नमस्ते दोस्तों कैसे है आप सभी !!! आज के अपने इस पोस्ट में मई आप सभी को BSC_Course(bsc course details in hindi) के बारे में बतायेगे , आज के समय में आपका कोई दोस्त या खुद आप BSC- कोर्स से अपना ग्रेजुएशन को पूरा करके अपना करियर को बनाना चाहते होंगे ।

इस पोस्ट में हम आपको इस कोर्स (बीएससी कोर्स )से जुड़े सभी तरह के जानकरी को देंगे ,जैसे इस कोर्स को करने में लगने वाला समय ,इस कोर्स को करने में लगने वाला फीस ,इस कोर्स को करने के लिए आपकी योग्यता ,ये सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में जरूर मिल जाएगी ।
आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है जिससे की आप इस पोस्ट में साझा किये गए जानकरी को पा सके । चलिए इस पोस्ट को शुरू करते है और जानते है इस कोर्स के बारे में । का पूरा नाम
BSC Course Details in Hindi (BSC COURSE)
बीएससी का पूरा नाम | बैचलर ऑफ साइंस |
बीएससी पाठ्यक्रम | बीएससी फिजिक्स, बीएससी नर्सिंग, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी भूगोल, बीएससी आईटी, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी फॉरेंसिक साइंस आदि। |
बीएससी अवधि | 3 Year |
बीएससी पात्रता | साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं 50% – 60% अंकों के साथ |
बीएससी प्रवेश | मेरिट और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से |
बीएससी फीस(Bsc course fees) | INR 20,000 – INR 2,00,000 |
बीएससी प्रवेश परीक्षा | CUET, BHU UET, NPAT |
बीएससी स्कोप | एमएससी या विशेषज्ञता विशिष्ट नौकरियां |
बीएससी नौकरियां | वैज्ञानिक, अनुसंधान सहयोगी, प्रोफेसर, लैब केमिस्ट, सांख्यिकीविद् आदि। |
यह एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है । इस कोर्स को करने की अवधि 3 साल की होती है । इस कोर्स को करने के बाद आगे की पढाई या नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है । इस कोर्स में विद्यार्थी की रूचि के अनुरूप विज्ञानं के अनेक विषय को दिया जाता है । आप चाहे तो अपने पसंद के विषय से ग्रेजुएशन कर सकते है ।
- BMLT Course Details in Hindi – BMLT Course के बारे में बारे में पूरी जानकरी
- बीडीएस (BDS) क्या है? (BDS Course Details in Hindi)
- BFA Course क्या है? (BFA Course Details in Hindi)
- B Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai (B Pharma Course)
- BPT Course Details in Hindi (BPT Course)
- BNYS Course Details in Hindi (BNYS Course)
Bsc Course full form in Hindi
Bsc full form | Bachelor of Science |
Bsc full form in Hindi | बैचलर आफ साइंस |
इस कोर्स(Bsc course details) का फुल फॉर्म की बात करे तो बैचलर आफ साइंस होता है । जिसका मतलब विज्ञानं सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की पढाई को करना होता है ।
Bsc Course के लिए योग्यता
इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में 50% मार्क्स के साथ पास होना जरुरी है । आप इस कोर्स को करने के लिए 12th पास होना जरुरी है ।
Bsc Course Kitne Saal Ka Hota Hai
Bsc Course 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है । इस कोर्स को कुल 6 सेमेस्टर्स में विभाजित किया जाता है । एक सेमेस्टर्स में 6 महीना होता है । इस कोर्स को पूरा करने के कुल 3 साल लगते है । इस कोर्स को 12वीं कक्षा को पास किये विद्यार्थी अड्मिशन ले सकते है।
BSC Course में विशेषज्ञता
जब आप इस कोर्स (what is bsc course) को पूरा कर लेते है तो आप अपने विशेषज्ञता के आधार पर अपनी पढाई को आगे बढ़ा सकते है या करियर पर ध्यान दे सकते है । इस पोस्ट में हम आपको कुछ इस कोर्स की विशेषज्ञता को एक टेबल के माध्यम से साझा कर रहे है ।
1 | बीएससी (Maths) |
2 | बीएससी (Chemistry) |
3 | बीएससी (Electronics) |
4 | बीएससी (Nursing) |
5 | बीएससी (IT-Technology) |
6 | बीएससी (Agriculture) |
7 | बीएससी (Fashion Designing) |
8 | बीएससी (Economics) |
9 | बीएससी (Geography) |
10 | बीएससी (Zoology) |
11 | बीएससी (Botany) |
12 | बीएससी (Biochemistry) |
13 | बीएससी (Microbiology) |
14 | बीएससी (Computer Science) |
15 | बीएससी (Biotechnology) |
16 | BSC (Physics) |
अब इस पोस्ट में हम जानते है ऊपर बताये गए कुछ कोर्स के बारे में —-
बीएससी (Maths)
यह कोर्स 3 साल का होता है । इस कोर्स में आपको मैथमैटिक के बारे में पढ़ाया जाता है ।
कोर्स | BSc Maths |
फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ़ साइंस इन Maths |
अवधि | 3 साल |
कोर्स स्तर | अंडरग्रेजुएट |
योग्यता | PCM/PCB के साथ 10+2 |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट/ प्रवेश परीक्षा द्वारा आधारित |
बीएससी (Chemistry)
यह कोर्स 3 साल का होता है । इस कोर्स में आपको Chemistry के बारे में पढ़ाया जाता है ।
कोर्स | BSc Chemistry |
फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ़ साइंस इन Chemistry |
अवधि | 3 साल |
कोर्स स्तर | अंडरग्रेजुएट |
योग्यता | PCM/PCB के साथ 10+2 |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट/ प्रवेश परीक्षा द्वारा आधारित |
BSC के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम
इस कोर्स में अड्मिशन लेने के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होता है जिसको पास कर आप इसमें एडमिशन ले सकते है । भारत में अनेक यूनिवर्सिटी और कॉलेज इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करते रहते है । कुछ का नाम इस पोस्ट में आपके लिए साझा कर रहे है ।
1 | BHU UET |
2 | OUAT Exam |
3 | NEST |
4 | GSAT Entrance Exam |
5 | AMU Entrance Exam |
6 | DU Entrance Test |
BSc के बाद जॉब प्रोफाइल्स
इस कोर्स को पूरा कर लेने के बाद कुछ फेमस जॉब प्रोफाइल के विषय में जानते है ।
1 | रिसर्च साइंटिस्ट |
2 | एनालिटिकल केमिस्ट |
3 | फोरेंसिक वैज्ञानिक |
4 | फोरेंसिक वैज्ञानिक |
5 | विज्ञान लेखक |
6 | साइंटिस्ट लैब-टेक्नीशियन |
7 | नर्स |
8 | क्लिनिकल साइंटिस्ट |
9 | फिजिसिस्ट |
10 | आईटी प्रोफेशनल |
11 | कृषि वैज्ञानिक |
BSc के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
कुछ फेमस यूनिवर्सिटी के बारे जनाते है इस पोस्ट में —- इस लिस्ट के अलावा भी भारत में बहुत से फेमस कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जहा से आप इस कोर्स को कर सकते है ।
1 | हिंदू कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) |
2 | पुणे यूनिवर्सिटी |
3 | लखनऊ यूनिवर्सिटी |
4 | अन्ना यूनिवर्सिटी |
5 | मुंबई यूनिवर्सिटी |
6 | मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज |
7 | श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) |
8 | गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी |
9 | बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी |
10 | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी |
People Also Ask
Q1- बीएससी के लिए क्या योग्यता है?
Ans- इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में 50% मार्क्स के साथ पास होना जरुरी है । आप इस कोर्स को करने के लिए 12th पास होना जरुरी है ।
Q2- BSc के बाद क्या करें?
ANS- आप इस कोर्स को करने के बाद आगे की पढाई के लिए एमएससी- कर सकते है। आप किसी सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन के एमएससी कर सकते है।
Q3- बीएससी करने के क्या फायदे हैं?
ANS- BSc में डिग्री करने का सबसे अधिक फायदा तो यह होता है कि इस कोर्स को कर चुके विद्यार्थी के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में रोज़गार के काफी अवसर मौजूद हैं।
Q4- बीएससी फर्स्ट ईयर की फीस कितनी है?
ANS- सरकारी कॉलेज की फीस १५००० तक सालाना हो सकती है।
Q5- बीएससी कब कर सकते हैं?
ANS- इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में 50% मार्क्स के साथ पास होना जरुरी है । आप इस कोर्स को करने के लिए 12th पास होना जरुरी है ।
Q6- बीएससी के अंतर्गत लोकप्रिय कोर्स कौन कौन से होते हैं?
ANS- बीएससी के अंतर्गत लोकप्रिय कोर्स – BSc Physics , BSc Chemistry ,BSc Biology,BSc Mathematics ,BSc IT,BSc Computer Science,BSc Botany,BSc Microbiology,BSc Biotechnology ,BSc Biochemistry……
निष्कर्ष
आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको BSC Course(BSC Course Details in Hindi) के जुड़े सभी जानकरी को साझा किया , आशा करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा , इस तरह के पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े रहिये हमसे , इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से आपका धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!
READ MORE COURSE
- BMLT Course Details in Hindi – BMLT Course के बारे में बारे में पूरी जानकरी
- बीडीएस (BDS) क्या है? (BDS Course Details in Hindi)
- BFA Course क्या है? (BFA Course Details in Hindi)
- B Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai (B Pharma Course)
- BPT Course Details in Hindi (BPT Course)
- BNYS Course Details in Hindi (BNYS Course)
- BHM Course Details in Hindi (BHM Course) के बारे में बारे में पूरी जानकरी