BSMS Course Details in Hindi (BSMS Course)

नमस्कार दोस्तों !! आज हम अपने इस आर्टिकल में चिकित्सा जगत के BSMS कोर्स (BSMS Course Details in Hindi) के बारे में जानकरी देंगे , इस कोर्स की मांग बहुत ज्यादा है साथ ही इस कोर्स को करने के बाद भविष्य में स्कोप बहुत ज्यादा है।

BSMS Course Details in Hindi (BSMS Course)

इस कोर्स का नाम BSMS है। आईये इस पोस्ट में हम आगे समझते है की BSMS कोर्स क्या है? इसके साथ ही ये भी जानेंगे की BSMS कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है? एवं BSMS कोर्स करने के बाद करियर कैसा रहेगा ,तो अगर आप भी इन्ही सारी विषयों से सम्बंधित जवाब चाहते है तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहिये आपको इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

BSMS Course Details in Hindi BSMS कोर्स क्या है?

यह एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है जो की चिकित्सा शिक्षा पर आधारित होता है। यह कोर्स AYUSH (आयुष) चिकित्सा से भी प्राचीन चिकित्सा की प्रणाली है। सिद्ध चिकित्सा प्रणाली आज से नहीं बल्कि बहुत पुराने समय से चलिए आ रही चिकित्सा की प्रणाली है।

सिद्ध चिकित्सा प्रणाली में ये माना जाता है की मनुष्य के शरीर में सात तत्व (प्लाज्मा, रक्त, मांसपेशी,वसा, हड्डी, तंत्रिका,वीर्य) होते है जिनका नियंत्रण तीन मुक्कुट्ट्रम (वायु,अग्नि/ऊष्मा/ऊर्जा,जल) द्वारा होता है। एवं अगर इन तीन मुक्कुट्ट्रम में से कोई एक भी अगर असंतुलित हो जाये तो शरीर में रोग हो जाता है। अर्थात मनुष्य बीमार हो जाता है।

BSMS चिकित्सा प्रणाली द्वारा उन तीनो मुक्कुट्ट्रम को संतुलित किया जाता है एवं रोगी व्यक्ति को रोगमुक्त किया जाता है। आपने ये जान लिया की BSMS Course होता क्या है ? आगे इसी लेख में हम ये भी समझेंगे की BSMS Course को करने के लिए योग्यता क्या है एवं इससे सम्बंधित अन्य सवालों के जवाब भी जानेंगे।



BSMS COURSE FULL FORM IN HINDI

BSMS COURSE FULL FORM IN HINDI“सिद्ध औषध प्रणाली एवं शल्य चिकित्सा”
BSMS COURSE FULL FORM“Bachelor of Siddha Medicine and Surgery”

BSMS कोर्स क्या है? :- BSMS कोर्स का पूरा नाम यानि की फुल फॉर्म “Bachelor of Siddha Medicine and Surgery” (बैचलर ऑफ़ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी) होता है।इस कोर्स को हिंदी में “सिद्ध औषध प्रणाली एवं शल्य चिकित्सा” होता है।


Eligibility for BSMS Course in Hindi | BSMS Course के लिए योग्यता

किसी भी कोर्स को करने के लिए योग्यता निम्लिखित दो प्रकार की होती है। पहला शैक्षणिक योग्यता होता है वहीं दूसरा आयु योग्यता जिसे हमलोग साधारण भाषा में आयु सीमा भी कहते है। फिलहाल हम BSMS Course के लिए दोनों प्रकार के योग्यता को जानेंगे –

शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility) :-

1सबसे पहली योग्यता ये है की छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं (12th) पास करना है। आप 12th की परीक्षा किसी भी स्टेट बोर्ड अथवा सेंट्रल बोर्ड से पास कर सकते है।
2बारहवीं में तीन Subject :- भौतिक विज्ञान, जीवविज्ञान एवं रसायन विज्ञान (Physics, Biology, & .Chemistry) होने चाहिए अगर छात्र इन विषयों के बिना ही 12th पास किया है या ऐसे बोले की इन विषयों के अलावे बारहवीं अन्य विषयों से उत्तीर्ण की है तो वे BSMS Course के लिए योग्य नहीं होंगे।
312th में टोटल मार्क्स 50-60% होने चाहिए यानि की उनका रिजल्ट अच्छा होना चाहिए।
4साथ ही छात्र का तीनो Subjects का मार्क्स भी 50% से अधिक होना चाहिए।
5BSMS Course करने के लिए छात्र को इस कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है ।

आयु सीमा (Age Limit)

  • • BSMS कोर्स के लिए छात्र की मिनिमम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। इस कोर्स के लिए छात्र की उम्र 17 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।

अगर आपके पास ऊपर लिखें गए सारी योग्यता है तो आप BSMS Course के लिए एलिजिबल हो जाते है।

BSMS Course में एडमिशन कैसे ले?

अब आते है अगले सवाल के जवाब में की इस कोर्स को करने के लिए कॉलेज में नामांकन कैसे कराये। इस सवाल का जवाब हम स्टेप बाई स्टेप समझेंगे आईये जानते है।

1सबसे पहले आपको राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नीट (NEET) का एग्जाम देना होगा।
2जैसे ही आप NEET परीक्षा को अच्छे अंक के साथ पास कर जाते है आपको BSMS कोर्स के लिए आयोजित कॉउंसलिंग में भाग लेना होगा। इस प्रक्रिया में आप फॉर्म फिलिंग करके कर सकते है। ध्यान रहे! ये सारी प्रक्रिया आजकल ऑनलाइन हो सकती है।
3कॉउंसलिंग फॉर्म में आपको अपने सारे डिटेल्स भरने होंगे जैसे नाम, जन्मतिथि, नीट मार्क्स, इत्यादि।
4अगले स्टेप में आपको BSMS Course के लिए भारत के अच्छे-अच्छे कॉलेजों को अपने मार्क्स के अनुसार चुनकर फॉर्म में भरना होगा।
5इसके बाद आपको कॉउंसलिंग शुल्क pay करना होगा और अंत में आपको कॉउंसलिंग स्लीप डाउनलोड कर लेना है।
6इसके बाद आपको मैसेज या ईमेल का इंतजार करना होगा। ये मैसेज या ईमेल किसी कॉलेज का होगा जिसको आपने चुना होगा कॉउंसलिंग के वक्त।
7और फिर आपको जिस कॉलेज की तरफ से मैसेज या ईमेल आया है उस कॉलेज में जाकर नामांकन ले लेना है। इस प्रकार आप BSMS Course में एडमिशन ले सकते है।

Few Colleges For BSMS Course in India

यहाँ आपको भारत के टॉप कॉलेजों के लिस्ट दिए गए है आप इन कॉलेजों के द्वारा BSMS Course को कम्पलीट कर सकते है –

1श्री साईराम मेडिकल कॉलेज – चेन्नई
2वेलुमैलु मेडिकल कॉलेज – श्रीपेरुंबुदुर
3RVS मेडिकल कॉलेज – कोयंबटूर
4मध्य प्रदेश चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय – जबलपुर
5ATSVS मेडिकल कॉलेज – कन्याकुमारी
6शांतिगिरी मेडिकल कॉलेज – तिरुवनंतपुरम
7Government Siddha Medical College, Chennai
8MGR मेडिकल यूनिवर्सिटी – चेन्नई
9Government Siddha Medical College, Palayamkottai
10Government Siddha Medical College, Palani

BSMS Course Fees

अब सवाल आता है की BSMS कोर्स करने के लिए कितना फीस लगता है। ऐसे तो आप इस कोर्स को सरकारी और गैर सरकारी दोनों प्रकार के कॉलेजों से कर सकते है। इन दोनों में फर्क फीस का ही होता है। एवं इस कोर्स के लिए हर कॉलेज में अलग अलग फीस है। लेकिन अनुमानित फीस की बात करे तो इस कोर्स के लिए सालाना दस हजार (10,000) रूपये से लेकर 3 लाख (30,0000) रूपये तक लगा सकते है।

BSMS कोर्स सिलेबस क्या है?

इस कोर्स से सम्बंधित सबसे महत्वपूर्ण सवाल आता है की इस कोर्स का सिलेबस क्या है। BSMS Course के लिए निचे दिया गया सिलेब्स होता है यानि की इस कोर्स के अंतर्गत इन विषयों को पढ़ाया जाता है –

सिद्ध चिकित्सा का इतिहास और मौलिक सिद्धांतपेपर -I एनाटॉमीपेपर -I सिद्ध पैथोलॉजीचिकित्सा
जैव-रसायन विज्ञानपेपर -II एनाटॉमीपेपर- II आधुनिक विकृति विज्ञान के सिद्धांतवर्मम थेरेपी, बाहरी थेरेपी और विशेष दवा
औषधीय वनस्पति विज्ञान और भेषज विज्ञानपेपर -I फिजियोलॉजीराष्ट्रीय स्वास्थ्य नीतियों और सांख्यिकी सहित स्वच्छता और सामुदायिक चिकित्सादंत चिकित्सा और त्वचाविज्ञान सहित सर्जरी
सूक्ष्म जीव विज्ञानपेपर -II फिजियोलॉजीफोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजीप्रसूति एवं स्त्री रोग
सिद्ध औषधीय हर्बल विज्ञानअनुसंधान पद्धति और चिकित्सा-सांख्यिकीबाल रोग
सिद्ध औषधीय भूविज्ञान, औषधीय रसायन विज्ञान और औषधीय जूलॉजी

BSMS Course Duration

इस कोर्स को 5.5 साल में कम्पलीट कराया जाता है। इस कोर्स में 4.5 तक पढ़ाया जाता है और अंतिम के एक साल में छात्रों को इंटर्नशिप करायी जाती है।


People Also Ask :

Q1- क्या बी एस एम एस एक डॉक्टर होता है?

Ans- बी एस एम एस एक सिद्ध चिकित्सा प्रणाली पर आधारित स्नातक डिग्री है। इसको पूरा करने के पश्चात सिद्ध चिकित्सा प्रणाली का डॉक्टर बना जा सकता है।

Q2- बी एस एम एस कितने साल का कोर्स है?

Ans- इस कोर्स को 5.5 साल में कम्पलीट कराया जाता है। इस कोर्स में 4.5 तक पढ़ाया जाता है और अंतिम के एक साल में छात्रों को इंटर्नशिप करायी जाती है।

Q3- क्या बी एस एम एस डॉक्टर अपना क्लीनिक खोल सकते हैं?

Ans- जी हां , आप अपना क्लीनिक खोल सकते है।


निष्कर्ष (Conclusion) :-

इस आर्टिकल में हमेंने आपको BSMS Course Details in Hindi और BSMS Course क्या है? इन दोनों सवालों का जवाब दिया है इसके साथ ही इस कोर्स से सम्बंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की है एवं उन्हें समझाने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको BSMS Course के विषय में सम्पूर्ण जानकारी मिली होगी। हमारे इस लेख से जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Read More Course On CareerBanaoHindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top