Mass Communication Meaning in Hindi – आज के समय में बहुत से लोग जो की Mass कम्युनिकेशन (Mass Communication In Hindi ) के बारे जानना चाहते है । इस कोर्स को करने के बाद करियर कैसे बनाये ।

इस कोर्स को करने में कुल कितना समय लगेगा , इस कोर्स को करने में कुल फीस कितना लगेगा , जैसे अनेक आपके सवालो का जबाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा । आपको इस पोस्ट में , हम आपको Mass Communication Meaning in hindi & (Mass communication in hindi) के बारे में बिल्कुल सटीक जानकारी देंगे।
चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है मास्स कम्युनिकेशन के बारे में ।
Mass Communication Meaning in Hindi
Mass Communication In Hindi Meaning | जनसंचार |
मास्स कम्युनिकेशन का हिंदी मतलब | जनसंचार |
मास्स कम्युनिकेशन का हिंदी मतलब जनसंचार होता है । ये अपने में एक बहुत बड़ा शब्द होता है । इस शब्द के अंदर रेडियो, समाचारपत्र, टेलीविजन और रेडिओ आते हैं। यानी कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया मास कम्युनिकेशन का ही प्रमुख्य अंग होते है ।
- Bsc IT Course Details in Hindi – बीएससी आईटी कोर्स क्या है?
- BCA Course Details in Hindi (BCA COURSE)
- BBA Course Details in Hindi(BBA Course)
- BSMS Course Details in Hindi (BSMS Course)
- BSW Course Details in Hindi (BSW Course)
What is Mass Communication in Hindi
बड़े लेवल पर सुचना का आदान प्रदान ही जनसंचार कहलाता है । बहुत बड़े लेवल पर और बहुत ही कम समय में सुचना को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचना ही जनसंचार कहलाता है । सुचना को एक जगह से पहुंचने का माध्यम रेडियो, टेलीविजन, न्यूज़पेपर, सोशल मीडिया होता है ।

जैसा की मैंने ऊपर बताया की मास कॉम्युनिकेशन को हिंदी भाषा में जनसंचार कहते हैं। जनसंचार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे कोई व्यक्ति या कोई भी संगठन एक बड़े समूह तक विभिन्न प्रशारण के माध्यम के जरिए कोई न कोई संदेश को भेजता है।उधाहरण के रूप में :-टेलीविजन के जरिये अनेक न्यूज़ चैनल खबरें को एक ही साथ बहुत बड़े जनसमूह में लोगों के बीच एक ही समय मे संदेश या खबरे भेजते हैं।
मास कम्युनिकेशन में कम्युनिकेशन के विभिन्न साधन जैसे कि टी.वी, रेडियो, अखबार, इंटरनेट, मैगजीन, वेबसाइटों आदि के ज़रिए दुनिया भर के लोगों के बीच संदेश को उपलब्ध कराना है।
आज के समय में मास्स कम्युनिकेशन के क्षेत्र में में बहुत शानदार कैरियर के ऑप्शन मौजूद हैं। आप इस कोर्स को करके फिल्म, रेडियो, टीवी इंडस्ट्री, समाचार पत्र पत्रिकाओं में भी कैरियर बना सकते हैं।
What is Career Option in Mass Communication
मास्स कम्युनिकेशन के क्षेत्र में में बहुत शानदार कैरियर के ऑप्शन मौजूद हैं। आप इस कोर्स को करके इन क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है ।
1 | एडिटर |
2 | रिपोर्टर/ News repoter |
3 | न्यूज़ एंकर / News anchor |
4 | वीडियो एडिटर / video editor |
5 | न्यूज़ प्रोड्यूसर |
6 | कैमरामैन |
7 | फ़ोटो जॉर्नलिस्ट |
8 | वीजे |
9 | आरजे |
10 | कंटेंट राइटर |
11 | फिल्म डायरेक्टर |
12 | आर्ट डायरेक्टर |
13 | फ़िल्म वीडियो एडिटर |
14 | साउंड इंजीनियर |
15 | स्क्रिप्ट राइटर |
16 | पब्लिक रिलेशन ऑफिसर / pRO |
Mass Communication Courses
- इस फील्ड में अगर आप अपना करियर बनाने का सोच रहे है तो , आपको इस फील्ड के कोई न कोई कोर्स को करके ही करियर की शुरुवात करनी होगी , इस फील्ड में किये जाने वाले कोर्स के बारे में नीचे वर्णन है .
1 | Diploma in Mass Communication |
2 | Bachelor in Mass Communication and Journalism |
3 | Master in Mass Communication and Journalism |
4 | PG diploma in Mass Communication and Journalism |
Mass communication Course After 12 th
- डिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशन
- बीजेएमसी
- बीएमसी
- बीएससी मास कॉम्युनिकेशन
Mass Communication Course After Graduation
- एमसीएजे
- एमएससी मास कॉम्युनिकेशन
- एमएमसी
- एमजेएमसी
- पीजी डिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशन
FEW COLLEGE NAME FOR Mass Communication Course
1 | बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी |
2 | मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन |
3 | सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन |
4 | गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर छत्तीसगढ़ |
5 | AMITY UNIVERSITY, PATNA |
6 | हैदराबाद यूनिवर्सिटी |
7 | जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन |
8 | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली |
9 | माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल |
10 | AKU ,PATNA |
11 | एपीजे यूनिवर्सिटी |
12 | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी |
13 | छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर |
14 | व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई |
15 | MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली |
16 | सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे |
17 | चंडीगड़ यूनिवर्सिटी |
18 | गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ |
19 | इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली |
20 | दिल्ली यूनिवर्सिटी |
21 | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी |
22 | जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली |
23 | भारतीय विद्या भवन, दिल्ली |
24 | लखनऊ यूनिवर्सिटी |
25 | ISOMES इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली |
26 | NRAI इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली |
27 | RK फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली |
28 | जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली |
29 | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी |
30 | लेडी श्रीराम कॉलेज, नही दिल्ली |
MASS COMMUNICATION COLLEGES IN DELHI
COLLEGE NAME | Address | Approx Fee |
---|---|---|
Jamia Millia Islamia (AJ Kidwai) | Address: Maulana Muhammad Ali Jauhar Marg, New Delhi Contact no.: 011- 26987285, 26986812 Website: www.jmi.ac.in | Approx Fee: Rs. 1,50,000 |
IIMM (International Institute of Mass Media) | Address: B-50 South Extn Part 1, New Delhi Contact no.: 011- 24654512, 24654514 Website: www.iimmdelhi.in | Approx Fee: Rs. 75,000 to Rs. 1,50,000 |
IAAN School of Mass Communication | Address: IAAN House- C-766/1, New Friends Colony, New Delhi. Contact no.: 011-42909920, 64603850 Website: www.iaan.org | Approx Fee: Rs. 1,00,000 |
NIMC (National Institute of Mass Communication) | Address: 84-A Bharat Nagar, Opp. D-904, New Friends Colony, New Delhi Contact no.: 011-26320885, 26827451 Website: www.nimc-india.com | Approx Fee: Rs. 40,000 to Rs. 98,000 |
Asian Academy of Film & Television | Address: Marwah Studio Complex, FC 14/15, Noida Film City (Sector 16A), Noida Contact no.: 0120-4831100 Website: www.aaft.com | Approx Fee: Rs. 40,000 to Rs. 2,00,000 |
Indraprastha College for Women, Delhi | Address: 31, Sham Nath Marg, Delhi Contact no.: 011-23954085, 23962009 Website: www.ipcollege.ac.in | Approx Fee: Rs. 75,000 per year |
Mass Communication Course Duration
मास्स कम्युनिकेशन कोर्स का अवधि उस बात पर निर्भर करता है की आप कौन सा कोर्स कर रहे है , इसमें डिप्लोमा , ग्रेजुएट , मास्टर, और पोस्ट ग्रेजुएट सभी तरह के कोर्स होते है।
आपको जो अच्छा लगे आप वो कोर्स को कर सकते है।इस कोर्स को करके आप अपना बेहतर भविष्य बना सकते है।आज के समय में इस कोर्स में अपना करियर बनाने का बेहतर मौका होता है।साथ ही ये सम्मानजनक पद भी प्राप्त होता है समाज में इस लिए आप इस कोर्स को जरूर करे अपने बेहतर भविष्य के लिए।
Mass Communication Course Fees
जैसा की मैंने ऊपर बताया है की इस कोर्स में डिप्लोमा , ग्रेजुएट , मास्टर, और पोस्ट ग्रेजुएट सभी तरह के पढ़ाई होती है ।अब फीस भी इस बात पर निर्भर करती है की आपको कौन सा कोर्स करना है।डिप्लोमा और बैचलर डिग्री के लिए फीस 40 से 1 लाख प्रतिबर्ष तक हो सकती है । मास कॉम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हों। इसकी फीस 45 हजार से 3 लाख तक प्रतिबर्ष हो सकती है ।
अगर आप Mass Communication कोर्स को किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो आपको बहुत ही कम फीस देनी होती है।अब ये आपके ऊपर निर्भर है की आपको किस तरह के कॉलेज से इस कोर्स को करना है।
After Mass Communication Job कंहा मिलेगी नौकरी-
- न्यूज़ चैनल
- न्यूज़ एजेंसी
- न्यूज़पेपर
- पत्र- पत्रिकाओं
- न्यूज़ पोर्टल
- एड एजेंसी
- पीआर एजेंसी
- फ़िल्म इंडस्ट्री
- प्रोडक्शन हाउस
- रेडियो
- टीवी
- मैगजीन
Mass Communication – में सैलेरी
मास कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद यदि आप पत्रकारिता के क्षेत्र में जॉब करना चाहते है, तो इस क्षेत्र में आपको शुरुआती सैलेरी 10 से 15 हजार तक मिल जाती है। आपके अनुभव और समय के अनुशार सैलेरी बढ़कर 30 से 40 या 90 हजार तक हो जाती है।
लेकिन वही अगर आपको बहुत ही अच्छे आर्टिकल, फीचर, लेख लिखना आता है, तो आप फ्रीलांसिंग के तौर पर भी आप प्रति आर्टिकल लाखो रुपये चार्ज कर सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आप फ़िल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते है, तो यंहा पर आप शुरआत के दिनों में 25 से 50 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकते है। थोड़ा समय होने के बाद आप लाखो रुपये तक महीने में कमा सकते है।फ़िल्म इंडस्ट्री में पैसे की कमी नही होती है । जितना बड़ा आपका नाम उतना ही अच्छा आपको सैलेरी मिलेगी।
फ़िल्म इंडस्ट्री में आपको काम महीने के हिसाब से नही प्रोजेक्ट के हिसाब से मिलता है। इस प्रकार आपको सैलेरी प्रोजेक्ट के हिसाब से ही मिलेगी ।
-
Q- मास कम्युनिकेशन कोर्स की फीस कितनी है?
Ans- प्राइवेट कॉलेज में मास कम्युनिकेशन कोर्स फीस 50 हजार से 1 लाख प्रतिवर्ष तक होती है। जबकि सरकारी कॉलेज में फीस मात्रा 5 से 10 हजार प्रतिवर्ष होती है।
-
Q- मास कम्युनिकेशन का मतलब क्या है?
Ans- Mass Communication का हिंदी में अर्थ जनसंचार है। मास कम्युनिकेशन एक बहुत बड़ा शब्द है।
आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Mass Communication (Mass Communication Meaning in hindi) के बारे में जानकरी दिया ।
आशा करते है मेरे द्वारा दिया गया जानकरी आपके लिए लाभप्रद होगा । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।
- इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद …!!!!!!
READ MORE ON COURSE :-