BSW Course Details in Hindi (BSW Course)

नमस्ते दोस्तों !! इस BSW-COURSE (BSW Course Details in Hindi) में  समाज कल्याण कार्यों से संबंधित पढाई कराया जाता है । यह एक तरह का ग्रेजुएशन कोर्स है । इस कोर्स को करके आप अपना करियर बना सकते है ।आजकल का जीवन भले ही आधुनिक हो गया हो लेकिन आज भी हमारे समाज में कुरीतियों का भंडार भरा पड़ा है।

BSW Course Details in Hindi (BSW Course)

जहाँ देखे आप कोई ना कोई अंधविश्वास या कोई प्राचीन कुरीति लोगो के बीच मौजूद है। और इन्ही कारणों से लोगो का शोषण या किसी के साथ दुर्व्यवहार या किसी विशेष आदमी को प्रताड़ित किया जाता है।



अतः यह जरुरी है की समाज में मौजूद इन कुरीतियों को जड़ से मिटाया जाये एवं एक बेहतर समाज का निर्माण किया जाये।आज हम अपने इस लेख में समाज कल्याण के लिए ही एक अध्ययन विषय के बारे में जानेंगे।

इस आर्टिकल में हमलोग BSW Course Details in Hindi के बारे में जानेंगे साथ ही ये भी समझेंगे की BSW Course क्या है? इस कोर्स को कैसे करें? और BSW कोर्स के विषय में अन्य सवालों जा भी जवाब देंगे। तो अगर आप गूगल पर इसी विषय में सर्च कर रहे है, तो आप बिलकुल सही ठिकाने पर आये है, सम्पूर्ण रूप से इसी विषय में चर्चा होंगी। पूरी जानकारी के लिए अंत तक इस लेख के साथ बने रहिये –

BSW Course Details in Hindi – BSW कोर्स क्या है?

यह एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है । इस कोर्स को पूरा करने की अवधि 3 साल का होता है । इस कोर्स में समाज में कैसे अच्छे और सृजन कार्य करते हुए पुराने कुरुति को दूर किया जा सकता है इस बारे में सिखाया जाता है । इस कोर्स में सभी को समाज से जुड़े सभी तरह के कुरुति के बारे में बताया जाता है , और कैसे एक समाज सेवी संस्था कार्य करती है के बारे में पढ़ाया जाता है । आप इस कोर्स को रेगुलर या डिस्टेंस के माध्यम से कर सकते है ।

BSW Full Form in Hindi

BSW FULL FORMBachelor in social work
BSW FULL FORM in Hindi“सामाजिक कार्यों में स्नातक”

जैसे की ऊपर बताया गया है की BSW कोर्स एक समाज कल्याणकारी कोर्स है और BSW कोर्स का फुल फॉर्म – Bachelor in social work यानि की “सामाजिक कार्यों में स्नातक” होता है। इस कोर्स के फूल फॉर्म से ही आपको इस कोर्स के विषय में कुछ अंदाजा लगा चूका होगा की ये किस प्रकार का कोर्स है।

इस कोर्स के अंदर आपको समाज कल्याण एवं अच्छे समाज निर्माण के बारे में पढ़ाया जाता है।साथ ही ऐसे सोशल वर्क जिससे किसी को मदद हो सके इस विषय में बढ़ावा दिया जाता है। इसके अलावा BSW Course में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सामाजिक मामलो के बारे में भी पढ़ाया और समझाया जाता है। ताकि आने वाले समय में सामाजिक मामलो को उच्च स्तर तक समझा जा सकेBSW Course में अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र को भी पढ़ाया जाता है।

BSW कोर्स कर रहे छात्रों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों से भी अवगत कराया जाता है, इसके साथ ही उस कार्यक्रम के लाभ और हानि दो पक्षो को भी समझाया जाता है। इस प्रकार आप इस बात को समझ सकते है की BSW कोर्स क्या है? इसके साथ ही ये भी जान चुके ही BSW कोर्स की महत्ता क्या है? चलिए इस कोर्स के विषय में अन्य सवालों के उत्तर भी जानते है।

इस कोर्स के लिए योग्यता – Eligibility for BSW Course in Hindi

BSW कोर्स क्या है? इस बात को जानने के बाद हम ये जानेंगे की BSW Course करने के लिए योग्यता क्या है? तो साधारण तौर पर अन्य स्नातक (बैचलर) कोर्स करने के लिए जिस योग्यता की दरकार होती है BSW कोर्सकरने के लिए भी उन्ही योग्यताओ की जरूरत होती है। आईये इन योग्यताओं को बिन्दुओ के माध्यम से समझें –

1सर्वप्रथम योग्यता हर एक प्रकार के बैचलर कोर्स के लिए जरुरी होता है। ये योग्यता है 12वीं पास करना। अगर आपने 12वीं का एग्जाम क्लियर कर लिया है तो आप BSW Course को कर सकते है।
2ध्यान रहे आप 12th पास मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा ही करे। मान्यता प्राप्त संस्था यानि की किसी स्टेट बोर्ड से या भी सेन्ट्रल बोर्ड से आपका 12th होना चाहिए।
312वीं में अच्छे मार्क्स लाने से आपकी पढ़ाई को एक नई दिशा मिलेगी। इसी लिए अगर आपके 12वीं के मार्क्स 50% से ऊपर है तो आप अच्छे से BSW Course को कर सकते है।
4आपकी उम्र 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। हालांकि हर 12th पास विद्यार्थी की उम्र साधारण तौर पर 17 साल या इससे अधिक ही होती है।

BSW Course कैसे करें?

BSW Course की योग्यता जानने के पश्चात हम अब एक महत्वपूर्ण सवाल पर आ पहुचे है की इस कोर्स को कैसे करे? तो अगर आप BSW Course करना चाहते है तो आपके पास ऊपर लिखित योग्यताये होनी चाहिए अगर आपकी योग्यता इतनी है तो आप BSW Course के लिए एलिजिबल हो जाते है। लेकिन आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की इस कोर्स के लिए कॉलेज में नामांकन कैसे ले?

BSW Course में नामांकन दो प्रकार से होता है –

Marks :- पहले प्रकार की बात करे तो आपके 12th के मार्क्स के अनुसार आप BSW Course में अड्मिशन ले सकते है। अगर आपका 12th का मार्क्स अच्छा (75-80%) है तो आप सीधे ही BSW Course के लिए किसी कॉलेज में दाखिला ले सकते है। Entrees Exam :- BSW Course में नामांकन कराने के दूसरा माध्यम प्रवेश परीक्षा है।

ये प्रवेश परीक्षा विभिन्न कॉलेजों द्वारा आयोजित की जाती है। और अगर कोई स्टूडेंट इस प्रवेश परीक्षा को अच्छे रैंक से पास कर लेता है तो, वह BSW Course के लिए उस कॉलेज में अड्मिशन ले सकता है।

Required Skill For BSW Course in Hindi

BSW कोर्स करने के लिए अगर आपके पास निचे लिखें गए स्किल्स है तो आप इस कोर्स के लिए सबसे अच्छे छात्रों में से एक होंगे। ये कुछ साधारण स्किल्स है जों किसी स्कूल में नहीं पढ़ाये जाते है बल्कि अपने आप इन स्किल्स को डेवलप किया जाता है। आईये इन स्किल्स को जानते है

1अच्छा संचार कौशल (Good Communication Skill)
2समस्या समाधान कौशल (Problem Solving Skill)
3धैर्य (Patience)
4मैनेजमेंट कौशल (Management Skill)
5सामाजिक जागरूकता (Social Awareness)
6अखंडता/ईमानदारी (Integrity)
7भावनात्मक बुद्धि (Emotional intelligence)
8आत्म जागरूकता (Self-Awareness)
9प्रोत्साहन (Persuasion)

Top BSW Colleges in India

हमने आपके लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की लिस्ट तैयार की है जों की बहुत ही अच्छे तरीके से BSW Course को कराते है साथ ही ये भारत के सबसे अच्छे कॉलेजों के नाम है –

1अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
2नारस हिंदू विश्वविद्यालय
3डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी
4असम यूनिवर्सिटी
5इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
6मुंबई यूनिवर्सिटी
7देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
8पटना यूनिवर्सिटी
9Maharaja Sayajirao University
10तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ
11RKDF University
12Amity University
13BJB Autonomous College
14NIMS UNIVERSITY
15मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज

अपना देश बहुत बड़ा देश है , इस लिस्ट के कॉलेज के अलावा भी बहुत से फेमस कॉलेज है जिन से आप इस कोर्स को कर सकते है ।

BSW Course के बाद करियर स्कोप-

सबसे अंत में सवाल आता है की इस कोर्स को करने के बाद क्या करियर अच्छा होगा? तो इसका जवाब है बिलकुल अच्छा होगा। क्योकि आप इस बात से परिचित हो चुके है की इस कोर्स में सामाजिक कल्याण के बारे में पढ़ाया जाता है। इस प्रकार इस कोर्स को करने के बाद आपको सामजिक सम्मान मिलेगा।

इसके साथ आज विश्व भर में बहुत सारी समाज कल्याणकारी संस्थाएं कार्यरत है उन्हें अपने काम को और ज्यादा फैलाने के लिए ऐसे लोगो की आवश्यकता होती है जों इस काम को अच्छे से कर सके।

इसके अलावा सरकार द्वारा बहुत सारे कार्यक्रम चलाये जाते है इसीलिए उन्हें भी ऐसे लोगो की जरुरत होती है जों सरकार के इन कार्यकर्मो को लोगो तक पंहुचा सके साथ ही उस कार्यक्रम का लाभ भी लोगो को बता सके। अतः ऐसा कहा जा सकता है की सी कोर्स को करने के बाद कोई भी अच्छा जीवन जी सकता है।


People Also Ask :-

Q1- बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है?

Ans- बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म – Bachelor in Social work होता है।

Q2- बीएसडब्ल्यू कितने साल का कोर्स है?

Ans- यह कोर्स जो की एक ग्रेजुएशन कौसे होता है। जो की ३ साल का होता है। जिसमे कुल ६ सेमेस्टर होता है।

Q3- बीएसडब्ल्यू कोर्स को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans- BSW कोर्स का हिंदी में पूरा नाम समाज सेवा में स्नातक होता है।

Q4 – बीएसडब्ल्यू कोर्स की फीस कितनी होती है?

Ans- BSW कोर्स की फीस ₹10000 से लेकर ₹180000 तक होती है।


Conclusion :-

इस आर्टिकल में हमने BSW Course Details in Hindi के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में दिए गए जानकारी से लाभ होगा। ऐसे ही और जानकारी भरे पोस्ट के लिए हमारे साथ बने रहिये।

एक अच्छा सामाजिक कार्यकर्त्ता अगर अच्छा काम करता है तो वो अकेले ही एक समाज को सुधार सकता है। इसप्रकार ये काम एक अच्छे समाज का निर्माण करता है।


Read More :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top