Bsc IT Course Details in Hindi – बीएससी आईटी कोर्स क्या है?

नमस्ते दोस्तों कैसे हो आप सभी !! आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको एक और ग्रेजुएशन कोर्स B.Sc IT(Bsc IT Course Details in Hindi) के बारे में बातएंगे।

अपने पोस्ट में B.Sc IT (Bsc IT Course Details in Hindi) के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा । जैसे की ये कितने साल का कोर्स होता है । इसके एड्मिशन के लिए क्या जरुरी होता है ? इस कोर्स के करने में कुल कितना फीस लगेगा ,

आज के यह कोर्स करने के करियर के लिए क्या उम्मीद है । ये सभी तरह के सवालो का जबाब अपने इस पोस्ट में दूंगा ।

Bsc IT Course Details in Hindi

Bsc IT Course Details in Hindi :

B.Sc IT के नाम से ही समझ आ रहा होगा की ये ग्रेजुएट कोर्स होता है । जो की 10+2 की पढाई पूरी करने के बाद होगा ।

ParticularsBsc IT Course
CourseBsc IT
BCA Full FormBachelor of Science in Information Technology
BCA Course Duration3 Years
BCA Eligibility10+2 with a minimum of 50% from a Recognized Board
BCA Entrance ExamsIISER , NEST ,GBPUAT,UPCATET
BCA Course FeesRs 90,000-4,50,000 / Per Annum

BSC IT FULL FORM

B.SC IT FULL FORM Bachelor of Science in Information Technology
B.SC IT FULL FORM in Hindi बैचलर ऑफ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 
B.SC IT FULL FORM in Hindi

बीएससी आईटी / B.SC IT का जिसका फुल फॉर्म होता है ,बैचलर ऑफ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी होता है। यह एक 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है।जो स्टूडेंट जिनका 10+2 की पढाई साइंस से किये होते है वही केवल इस कोर्स में एड्मिशन ले सकते है।

Read This Post :  OT Course Details in Hindi (OT Course Details)

BSc IT Course Eligibility

इस कोर्स को करने के लिए जरुरी योग्यता के बारे में :-

1जिस स्टूडेंट को B.sc iT में एड्मिशन लेना है , उस के लिए सबसे जरुरी 10+2 को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% – 60% के कुल अंकों के साथ विज्ञान स्ट्रीम में पास होना जरुरी होता है।
2इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम प्रतिशत किसी विश्वविद्यालय / कॉलेज की नीति के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं । उमीदवार को इस बात का ध्यान रखना होगा।

BSC IT Courses Entrance Exam

B.sc iT Course में प्रवेश के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद ही एड्मिशन प्राप्त होगा । एंट्रेंस एग्जाम जो की राज्य ,कॉलेज ,या राष्ट्रिय स्तरों पर आयोजित किए जाते हैं। बहुत से फेमस कॉलेज भी बिना एंट्रेंस एग्जाम के एड्मिशन नहीं देते है । वही govt college में एड्मिशन पाने के लिए भी आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है ।

clever female student reading book in library
Photo by Andrea Piacquadio on Pexels.com

कुछ एंट्रेंस एग्जाम कॉलेज खुद लेते है या ऐसे एग्जाम के स्कोर को मान्यता देते है जो स्टूडेंट ने पास किये हो , उदाहरण के लिए IISER , NEST , UPCATET  जैसे एग्जाम के स्कोर के आधार पर भी एडमिशन मिलता है ।

पर बहुत से ऐसे भी कॉलेज होते है जिनमे सीधे तौर पर मार्क्स के अनुसार भी एड्मिशन मिलता है ।कुछ कॉलेज में कोटा के अनुसार भी एड्मिशन मिलता है ।कुछ कॉलेजों में तो सीधे प्रवेश की प्रक्रिया का आयोजन भी किया जाता है। इस योजना के तहत, खाली सीटों पर एड्मिशन पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को दिया जाता है। कुछ कॉलेजों में प्रबंधन कोटा (management quota) के भी सीटें होती है ।



BSc IT Course Syllabus In Hindi : BSC IT Subjects

1 st Year – BSC IT Subjects

सेमेस्टर-1सेमेस्टर-2
Introduction to Information Theory & Applications Solving MethodologiesData Structure using C Language
Computer FundamentalsWeb Programming
Introduction to Programming Networking and Internet Environment ProblemMathematical and Statistical Understanding of Computer Science 
Digital Computer Fundamentals Telecommunication Systems Mathematics 
Introduction to Digital Electronics Design and Analysis of Algorithms
Mathematics IComputer Organisation
Emerging TechnologiesComputer Graphics and Architecture
Technical Communication Skills Professional Skill Development 
C ProgrammingPractical-I
Practical-IPractical-II
Practical-II

2nd Year – BSC IT Subjects

सेमेस्टर-3सेमेस्टर-4
Content Management and Data AnalysisDatabase Concepts 
Systems ProgrammingProgramming with C C++
Programming Languages, C++ Oracle, and RDBMSSystems Operating System Concepts Programming
Discrete Mathematical StructuresSW Engineering Programming with JAVA Network
Computational Mathematics SADAdministration and Technology 
Software Quality Assurance and Testing Practical 1- Programming C
Object-Oriented ProgrammingPractical 2 – Administration and Technology 
Practical 1- Programming Languages 
Practical 2 -Data Structure and Analysis

3rd Year – BSC IT Subjects

सेमेस्टर-5सेमेस्टर-6
Programming with C++Advance Data Structure Electronics
Software TestingComputer Organization & Architecture 
Advanced JAVA ProgrammingObject-Oriented Programming
Internet SecurityTeleCommunication Systems
SQL 2 Visual Basic 6 Foundation of Information Technology
Project ManagementDigital Computer Fundamentals 
Practical-IComputer Graphics Logic
Practical-IIDiscrete Mathematical Structures
Operating Systems 
Programming DBMS Systems
Computational Mathematics Dissertation

BSC IT Course Fee

अब ये आप पर निर्भर करता है की आपको किस तरह के कॉलेज में एड्मिशन लेना है ।अगर आप किसी फेमस कॉलेज में एडमिशन लेते है तो आपको अधिक फीस देना होगा । फीस निर्भर करती है कॉलेज के चयन के ऊपर । अगर आप अच्छे रेटिंग वाले कॉलेज में एड्मिशन लेंगे तो अधिक पैसे देने होंगे ।

अगर आप सरकारी कॉलेज में एड्मिशन लेते है तो वहाँ आपको कम फीस लगेगा । पर अगर देखा जाये तो औसत फीस प्रति वर्ष 50-150K INR के बीच कुछ भी हो सकती है।

बी.एससी आईटी के फायदे

1बीएससी आईटी / BSC IT Course आईटी क्षेत्र में कैरियर बनाने की दिशा में पहला कदम उठाने में मदद करेगा।

यह कोर्स कैरियर के विकास को प्राप्त करने के लिए प्रासंगिक पीजी पाठ्यक्रमों जैसे –MCA, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम या एमबीए के लिए जा सकते हैं।
2भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अनुसार टेक्नोलोजी स्टार्टअप संस्कृति के आने के बाद आईटी पेशेवरों की मांग बढ़ गई है ।
3भारत के बहुत से शहर जिनमे IT Park खोले जा रहे है उनमे भी आईटी पेशेवरों की मांग होती है । जिस कारण अच्छा नौकरी पाने की उम्मीद बढ़ती है ।
4इसके साथ ही ये अन्य दूसरे डिग्री की तरह ही ग्रेजुएट डिग्री होता है जिसके बाद मास्टर डिग्री करने के लिए आगे की पढाई पूरी करनी होती है।

बीएससी आईटी के बाद कोर्स 

बीएससी खत्म करने के बाद पहला और सबसे अच्छा विकल्प एमएससी होता है। एम.एससी के बाद भी बहुत से उमीदवार पीएचडी प्रोग्राम के लिए भी जा सकता है।

इस कोर्स के बाद एक और कोर्स है जो कोई भी कर सकता है वह है एमबीए होता है । यह कोर्स उमीदवार को व्यवसाय और प्रबंधन कौशल भी पैदा करेगा और किसी की योग्यता और मूल्य को बढ़ाने में मदद करेगा।

अगर कोई उमीदवार लीगल एजुकेशन में जाना चाहता है, तो एलएलबी कोर्स भी कर सकता है।

बीएससी खत्म करने के बाद होने वाला कोर्स :-

  • MBA कर सकते है ।
  • MCA कर सकते है ।
  • MSC कर सकते है ।

ये सभी कोर्स को आप BSC करने के बाद कर सकते हैं ।

Few B.SC IT Course Colleges Name

1HANS RAJ COLLEGE – [HRC], NEW DELHI
2THE OXFORD COLLEGE OF SCIENCE – [TOCS], BANGALORE
3ST. XAVIER’S COLLEGE, MUMBAI
4LOYOLA COLLEGE, CHENNAI
5MADRAS CHRISTIAN COLLEGE – [MCC], CHENNAI
6FERGUSSON COLLEGE, PUNE
7RAMJAS COLLEGE, NEW DELHI
8STELLA MARIS COLLEGE, CHENNAI
9CIMAGE College. …
10College of Commerce, Arts and Science, Magadh University. .
11G. J. College Rambagh
12Manju Gita Mishra College (MGM College Patna)
13Magadh Mahila College,Patna University.
14IIHT Indian Institute of Hardware and Technology
B.sc IT Course College Name

After B.SC IT Course Jobs

IT- के स्टूडेंट को जॉब पाने की संभावना अधिक होती है , उसके पीछे मुख्य वजह है उनका जानकरी का लेवल , आज के समय में बहुत से शहर में IT-Park बन रहे है या बन गए है , उस जगह पर उनको देश के ही नहीं बल्कि विदेश के mnc- कम्पनी में जॉब पाने की संभावना होती है ।

  • दूरसंचार अभियंता
  • एसोसिएट इंजीनियर
  • सिस्टम मैनेजर / इंजीनियर
  • डेटाबेस प्रबंधक
  • डेटाबेस सुरक्षा पेशेवर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • सॉफ्टवेयर परीक्षक

B.SC IT के बाद शुरुआत के सैलरी के रूप में 15000-35000 INR तक मिल सकता है जो आपके अनुभव के आधार पर आगे चल कर कुछ दिनों में लाखो तक हो सकता है । आज के समय में आईटी सीधे या परोक्ष रूप से जीवन के कई क्षेत्रों को प्रभावित करता है, परिवहन से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक सभी में आईटी की मांग होती है ।

इसलिए इन सभी क्षेत्रों में बी.एससी, आईटी स्नातकों को अच्छी नौकरियां मिल जाती हैं। इसके अलावा वे अपने कौशल का उपयोग करके आईटी स्नातक भी बहुत से अपने नए स्टार्टअप को अपने दम पर शुरू कर सकते हैं।

इसके साथ ही प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग आदि कुछ ऐसे कौशल हैं, जिनके उपयोग से कोई व्यक्ति स्वयं का उद्यम / फ्रीलांस सेवा / के माध्यम से भी कार्य कर सकता है ।

FAQ (B.SC IT COURSES)

  1. Q – बीएससी आईटी का मतलब क्या होता है?

    Ans- बीएससी आईटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) एक 3 साल की अवधि का बैचलर्स डिग्री कोर्स है.

  2. Q- बीएससी आईटी की फीस कितनी है?

    Ans- अगर आप सरकारी कॉलेज में एड्मिशन लेते है तो वहाँ आपको कम फीस लगेगा । पर अगर देखा जाये तो औसत फीस प्रति वर्ष 50-150K INR के बीच कुछ भी हो सकती है।

  3. Q- बीएससी आईटी के बाद क्या कर सकते हैं?

    Ans- बीएससी खत्म करने के बाद पहला और सबसे अच्छा विकल्प एमएससी होता है। एम.एससी के बाद भी बहुत से उमीदवार पीएचडी प्रोग्राम के लिए भी जा सकता है।

आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में

आज के इस पोस्ट में हमने आपको (B.sc IT Courses & B.sc IT Full Form ) के बारे में जानकरी दिया ।

आशा करते है मेरे द्वारा दिया गया जानकरी आपके लिए लाभप्रद होगा । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।

READ MORE GRADUATION COURSE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top