Bsc Agriculture Course Details in Hindi (Bsc Agriculture Course) के बारे में पूरी जानकरी

Bsc Agriculture Course Details in Hindi :- हमारे देश की एक बहुत ही प्रचलित नारा है – जय जवान! जय किसान! और यें नारा अन्नदाता किसान एवं जीवन दाता जवान यानी की सैनिको को समर्थित है। इस प्रकार यदि आप किसी भी तरह से इन दोनों क्षेत्र में से किसी एक में भी अपना योगदान दे दे  तो आपका योगदान एक उन्नत देश बनाने में महत्वपूर्ण माना जायेगा।

हमने यहाँ इन दो महत्वपूर्ण कामो का जिक्र इसीलिए किया क्योंकि आज का हमारा यें लेख इन्ही दो कार्यों में से एक के बारे में है। आज के इस जानकारी भरे पोस्ट में हम आपको कृषि क्षेत्र के एक बहुत ही अच्छे कोर्स की जानकारी देंगे। इस पोस्ट में हम विस्तार से Bsc Agriculture कोर्स ( Bsc Agriculture Course Details in Hindi) के बारे में जानेंगे। पुरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़िए।

Bsc Agriculture Course Details in Hindi
Bsc Agriculture Course Details in Hindi

Bsc Agriculture क्या है? : (Bsc Agriculture Course Details in Hindi)

कोर्सBachelor of Science (BSc) Agriculture
अवधि3 वर्ष
योग्यतासाइंस स्ट्रीम में 10+2 (PCB
विषयपादप आनुवंशिकी, कृषि मौसम विज्ञान, खाद्य प्रौद्योगिकी, बागवानी, कृषि विज्ञान, पशुपालन
लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाएं-ICAR AIEEA
-MP PAT
-AP EAMCET
-PAU CET

जैसा की नाम से ही स्पष्ट हो रहा है की इस कोर्स के अंतर्गत कृषि कार्यों में विज्ञान की सहयता ली जाती है। कृषि कार्यों को उन्नत बनाने एवं नई नई उचाईयो तक ले जाने में इस कोर्स को करने वाले छात्रों का बहुत बड़ा योगदान होता है।

Bsc Agriculture Full Form :

Bsc agriculture का फुल फॉर्म बैचलर इन एग्रीकल्चर साइंस( Bachelor in Agriculture Science) होता है, हिंदी में इसे कृषि क्षेत्र में स्नातक कहा जाता है।

Bsc agriculture full formBachelor in Agriculture Science
Bsc agriculture full form in hindiबैचलर इन एग्रीकल्चर साइंस

Bsc Agriculture Course Duration :

Bsc Agriculture एक UG कोर्स होता है मतलब की यें एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है। जिसकी अवधि 4 साल की होती है।

Bsc Agriculture कोर्स के लिए पात्रता : (Bsc agriculture Eligibility)

इस कोर्स के बारे में जानकारी लेने के बाद अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा की आखिर इस कोर्स को करने के लिए एक छात्र की योग्यता क्या है? चलिए आपके इस सवाल का जवाब भी दे देते है – यहाँ हम तीन विषयों के बारे में चर्चा करेंगे –

1. शैक्षणिक योग्यता –

सबसे पहले Bsc Agriculture करने के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानते है। इसके लिए आपके पास निम्न प्रकार की योग्यता (eligibility for bsc agriculture) होनी चाहिए –

1.देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड जिसमें राज्य स्तरीय बोर्ड एवं केंद्रीय बोर्ड शामिल है, उनसे 12th पास आउट होना चाहिए।
2.बारहवीं (12th) में मेन सब्जेक्ट PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री,बायोलॉजी) या PCMB (Physics Chemistry Biology, Maths) अथवा इन सब के साथ एग्रीकल्चर विषय होना चाहिए। ध्यान रहे यहाँ तीन सब्जेक्ट ग्रुप बताया गया, अगर आप इन तीनो में से किसी एक भी सब्जेक्ट ग्रुप से बिलोंग करते है तो आप Bsc Agriculture कोर्स करने के लिए योग्य है।
3.12th में मिनिमम मार्क्स 45-55% होना चाहिए। (इस आधार पर आप एंट्रेंस एग्जाम या डायरेक्ट अड्मिशन ले सकते है।)

2. आयु योग्यता (Age Eligibility) –

इस कोर्स को करने के लिए मैक्सिमम आयु की अबतक कोई लिमिट सेट नहीं है लेकिन इसके लिए मिनिमम आयु सीमा 17वर्ष है। यदि आपकी उम्र 17 वर्ष या इससे अधिक है तो आप Bsc Agriculture कोर्स करने के लिए योग्य है।

3.* विषय में रुचि :-

इस योग्यता को आप वैकल्पिक रख सकते है जिसमें आपको एग्रीकल्चर एयर उससे सम्बंधित विषयों पर रूचि होना चाहिए। क्योकि अगर आपकी रूचि इन क्षेत्रों में होगी तो आप इस कोर्स से अंधरूनी प्रकार से जुड़ सकते है।

Bsc Agriculture Course के लिए अड्मिशन कैसे ले? : Bsc agriculture Admission

ऊपर दिए गए एलिजिबलिटी क्राइटेरिया को अगर आप पास कर लेते है तो आप इस कोर्स में अध्ययन कर सकते है। लेकिन अगला सवाल आता है की आखिर कैसे आप Bsc Agriculture Course के लिए अड्मिशन ले सकते है? आईये जानते है –

इस कोर्स में आप दो प्रकार से कॉलेज में दाखिला ले सकते है पहला है डायरेक्ट अड्मिशन और दूसरा है प्रवेश परीक्षा। चलिए इन दोनों को विस्तार से जाने –

1. Direct Admission :-

डायरेक्ट दाखिला लेने का सीधा सम्बन्ध आपके 12th के मार्क्स से होता है। यदि आपके 12th के मार्क्स बहुत अच्छे है तो आप बहुत सारे कॉलेज में इस कोर्स के लिए डायरेक्ट अड्मिशन करा सकते है।

Note :- यदि आप डायरेक्ट अड्मिशन करा रहे है तो आपके अड्मिशन के चान्सेस प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा है। क्योकि सारी गवर्नमेंट कॉलेज डायरेक्ट अड्मिशन नहीं देती है।

2. प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) :-

राज्य स्तर एवं केंद्रीय स्तर पर बहुत सारी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिसमें भाग लेकर आप भारत के टॉप यूनिवर्सिटीस में अड्मिशन ले सकते है। इन एंट्रेंस एग्जाम को यदि आप अच्छे मार्क्स के साथ पास कर लेते है तो आपको निश्चित तौर पर गवर्नमेंट कॉलेज मिल जायेगा। जिसमें फीस कम होता है एवं सुविधाएं ज्यादा होती है।

प्रेवश परीक्षाओं की सूची (Bsc Agriculture Entrees Exam list)

चलिए आपको Bsc agriculture करने के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम के लिस्ट देते है जिन्हे क्लियर करके आप देश के टॉप गवर्नमेंट कॉलेज में इस कोर्स को कर सकते है –

BSc Agriculture Entrance Exam List 2023

CUET – UG

Rajasthan JET

TS EAMCET Agriculture

MP PAT

AP EAMCET

BCECE Agriculture

UPCATET

PAU CET

GBPUAT

AP AGRICET (for Diploma Passouts)

TS AGRICET (for Diploma Passouts)

CG PAT

MHT CET (PCB)

KCET (Agriculture)

Jharkhand BSc Agriculture Entrance Exam

Few Example of Top Colleges for Bsc Agriculture Course :

सभी चाहते है की वे भारत के टॉप लेवल यूनिवर्सिटीस में पढ़े और इसके लिए विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एक्साम्स भी देते है। तो चलिए आपको भी उन टॉप यूनिवर्सिटीस / कॉलेज से रूबरू कराते है जिनके लिए इतना कॉम्पीटिशन होता है –

Top 10 Government Colleges List :-

1. Indian Agricultural Research Institute (IARI), New Delhi

2. Punjab Agricultural University (PAU), Ludhiana, PB

3. University of Agricultural Sciences (UAS), Bengaluru

4. GB Pant University of Agriculture and Technology(GBPUA&T), Pantnagar

5. Orissa University of Agriculture and Technology (OUA&T), Bhubaneswar

6. Sam Higginbottom Institute of Agriculture, Technology and Sciences (SHIATS), Allahabad

7  Tamil Nadu Agricultural University (TNAU), Coimbatore

8. Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University (CCSHAU), Hisar, Haryana

9. Dr. Rajendra Prasad Central Agriculture University (RAU), Pusa

10. Chandra Shekhar Azad University of Agriculture and Technology (CSAUA&T), Kanpur

Top 8 Private College List :-

1  Bhai Gurdas Group of Institutions – Sangrur

2.  Quantum University – Roorkee

3. Vivekananda Global University – Jaipur

4. Dr. KN Modi University – Jaipur

5. CT University Ludhiana

6. The Neotia University-Kolkata

7. Baddi University – Solan

8. Sage University – Indore

photo of woman reading book
Photo by Luriko Yamaguchi on Pexels.com

Bsc Agriculture Subjects :

इस कोर्स में पढ़ने वाले सब्जेक्ट के बारे में अब जानते है जो की नीचे की तरफ एक टेबल के माध्यम से साझा किया गया है ।

1stYearSubjects
भारतीय ग्रामीण समाजशास्त्र और संविधानसंयंत्र जैव रसायनखेत प्रबंधन
कृषि वित्त और सहयोगकंप्यूटर एप्लीकेशन का परिचयअंग्रेजी में संचार और समझ कौशल
कृषि व्यवसाय प्रबंधन की मूल बातेंकृषि अर्थशास्त्र के सिद्धांतशैक्षणिक मनोविज्ञान
कृषि मार्केटिंगउत्पादन अर्थशास्त्र————
2ndYearSubjects
मृदा इंजीनियरिंगजल इंजीनियरिंगफसल कीट और प्रबंधन और मशीनरी
कृषि शक्तिकीट विज्ञान की आर्थिक पृष्ठभूमिकृषि में ऊर्जा स्रोतों का अनुप्रयोग
कीट विज्ञान के सिद्धांतकृषि-प्रसंस्करण और खेती की संरचनाएंरेशम उत्पादन का परिचय
3rd YearSubjects
कृषि विस्तार के आयामविस्तार के तरीके
कृषि प्रौद्योगिकियां – उनकी कार्यप्रणाली और प्रबंधनसंचार कौशल
उद्यमिता विकास——-
माइक्रोबायोलॉजी का परिचयमृदा सूक्ष्म जीव विज्ञान
———-कृषि सूक्ष्म जीव विज्ञान के पहलू
4thYearSubjects+
सांख्यिकी के सिद्धांतसांख्यिकी के मूल सिद्धांतकृषि में सांख्यिकी का महत्व
कृषि विज्ञान का परिचयकृषि विज्ञान के सिद्धांतकृषि मौसम विज्ञान
खरपतवार प्रबंधनकृषि अनुसंधान में प्रायोगिक तकनीकस्थायी कृषि जैविक खेती
कृषि प्रणाली और सिंचाई जल प्रबंधनफसल उत्पाद जल विभाजन प्रबंधनवर्षा आधारित कृषि

Bsc Agriculture Course Fees :

इस पोस्ट के सबसे महत्वपूर्ण क्वेश्चन में से एक है की इस कोर्स को करने में कितना खर्च आएगा यानि की कोर्स फीस क्या है? आईये बताते है। वैसे तो फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है की उनका फीस स्ट्रक्चर क्या है लेकिन हम एक एवरेज लेकर चले तो इस कोर्स को करने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज की फीस 15 हजारा रूपये से लेकर 40 हजार रूपये प्रतिवर्ष होती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज की बात की जाये तो वहाँ upto 1 लाख सालाना फीस लग सकती है।

Bsc एग्रीकल्चर करने के बाद करियर ऑप्शन और सैलरी :-

इस कोर्स का योगदान आने वाले समय में बहुत ज्यादा होगा। इसीलिए इसे लोगो को अलग अलग श्रेणी में जॉब लगती है। आईये इन्ही में से कुछ करियर ऑप्शन्स एवं सैलरी के बारे में जानते –

Career Options Average Salary
Agriculture OfficerINR 9.60 LPA
Agriculture Development OfficerINR 4.80 LPA
Agriculture AnalystINR 4.20 LPA
Assistant Plantation ManagerINR 5.25 LPA
Agricultural Research ScientistINR 6 LPA
Agriculture TechnicianINR 3.5 LPA
Seed TechnologistINR 3 LPA
Plant BreederINR 7.76 LPA
Animal BreederINR 5 LPA
Agricultural EngineerINR 4.9 LPA
SericulturistINR 2.9 LPA
Food Safety OfficerINR 4.2 LPA
Food TechnologistINR 4.1 LPA
Food CriticINR 6 LPA
ICAR ScientistINR 7 LPA
Marketing ExecutiveINR 3.5 LPA
Research AssistantINR 3 LPA

FAQ :

Q- What is b.sc agriculture fees ?

Ans – फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है की उनका फीस स्ट्रक्चर क्या है लेकिन हम एक एवरेज लेकर चले तो इस कोर्स को करने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज की फीस 15 हजारा रूपये से लेकर 40 हजार रूपये प्रतिवर्ष होती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज की बात की जाये तो वहाँ upto 1 लाख सालाना फीस लग सकती है।

Q- What is b.sc agriculture eligibility ?

Ans- बारहवीं (12th) में मेन सब्जेक्ट PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री,बायोलॉजी) या PCMB (Physics Chemistry Biology, Maths) अथवा इन सब के साथ एग्रीकल्चर विषय होना चाहिए। ध्यान रहे यहाँ तीन सब्जेक्ट ग्रुप बताया गया, अगर आप इन तीनो में से किसी एक भी सब्जेक्ट ग्रुप से बिलोंग करते है तो आप Bsc Agriculture कोर्स करने के लिए योग्य है।

12th में मिनिमम मार्क्स 45-55% होना चाहिए। (इस आधार पर आप एंट्रेंस एग्जाम या डायरेक्ट अड्मिशन ले सकते है।)

निष्कर्ष :-

भविष्य को मद्दे नजर रखते हुए यें कोर्स आपके लिए सबसे अच्छे कोर्सेस में से एक हो सकता है। हमने इस लेख में आपको सम्पूर्ण रूप से Bsc Agriculture क्या है? (Bsc Agriculture Course Details in Hindi) के बारे में बता दिया है। आशा करते है की आपको पुरी जानकारी मिली होंगी। ऐसी ही और जानकारी भरे पोस्ट के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।

Read More Post :

Read This PostBHM Course Details in Hindi (BHM Course) के बारे में बारे में पूरी जानकरी
Read This PostBMLT Course Details in Hindi – BMLT Course के बारे में बारे में पूरी जानकरी
Read This Postबीडीएस (BDS) क्या है? (BDS Course Details in Hindi)
Read This PostBFA Course क्या है? (BFA Course Details in Hindi)
Read This PostBtech Agriculture Course Details in Hindi (B.tech Agriculture Course) के बारे में पूरी जानकरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top