Btech Agriculture Course Details in Hindi (B.tech Agriculture Course) के बारे में पूरी जानकरी

Btech Agriculture Course – भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत के अधिकांशत राज्य भी कृषि प्रधान है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की लगभग 58% आबादी कृषि पर निर्भर है। यानि की कृषि ही उनकी आजीविका का प्राथमिक स्त्रोत है। ऐसे में कृषि की महत्ता को समझा जा सकता है की भारत के कृषि कितनी आवश्यक है। इसके अलावे भारत के कुल सकल घरेलु उत्पाद (GDP) में कृषि का एक बहुत बड़ा योगदान है। इसीलिए हर आये दिन नई नई प्रद्योगिकी विकसित की जाती है ताकि कृषि कार्यों में ज्यादा मात्रा में सुधार किया जा सके।

हमने आपको कृषि सम्बंधित इतनी जानकार इसीलिए दी क्योकि आज का हमारा पोस्ट कृषि सम्बंधित एक विषय पर ही है। इस लेख में हम आपको B.tech Agriculture कोर्स क्या है? (Btech Agriculture Course Details in Hindi) इस विषय में बताने वाले है साथ ही आप इस कोर्स से सम्बंधित अन्य सवालों का जवाब भी जानेंगे। सम्पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

Btech Agriculture Course Details in Hindi
Btech Agriculture Course Details in Hindi

Btech Agriculture कोर्स क्या है? (Btech Agriculture Course Details in Hindi)

जैसा की नाम से ही स्पष्ट होता है की इस कोर्स में टेक्नोलॉजी और पारम्परिक कृषि दोनों को उन्नत तरीके से कृषि की जाती है। Btech Agriculture कोर्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जिसमें छात्रों को प्रद्योगिकी के सहारे कृषि को उन्नत करने ने विभिन्न तरीके पढ़ाये जाते है।

CourseBTech Agricultural Engineering (बीटेक एग्रीकल्चर)
DegreeBachelor of Technology (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
Duration4 Years
Eligibility10+2 in Science Stream (preferable PCM)
Entrance ExamsFor India:
JEE Main,
BITSAT,
JEE Advanced,
SRMJEE,
GCET

For abroad:
SAT/ACT
Feesभारत में 1 से 5 लाख रुपए तक 

Btech agriculture का फुल फॉर्म – 

बैचलर इन टेक्नोलॉजी इन एग्रीकल्चर साइंस होता है। हिंदी में इसका विस्तृत रूप कृषि प्रद्योगिकी में स्नातक होता है।

Btech Agriculture कोर्स के लिए योग्यता – (Eligibility for Btech Agriculture Course)

इस कोर्स को करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए जिसके जरिये आप Btech agriculture कोर्स कर सकते है –

1. शैक्षणिक योग्यता :-शैक्षणिक योग्यता से हमारा तात्पर्य कुछ मुख्य बिन्दुओं से है जैसे – अगर आप btech एग्रीकल्चर करना चाहते है तो सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करना होना। ध्यान रहे आपकी बारहवीं में तीन या चार सब्जेक्ट होने कंप्लेंसरी है जिसमें – भौतिकी, रसायन शास्त्र और गणित (Physics, Chemistry, Maths) होना चाहिए अतिरिक्त सब्जेक्ट में आप जीवविज्ञान  (Biology) को जोड़ सकते है।

इसके अलावा 12th में आपके मार्क्स 50-55% या उससे अधिक होने चाहिए ताकि आप सभी एंट्रेंस एक्साम्स के लिए योग्यता हो।
2. आयु योग्यता (Age Eligibility) :-आयु योग्यता की बात करे तो इसके लिए सबसे कम आयु 17 वर्ष निर्धारित की गयी है यानी की btech एग्रीकल्चर करने के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। अभी तक इसके लिए मैक्सिमम आयु निर्धारित नहीं की गयी है।

Btech Agriculture Course के लिए अड्मिशन कैसे ले?

योग्यता जानने के बाद अब यें जान लेना उचित होगा की आप किस प्रकार से इस कोर्स के लिए अड्मिशन ले सकते  है? आप btech एग्रीकल्चर करने के लिए 2 प्रकार से अड्मिशन ले सकते है, आईये उन्हें जानते है –

1. Direct Admission :- डायरेक्ट अड्मिशन ज़्यदातर प्राइवेट कॉलेज में होता जों आपके 12th के मार्क्स पर डिपेंड करता है। इस विधि में अगर आपके 12th का मार्क्स लगभग 85% से ऊपर है तो आप विभिन्न प्रकार के प्राइवेट कॉलेज में सीधे अड्मिशन ले सकते है। कुछ गवर्नमेंट कॉलेज भी डायरेक्ट अड्मिशन देती है लेकिन इनकी संख्या बहुत कम होती है।

2. Entrance Exam :- दूसरी विधि एंट्रेंस एग्जाम यानी की प्रवेश परीक्षा होती है। देश के अलग-अलग शिक्षा संस्थानों और राज्यों में विभिन्न प्रकार के प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिन्हे पास करके आप देश के टॉप कॉलेज में अड्मिशन ले सकते है। प्रवेश परीक्षा देने से एक लाभ होता है की इसे पास करने के बाद ज़्यदातर चांस गवर्नमेंट कॉलेज के मिलने की होती है जिसमें फीस बहुत ही कम और फैसिलिटी बहुत ज्यादा होती है। साथ ही इनकी प्लेसमेंट भी काफ़ी अच्छी होती है।

Btech Agriculture के लिए प्रेवश परीक्षाओं की सूची (Bsc Agriculture Entrees Exam list)

जैसा की ऊपर बताया गया है की डायरेक्ट अड्मिशन की तुलना में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अड्मिशन लेना काफी लाभकारी होता है ऐसे में आप देश में होने वाले सभी प्रवेश परीक्षाओ से परिचित नहीं होंगे। निश्चिंत रहिये हम अब आपको अलग अलग प्रवेश परीक्षाओ के बारे में बताने वाले है –

Btech Agriculture Entrance Exam List [2023] –

1. CUET (UG) :- Cuet एग्जाम का फुल फॉर्म – Common University Entrance Test होता है। यें एक सेंट्रल लेबल का एग्जाम होता है जों पुरे भारत में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करके आप देश के टॉप यूनिवर्सिटीस में Btech Agriculture कोर्स कर सकते है।

2. BCECE :- यें बिहार में आयोजित होने वाली एक प्रवेश परीक्षा है। जिसमें केवल बिहार के छात्र ही भाग ले सकते है। अगर आप बिहार से है तो आप इस एग्जाम को क्लियर करके Btech कर सकते है।

3. GCET :- यें भी एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जों की गुजरात में आयोजित की जाती है। और इसे केवल गुजरात के छात्र ही दे सकते है।

4. Haryana CET :- इसका फुल फॉर्म Common Engineering Entrance Test इन हरयाणा होता है जों की हरियाणा में आयोजित की जाती है। अगर आप हरियाणा के निवासी है तो आप इस परीक्षा को पास करके Btech Agriculture कोर्स कर सकते है।

5. MHCET :- इसका पूरा नाम Maharashtra Common Entrance Test होता है जों की भारत के महाराष्ट्र राज्य में आयोजित की जाती है।

B.Tech Agricultural Engineering Subjects :

Irrigation and Drainage EngineeringSoil and Water Conservation Engineering
Farm MachineryLand Surveying and Levelling
Dairy and Food EngineeringFood Processing and Quality
Farm PowerAgricultural Business and Marketing
Soil MechanicsWater Resource Management
Agricultural Machinery—————————

निचे कुछ और एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट है जों की अलग अलग राज्यों द्वारा आयोजित की जाती है –

6. Delhi University Combined Entrance Test

7. Kerala Engineering Agricultural Medical (KEAM)

8. Punjab University Common Entrance Test (CET)

9. Tamil Nadu Professional Courses Entrance Exam (TNPCEE)

10. Uttar Pradesh State Engineering Admission Test (UPSEAT) etc.

Top Colleges List for B.tech Agriculture Course –

अगर आप कोई भी प्रवेश परीक्षा पास कर लेते है तो आपके मन में सबसे पहला सवाल होगा की भारत के टॉप Btech Agriculture कॉलेज कौन कौन से है? जिनमें आप अड्मिशन ले आईये आपको बताते है भारत के Top Colleges List for Btech Agriculture –

1. College of Technology, Pantnagar

2. Banaras Hindu University (BHU)

3. HIT, HALDIA

4. OPJS University

5. ITM University Gwalior

6. Indira Gandhi Agricultural University, Raipur

7. Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Samastipur

8. Information Technology Cell,Junagadh

9. CCS HAU, Hisar

10. GIET University, Rayagada

bales in field
Photo by Nejc Parašuh on Pexels.com

Btech Agriculture कोर्स फीस –

वैसे तो फीस इस बात पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज में अड्मिशन ले रहे है। अगर बात गवर्नमेंट कॉलेज की हो तो इसमें आपको लगभग 15-40 हजार रूपये प्रतिवर्ष फीस लगेंगे। वहीं प्राइवेट कॉलेज में Btech Agriculture की फीस 70 हजार से लेकर 1.5 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है।

Btech Agriculture Scope & Their Salary in Hindi-

अब सबसे महत्वपूर्ण सवालों में एक में हम पहुंच गए है जिसमें हम आपको बताएँगे की इस कोर्स को करने के बाद कौन कौन से करियर ऑप्शन्स है साथ ही हम उनकी सैलरी की भी चर्चा करेंगे –

Career OptionsSalary
Irrigation Engineer₹6,03,182 PA
Greenhouse Manager₹9,82,186 PA
Agricultural Scientist ₹480,000 PA
Field Application Engineer ₹6,44,153 PA
Research Scientist  ₹ 8,85,735 PA

*Note :- PA Full Form – Per Annum (प्रतिवर्ष)

FAQ :

Q- बी टेक एग्रीकल्चर क्या है?

Ans- जैसा की नाम से ही स्पष्ट होता है की इस कोर्स में टेक्नोलॉजी और पारम्परिक कृषि दोनों को उन्नत तरीके से कृषि की जाती है। Btech Agriculture कोर्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जिसमें छात्रों को प्रद्योगिकी के सहारे कृषि को उन्नत करने ने विभिन्न तरीके पढ़ाये जाते है।

Q- क्या बी टेक कृषि के लिए गणित अनिवार्य है?

Ans- जी हां , इस कोर्स को करने के लिए गणित का होना अनिवार्य है ।

निष्कर्ष (Conclusion) :-

जैसा की इंट्रो में बताया गया है की इस कोर्स की महत्वता देश के GDP के साथ-साथ रोजगार के दृष्टिकोण से भी बहुत ज्यादा है इसीलिए अगर आप इस कोर्स को अगर करियर ऑप्शन के रूप में चुन रहे है तो आप सही मार्ग पर है।

इस लेख में हमने सम्पूर्ण रूप से  Btech Agriculture कोर्स क्या है? (Btech Agriculture Course Details in Hindi) के बारे में बताया है। साथ ही आपको इस कोर्स की योग्यता एवं अन्य जानकारी भी दी है। आशा करते है आपको जानकारी अच्छी और सहायक लगी होगी।

Read More Post :

Read This PostBHM Course Details in Hindi (BHM Course) के बारे में बारे में पूरी जानकरी
Read This PostBMLT Course Details in Hindi – BMLT Course के बारे में बारे में पूरी जानकरी
Read This Postबीडीएस (BDS) क्या है? (BDS Course Details in Hindi)
Read This PostBFA Course क्या है? (BFA Course Details in Hindi)
Read This PostBsc Agriculture Course Details in Hindi (Bsc Agriculture Course) के बारे में पूरी जानकरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top