D.ed Course Details in Hindi (D.ed Course Details)

D.ed Course Details in Hindi – आज के समय में बहुत से लोग शिक्षक बनने में रूचि रखते है ,यदि आप भी रूचि रखते है तो ये पोस्ट आपको बहुत मदद करेगा । इस पोस्ट में हम D.ed Course डिटेल (D.ed Course Details in Hindi) से जुड़े सभी तरह के जानकारी देंगे।

यह एक कोर्स होता हैं, जिसे पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 साल का समय देना होता है, यह पूरा कोर्स 2 साल का ही होता है । इस कोर्स में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत ही अधिक मेहनत और परिश्रम करनी होती है, इसके बाद ही अभ्यर्थी बीटीसी के लिए आयोजित होनी वाली परीक्षाओं में शामिल हो पाते है |

भारत के सविधान सबको पढ़ने का अधिकार देता है । भारतीय सविधान के तहत ही सरकार को 6 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चे को निशुल्क शिक्षा देना अनिवार्य है । जिसके लिए सरकार अपने सरकारी स्कूल का संचालन करती है ।

उन स्कूलों को 2 भाग में विभाजित किया जाता है ,उच्च स्तरीय और प्राथमिक स्तरीय उन सरकारी स्कूल में अध्यापक जो की 2 भाग में बाटे जाते है। उच्च स्तरीय शिक्षकों के लिए b.ed करना अनिवार्य होता है और प्राथमिक स्तरीय शिक्षको के लिए D.ed करना अनिवार्य होता है।

बहुत लोग का सपना होता है की  वह डॉक्टर बने, तो कुछ लोग  का सपना होता है कि, वह  वकील बने या इंजीनियर बने या कोई सरकारी नौकरी करे ,पर बहुत अभ्यर्थियों का सपना होता है, कि वह सरकारी अध्यापक बने और अपना ज्ञान दूसरे बच्चों को प्रदान करके उसे शिक्षित करे। 

D.ed Course Details in Hindi
D.ed Course Details in Hindi
Read This Post : BA Course Details in Hindi (BA COURSE) – 2023

D.ed Full Form In Hindi :

D.ed Full Form In Hindiडिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन
D.ed Full FormDiploma in Education

D.ed Full Form डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन होता है । यह कुल मिला कर 2 साल का कोर्स होता है । जिसको कुल 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है । इसमें नामकरण करने के लिए कम से कम 12th जो की 50% मार्क्स के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास होना अनिवार्य है ।

Read This Post : BSC Nursing Course Details in Hindi : (BSC Nursing Course)

What is D.ed Course – D.ed Course Details in Hindi :

indian woman and man writing posters at table in light office
Photo by Ketut Subiyanto on Pexels.com

यह एक तरह का कोर्स होता है । जो की प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य होता है ।

NameDiploma in Education
संक्षेपाक्षरD.Ed.
TypeDiploma course
LevelUndergraduate course
Duration2 years
FeeRs. 50,000 to Rs. 200,000
Salary Rs. 230,000 to Rs. 550,000
Job OpportunitiesLibrarian, Teacher, Home Tutor, Teacher Assistant, Education Counselor, Content Writer
D.ed Course Details

D.Ed Eligibility : D.ed Course Details

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवार द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले संस्थान के आधार पर पात्रता मानदंड थोड़ा भिन्न हो सकता है।

Top D.Ed Exams :

  • Manipur D.Ed Entrance Exam
  • Kerala D.Ed Entrance Exam
  • Meghalaya D.Ed. Entrance Exam
  • D.Ed Common Entrance Test Maharashtra (MSCE)
  • Haryana D.Ed Entrance Exam
  • Jharkhand D.Ed Entrance Exam
  • MP D.Ed Entrance Exam
  • SCERT CG D.Ed Entrance Exam
  • Assam SCERT D.Ed Entrance
  • Bihar D.Ed Entrance Exam

D.ed Course Syllabus :

इस कोर्स को 4 अलग अलग सेमेस्टर में विभाजित किया गया है ।

1. St Semester Subjects
1Education in Emerging Indian Society
2Child Development and Learning
3Educational Psychology
4Curriculum and Pedagogy
5Methods of Teaching
6Micro Teaching: 7 Skills
7Literature
8Regional Language
2nd Semester Subjects :
1Social Science Teaching
2General Science Education
3Understanding Language and Early Literacy
4School Culture, Leadership and Change
5Cognition, Learning and the Socio-Cultural Context
6Teacher Identity and School Culture
3 rd Semester Subjects :
1Pedagogy of Environmental Studies
2Secondary Education: Issues & Problems
3Pedagogy of English Language
4Mathematics Teaching
5Environmental Science Teaching
6Art Education
4th Semester Subjects :
1Work and Education
2Information & Communication Technology
3Children’s Physical and Emotional Health, School Health and Education
4Creative Drama, Fine Arts, and Education
5Physical Education
6School Internship

कोर्स के बाद करियर :

कोर्स को सफलता पूर्ण पास करके के बाद TET (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा को पास करना होता है।

आपको जानकारी दे -दें कि टीईटी TET-राज्य सरकार और सीटेट केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित करवाया जाता है आप चाहे तो दोनों ही परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं। आप इसको पास करके आप सरकारी अध्यापक बन जाते है। जो की प्राइमरी स्कूल के अध्यापक बन जाते है। समाज में बहुत ज़्यदा सामान और सरकार की तरफ से अच्छी सैलरी भी मिलती है। 

D.ed Course Fees :

GOVT-कॉलेज की Fees 10200₹ – 20000₹ प्रतिवर्ष तक होता है और प्राइवेट कॉलेजों की फीस 41000₹ – 200000₹ तक प्रति वर्ष निर्धारित की गई है।

काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज :

सभी उमीदारो को जो D.ED – में एडमिशन लेना चाहते है उनको काउंसलिंग के समय कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट ले कर जाना अनिवार्य होता है ।

  • रंगीन / COLOUR पासपोर्ट आकार  फोटो 2 (Nos)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट

D.Ed Salary :

D.Ed सैलरी की बात करते है तो आप सरकारी या प्राइवेट दोनों तरह के स्कूल में पढ़ा कर सैलरी ले सकते है । सरकारी टीचर का सैलरी सरकार के अनुसार तय होता है , जबकि प्राइवेट सेक्टर का सैलरी उसके अनुभव के आधार पर होता है । एक औसत अनुमान को हम बता रहे है ।

Years of ExperienceAverage Salary
0-5 yearsRs. 2.3 lakhs Per Annum
5-10 yearsRs. 2.5 lakhs Per Annum
10-20 yearRs. 5.5 lakhs Per Annum

FAQ :

Q- D ed करने से कौन सी नौकरी मिलती है?

Ans- यह एक तरह का कोर्स होता है । जो की प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य होता है ।

Q- D ed की फीस कितनी होती है?

Ans- GOVT-कॉलेज की Fees 10200₹ – 20000₹ प्रतिवर्ष तक होता है और प्राइवेट कॉलेजों की फीस 41000₹ – 200000₹ तक प्रति वर्ष निर्धारित की गई है।

Q- डी एड में कितने सेमेस्टर होते हैं?

Ans- यह कुल मिला कर 2 साल का कोर्स होता है । जिसको कुल 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है ।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको D.ED का फुल फॉर्म और उससे जुडी जानकारी को दिया , यदि इसके साथ ही आपको और भी कुछ अगर जानना हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके फॉलो और शेयर करे फेसबुक और TWITTER  पर।   

इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे और एजुकेशन पोस्ट को डेली पाए , जो आपको करियर को बनाने में मदद करेगा ।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!

Rating: 5 out of 5.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top