedical |
2 | JIPMER paramedical |
3 | AIIMS Paramedical |
4 | PGIMER paramedical |
5 | KEAM Entrance Exam |
6 | AP EAMCET Entrance Exam |
7 | JNUEE & Many More …. |
BMLT Course Fees
इस कोर्स की फीस इस बात पर निभर करता आप किस तरह के कॉलेज से कोर्स करते है । उदाहरण अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपको फीस अधिक देने होंगे । यदि आप किसी गोवेर्मेंट कॉलेज से करते है तो फीस कम देना होगा ।
Career Scope kya hai
यह कोर्स मेडिकल के क्षेत्र का एक शानदार कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए कैरियर की अपार संभावना है , क्योंकि आज के समय में बड़े-बड़े हॉस्पिटल , जब भी किसी मरीज को देखते हैं तू कुछ ना कुछ लैब का टेस्ट जरूर लिखते हैं , उन सभी दोस्तों को करने के लिए किसी ने किसी लैब की जरूरत होती है जब लैब की जरूरत है तो लैब ऑपरेट करने के लिए लैब असिस्टेंट की भी जरूरत होती है इसलिए यह कोर्स करके आपको अपने कैरियर के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है यह आपके कैरियर के लिए बहुत ही शानदार कोर्स है ।
आप इस कोर्स को करके किसी भी हॉस्पिटल में या किसी भी नृसिंग होम, ट्रामा सेंटर्स, पैथोलॉजी लैब में लैब टेक्नीशियन, पैथोलॉजी टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट के तौर पर जॉब पा सकते हैं। एक टेबल के माध्यम से हम एक लिस्ट साझा कर रहे है । इस कोर्स को करने के बाद इस तरह के पोस्ट पर कार्य करने का मौका मिलता है ।
1 | मेडिकल लैब टेक्नीशियन |
2 | लैब सुपरवाइजर |
3 | लैब इंचार्ज |
4 | लैब कंसल्टेंट |
5 | लैब इंफॉर्मेशन सिस्टम एनालिस्ट |
6 | QC मैनेजर |
7 | मेडिकल टेक्नॉल्जिस्ट |
8 | लैब असिस्टेंट |
9 | पैथोलॉजी असिस्टेंट |
10 | कोर्डिनेटर |
11 | हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेशन |
12 | पैथोलॉजी असिस्टेंट |
13 | लैब टेक्नॉल्जिस्ट |
इस कोर्स को करने के बाद जॉब किन जगह पर कर सकते उसके बारे में अब जानते है ।
1 | गवर्नमेंट हॉस्पिटल |
2 | क्लीनिक्स |
3 | मिल्ट्री |
4 | फार्म कंपनी |
5 | प्राइवेट हॉस्पिटल |
6 | ब्लड डोनर सेंटर्स |
7 | मेडिकल कॉलेज |
8 | हेल्थकेयर सेंटर्स |
9 | पैथोलॉजी |
After BMLT Course Salary Per Month
इस कोर्स को करने के बाद अगर सैलरी की बात करे तो वो भी निर्भर करता है आप किस जगह जॉब करते है । यदि आप गोवेर्मेंट जॉब करते है तो सैलरी अधिक रहेगा ठीक उसी तरह जब आप किसी बड़े हॉस्पिटल या लैब में जॉब करते है तो सैलरी अधिक मिलेगा लेकिन औसत सैलरी की बात करे तो 15 से 20 हजार तक आराम से आप सैलरी पा सकते है ।
निष्कर्ष
आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको BMLT Course Details in Hindi- सभी तरह के जानकारी को दिया , जैसे इस कोर्स को करने में लगने वाला समय , इस कोर्स के बाद जॉब , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा । इस तरह के करियर से जुड़े पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे । पोस्ट को शेयर जरूर करे ।
Read More