नमस्ते दोस्तों आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको BNYS कोर्स (BNYS Course Details in Hindi) के बारे में बातएंगे , आज के समय में लाखो युवा अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाहते है । जिसके लिए वो अलग अलग कोर्स भी करते है । यह कोर्स भी मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक कोर्स है । इस पोस्ट में हम इस कोर्स (BNYS कोर्स ) से जुड़े सभी तरह के महत्वपूर्ण बातो को बतायेगे ।

इस पोस्ट में दिए गए सभी जानकारी आप सभी के लिए बहुत उपयोगी होगा , इस पोस्ट में मैंने (BNYS Course) से जुड़े सभी बात को एक क्रम से साझा किया । इस पोस्ट को पढ़ कर आप इस बात को समझ सकते की ये कोर्स आपको करना चाहिए या नहीं , इस कोर्स को करके आपके करियर के लिए कितना उपयोगी साबित होगा आप इस बात का निर्णय ले सकते है । चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है इस कोर्स से जुड़े सभी बातो को ।
BNYS COURSE FULL FORM IN HINDI
BNYS COURSE FULL FORM IN HINDI | नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज की स्नातक |
BNYS COURSE FULL FORM | Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences |
इस कोर्स का फुल फॉर्म Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences– होता है जिसको हिंदी में नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज की स्नातक कहते है । यह कोर्स ४.5 साल का कोर्स होता है इस कोर्स में 5महीना इंटरशिप के लिए दिया जाता है । इस कोर्स में नेचुरोपैथी और योगा के सहयता से कैसे किसी भी रोग को ठीक किया जाता है , इस कोर्स में ये पढ़ाया जाता है ।
- BMLT Course Details in Hindi – BMLT Course के बारे में बारे में पूरी जानकरी
- बीडीएस (BDS) क्या है? (BDS Course Details in Hindi)
- BFA Course क्या है? (BFA Course Details in Hindi)
- B Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai (B Pharma Course)
- BPT Course Details in Hindi (BPT Course)
BNYS Course Details in Hindi
इस कोर्स का शार्ट नाम (BNYS) है यह एक बैचलर ऑफ़ नैचरोपैथी एंड योगिक साइंस कोर्स है । यह 4.5 साल का कोर्स है । यह कोर्स जो की प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ उपचार की आधुनिक पद्धति के अध्यन्न होता है । चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर को बनाने के बारे में सोचने वाले विद्यार्थी इस कोर्स में रूचि लेते है । इस कोर्स में प्राकृतिक चिकित्सा और योग के क्षेत्र में अच्छे से पूरा शिक्षा को प्रदान करने के लिए प्रैक्टिकल सेशन भी शामिल होता हैं।
BNYS Course के लिए योग्यता
इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को 12th में PCM/PCB के साथ पास किया जाना जरुरी है । इस कोर्स को करने के लिए 12th में 50% मार्क्स की जरूरत होती है । लेकिन बहुत से कॉलेज में कम मार्क्स से भी पास स्टूडेंट को एडमिशन मिल जाता है । लेकिन बहुत से कॉलेज को नीट स्कोर की भी जरूरत होता है इस कोर्स में एडमिशन के लिए , विद्यार्थी को जिव विज्ञानं में अच्छा स्कोर लाना जरुरी होता है । बहुत से कॉलेज या विश्वविद्यालय NEET और MCAT के स्कोर के आधार पर एडमिशन देते है ।
BNYS Kitne Saal Ka Hota Hai
BNYS Course 4 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है । इस कोर्स को कुल 8 सेमेस्टर्स में विभाजित किया जाता है । एक सेमेस्टर्स में 6 महीना होता है । इस कोर्स को पूरा करने के कुल 4 साल लगते है । इस कोर्स को 12वीं कक्षा को पास किये विद्यार्थी अड्मिशन ले सकते है और लगतार 4 साल की पढ़ाई को पूरा करने के बाद आपको5 महीना का इंटरशिप भी करना होता है । इसके बाद आपको BNYS-Course की डिग्री मिल जाती है ।इस कोर्स को करने में रूचि रखने वाले विद्यार्थी BNYS Course को किसी भी सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से अड्मिशन लेकर इस कोर्स को पूरा कर सकते है ।
BNYS Course में विशेषज्ञता
जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेते है तो आप अपने विशेषज्ञता के आधार पर अपनी पढाई को आगे बढ़ा सकते है या करियर पर ध्यान दे सकते है । इस पोस्ट में हम आपको कुछ इस कोर्स की विशेषज्ञता को एक टेबल के माध्यम से साझा कर रहे है ।
1 | नेचुरल चाइल्ड बर्थ |
2 | होमियोपैथेटिक मेडिसिन |
3 | न्यूट्रीशन थैरेपी |
4 | एक्यूपंक्चर |
5 | हर्बल/बोटेनिकल मेडिसिन |
नेचुरल चाइल्ड बर्थ | इस विशेषज्ञता में बच्चे के जन्म से संबंधित पोषण, माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य की निगरानी करना सीखा जा सकता है। |
होम्योपैथिक मेडिसिन | इस विशेषज्ञता में होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के बारे में बताया जाता है । |
न्यूट्रीशन थैरेपी | इस विशेषज्ञता में आहार, पोषण और स्वास्थ्य परिणामों के बीच संबंधों के बारे में बताया जाता है । |
एक्यूपंक्चर | इस विशेषज्ञता में अनेक रोग का उपचार धातु की सुई के माध्यम से करना सिखाया जाता है । |
हर्बल/बोटेनिकल मेडिसिन | इस विशेषज्ञता में औषधीय पौधों से अनेक रोग का इलाज करना बताया जाता है । |
BNYS विषय और सिलेबस
S.no | Subject By Year 1st |
---|---|
1 | ह्यूमन एनाटॉमी |
2 | फिलोसॉफी ऑफ नेचुरल क्योर |
3 | बायोकेमिस्ट्री |
4 | प्रिंसिपल ऑफ योगा |
5 | ह्यूमन फिजियोलॉजी |
6 | हॉस्पिटल मैनेजमेंट |
7 | फोरेंसिक मेडिसिन |
S.no | Subject By Year 2nd |
---|---|
1 | बेसिक फार्माकोलॉजी |
2 | माइक्रोबायोलॉजी |
3 | कलर एंड मैग्नेटो थैरेपी – I |
4 | पैथोलॉजी |
5 | कलर एंड मैग्नेटो थैरेपी- II |
6 | कम्युनिटी मेडिसिन |
7 | टॉक्सिकोलॉजी |
S.no | Subject By Year 3rd |
---|---|
1 | मैनिपुलेटिव थैरेपी |
2 | नेचुरोपैथिक एंड मॉडर्न डायग्नोसिस |
3 | न्यूट्रीशन एंड हर्बोलॉजी |
4 | साइकोलॉजी एंड बेसिक साइकेट्री |
5 | रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड रीसेंट एडवांसेज |
6 | एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, रिफ्लेक्सोलॉजी और प्रानिक |
7 | योगा एंड फिजिकल कल्चर |
S.no | Subject By Year 4th |
---|---|
1 | क्लिनिकल नेचुरोपैथी |
2 | योग थैरेपी |
3 | फास्टिंग एंड डाइट थैरेपी |
4 | फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन |
5 | हाइड्रोथेरेपी एंड मड थैरेपी |
6 | इमरजेंसी मेडिसिन, माइनर सर्जरी एंड फर्स्ट एड |
7 | ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी |
BNYS Course के बाद करियर विकल्प
जानते है इस कोर्स को करने के बाद करियर के विकल्प के बारे में , इस कोर्स को करने के बाद आप अपना करियर को बना सकते है या आप आगे की पढाई कर सकते है । करियर के कुछ विकल्प के बारे में नीचे एक टेबल के माध्यम से जानकरी को साझा किया गया है ।
1 | पोषण और आहार विशेषज्ञ |
2 | पैरा-क्लिनिकल एक्सपर्ट |
3 | योगा ट्रेनर |
4 | आयुर्वेद सलाहकार |
5 | आयुष प्रैक्टिशनर |
6 | आयुष प्रोफेसर |
7 | रिसर्चर |
इस कोर्स को करने के बाद आगे की पढाई के बारे में
1 | Post Graduate Diploma in Yoga Therapy |
2 | MBA in Healthcare Management |
3 | M.D. in Naturopathy Medicine |
4 | MBA in Hospital Management |
5 | MD in Yoga and Rehabilitation |
BNYS के बाद सैलरी
इस कोर्स को करने के बाद सालाना 6 लाख रुपए तक का नौकरी (bnys course salary) कर सकते है । बहुत से लोग तो अपना खुद के योग सेंटर खोल कर पैसे को कमा रहे है । अगर औसत देखा जाये तो इस कोर्स को करके 3 लाख से अधिक कमाया जा सकता है ।
भारत में BNYS Course के लिए टॉप कॉलेज
चलिए जानते है इस कोर्स को करने के लिए अपने देश के कुछ फेमस कॉलेज के बारे में । इसके साथ ही इस कोर्स को करने में लगने वाले फीस (bnys course fees) के बारे में भी जनते है ।
कॉलेज– Name | फीस (INR में) |
---|---|
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS, दिल्ली | Approx. 30,000 |
एडीएन मेडिकल कॉलेज और पैरामेडिकल साइंसेज, नागपुर | Approx. 30,000 |
डॉ. NTR हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय, विजयवाड़ा | Approx. 70,000 |
SDM कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज, कर्नाटक | Approx. 20,000 |
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज | Approx. 20,000 |
इस लिस्ट के अलावा भी भारत में बहुत से अच्छे कॉलेज है , आप उनमे भी एडमिशन ले सकते है ।
People Also Ask
Q1- क्या BNYS डॉक्टर एलोपैथी का अभ्यास कर सकते हैं?
Ans- जी नहीं ऐसा नहीं कर सकते है , हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला भी दिया है , आप ऐसा नहीं कर सकते है ।
Q2- BNYS Course kya hai?
ANS – इस कोर्स का शार्ट नाम (BNYS) है यह एक बैचलर ऑफ़ नैचरोपैथी एंड योगिक साइंस कोर्स है । यह 4.5 साल का कोर्स है । यह कोर्स जो की प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ उपचार की आधुनिक पद्धति के अध्यन्न होता है । चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर को बनाने के बारे में सोचने वाले विद्यार्थी इस कोर्स में रूचि लेते है ।
Q3 – क्या BNYS एक अच्छा कोर्स है?
ANS- जी हां , ये कोर्स भारत के लखप्रिय कोर्स में से एक है । इस कोर्स को करने के बाद सारी के लिए अच्छा विकल्प है ।
इस पोस्ट में मैंने आपको BNYS Course(BNYS Course Details in Hindi) के बारे में आपको जानकारी दिया , इस पोस्ट में मैंने आपको इस कोर्स को करने के लिए योग्यता तथा इस कौसे को करने में लगने वाले फीस के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा । इस तरह के पोस्ट के लिए जुड़े हमसे । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!
READ MORE