BSC Course Details in Hindi (BSC Course) के बारे में बारे में पूरी जानकरी

नमस्ते दोस्तों कैसे है आप सभी !!! आज के अपने इस पोस्ट में मई आप सभी को BSC_Course(bsc course details in hindi) के बारे में बतायेगे , आज के समय में आपका कोई दोस्त या खुद आप BSC- कोर्स से अपना ग्रेजुएशन को पूरा करके अपना करियर को बनाना चाहते होंगे ।

BSC Course Details in Hindi (BSC Course)

इस पोस्ट में हम आपको इस कोर्स (बीएससी कोर्स )से जुड़े सभी तरह के जानकरी को देंगे ,जैसे इस कोर्स को करने में लगने वाला समय ,इस कोर्स को करने में लगने वाला फीस ,इस कोर्स को करने के लिए आपकी योग्यता ,ये सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में जरूर मिल जाएगी ।

आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है जिससे की आप इस पोस्ट में साझा किये गए जानकरी को पा सके । चलिए इस पोस्ट को शुरू करते है और जानते है इस कोर्स के बारे में । का पूरा नाम

BSC Course Details in Hindi (BSC COURSE)

बीएससी का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस
बीएससी पाठ्यक्रमबीएससी फिजिक्स, बीएससी नर्सिंग, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी भूगोल, बीएससी आईटी, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी फॉरेंसिक साइंस आदि।
बीएससी अवधि3 Year
बीएससी पात्रतासाइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं 50% – 60% अंकों के साथ
बीएससी प्रवेशमेरिट और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से
बीएससी फीस(Bsc course fees)INR 20,000 – INR 2,00,000
बीएससी प्रवेश परीक्षाCUET, BHU UET, NPAT
बीएससी स्कोपएमएससी या विशेषज्ञता विशिष्ट नौकरियां
बीएससी नौकरियांवैज्ञानिक, अनुसंधान सहयोगी, प्रोफेसर, लैब केमिस्ट, सांख्यिकीविद् आदि।

यह एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है । इस कोर्स को करने की अवधि 3 साल की होती है । इस कोर्स को करने के बाद आगे की पढाई या नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है । इस कोर्स में विद्यार्थी की रूचि के अनुरूप विज्ञानं के अनेक विषय को दिया जाता है । आप चाहे तो अपने पसंद के विषय से ग्रेजुएशन कर सकते है ।



Bsc Course full form in Hindi

Bsc full form Bachelor of Science
Bsc full form in Hindi बैचलर आफ साइंस
Bsc course details

इस कोर्स(Bsc course details) का फुल फॉर्म की बात करे तो बैचलर आफ साइंस होता है । जिसका मतलब विज्ञानं सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की पढाई को करना होता है ।

Bsc Course के लिए योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में 50% मार्क्स के साथ पास होना जरुरी है । आप इस कोर्स को करने के लिए 12th पास होना जरुरी है ।

Bsc Course Kitne Saal Ka Hota Hai

Bsc Course 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है । इस कोर्स को कुल 6 सेमेस्टर्स में विभाजित किया जाता है । एक सेमेस्टर्स में 6 महीना होता है । इस कोर्स को पूरा करने के कुल 3 साल लगते है । इस कोर्स को 12वीं कक्षा को पास किये विद्यार्थी अड्मिशन ले सकते है।

BSC Course में विशेषज्ञता

जब आप इस कोर्स (what is bsc course) को पूरा कर लेते है तो आप अपने विशेषज्ञता के आधार पर अपनी पढाई को आगे बढ़ा सकते है या करियर पर ध्यान दे सकते है । इस पोस्ट में हम आपको कुछ इस कोर्स की विशेषज्ञता को एक टेबल के माध्यम से साझा कर रहे है ।

1बीएससी (Maths)
2बीएससी (Chemistry)
3बीएससी (Electronics)
4बीएससी (Nursing)
5बीएससी (IT-Technology)
6बीएससी (Agriculture)
7बीएससी (Fashion Designing)
8बीएससी (Economics)
9बीएससी (Geography)
10बीएससी (Zoology)
11बीएससी (Botany)
12बीएससी (Biochemistry)
13बीएससी (Microbiology)
14बीएससी (Computer Science)
15बीएससी (Biotechnology)
16BSC (Physics)

अब इस पोस्ट में हम जानते है ऊपर बताये गए कुछ कोर्स के बारे में —-

बीएससी (Maths)

यह कोर्स 3 साल का होता है । इस कोर्स में आपको मैथमैटिक के बारे में पढ़ाया जाता है ।

कोर्सBSc Maths
फुल फॉर्मबैचलर ऑफ़ साइंस इन Maths
अवधि3 साल
कोर्स स्तरअंडरग्रेजुएट
योग्यताPCM/PCB के साथ 10+2
प्रवेश प्रक्रियामेरिट/ प्रवेश परीक्षा द्वारा आधारित

बीएससी (Chemistry)

यह कोर्स 3 साल का होता है । इस कोर्स में आपको Chemistry के बारे में पढ़ाया जाता है ।

कोर्सBSc Chemistry
फुल फॉर्मबैचलर ऑफ़ साइंस इन Chemistry
अवधि3 साल
कोर्स स्तरअंडरग्रेजुएट
योग्यताPCM/PCB के साथ 10+2
प्रवेश प्रक्रियामेरिट/ प्रवेश परीक्षा द्वारा आधारित

BSC के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम

इस कोर्स में अड्मिशन लेने के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होता है जिसको पास कर आप इसमें एडमिशन ले सकते है । भारत में अनेक यूनिवर्सिटी और कॉलेज इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करते रहते है । कुछ का नाम इस पोस्ट में आपके लिए साझा कर रहे है ।

1BHU UET
2OUAT Exam
3NEST
4GSAT Entrance Exam
5AMU Entrance Exam
6DU Entrance Test

BSc के बाद जॉब प्रोफाइल्स

इस कोर्स को पूरा कर लेने के बाद कुछ फेमस जॉब प्रोफाइल के विषय में जानते है ।

1रिसर्च साइंटिस्ट
2एनालिटिकल केमिस्ट
3फोरेंसिक वैज्ञानिक
4फोरेंसिक वैज्ञानिक
5विज्ञान लेखक
6साइंटिस्ट लैब-टेक्नीशियन
7नर्स
8क्लिनिकल साइंटिस्ट
9फिजिसिस्ट
10आईटी प्रोफेशनल
11कृषि वैज्ञानिक

BSc के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

कुछ फेमस यूनिवर्सिटी के बारे जनाते है इस पोस्ट में —- इस लिस्ट के अलावा भी भारत में बहुत से फेमस कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जहा से आप इस कोर्स को कर सकते है ।

1हिंदू कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
2पुणे यूनिवर्सिटी
3लखनऊ यूनिवर्सिटी
4अन्ना यूनिवर्सिटी
5मुंबई यूनिवर्सिटी
6मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
7श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
8गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
9बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
10इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

People Also Ask

Q1- बीएससी के लिए क्या योग्यता है?

Ans- इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में 50% मार्क्स के साथ पास होना जरुरी है । आप इस कोर्स को करने के लिए 12th पास होना जरुरी है ।

Q2- BSc के बाद क्या करें?

ANS- आप इस कोर्स को करने के बाद आगे की पढाई के लिए एमएससी- कर सकते है। आप किसी सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन के एमएससी कर सकते है।

Q3- बीएससी करने के क्या फायदे हैं?

ANS- BSc में डिग्री करने का सबसे अधिक फायदा तो यह होता है कि इस कोर्स को कर चुके विद्यार्थी के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में रोज़गार के काफी अवसर मौजूद हैं।

Q4- बीएससी फर्स्ट ईयर की फीस कितनी है?

ANS- सरकारी कॉलेज की फीस १५००० तक सालाना हो सकती है।

Q5- बीएससी कब कर सकते हैं?

ANS- इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में 50% मार्क्स के साथ पास होना जरुरी है । आप इस कोर्स को करने के लिए 12th पास होना जरुरी है ।

Q6- बीएससी के अंतर्गत लोकप्रिय कोर्स कौन कौन से होते हैं?

ANS- बीएससी के अंतर्गत लोकप्रिय कोर्स – BSc Physics , BSc Chemistry ,BSc Biology,BSc Mathematics ,BSc IT,BSc Computer Science,BSc Botany,BSc Microbiology,BSc Biotechnology ,BSc Biochemistry……


निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको BSC Course(BSC Course Details in Hindi) के जुड़े सभी जानकरी को साझा किया , आशा करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा , इस तरह के पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े रहिये हमसे , इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से आपका धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!


READ MORE COURSE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top