MCA Course Details in Hindi (MCA COURSE)

आज के पोस्ट में MCA Course (Mca Course Details in Hindi) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। जैसे ये कोर्स कब करे ,इस MCA कोर्स को करने में कितना फीस लगेगा साथ ही ये कोर्स कितने साल का होता है ।

साथ ही इस कोर्स करने के बाद करियर कैसे बनाये । करियर और जॉब की सम्भावनाये के बारे में इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

MCA Course Details in Hindi

Mca Course Details in Hindi-

यह कोर्स कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री का कोर्स होता है। इसको पूरा करने के बाद में Computer Science & Engineering के फील्ड में अपना कैरियर बना सकता है। MCA कोर्स (MCA Course Duration)करने में 3 साल का समय लगता है। इस कोर्स में भी कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। यह कोर्स आप ग्रेजुएशन करने बाद कर सकते है , जैसे B-com, बीएससी, BCA & BA- करने के बाद कर सकते है ।

इस MCA-COURSE को करने के बाद आप एक कंप्यूटर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डाटा साइंटिस्ट, नेटवर्किंग स्पेशलिस्ट, वेब डिजाइनर, एप्लीकेशन डेवलपर, वेब डेवलपर, प्रोग्रामर इत्यादि के रूप में कार्य को कर सकते है।

इस कोर्स को करके IT- के क्षेत्र में आसानी से अपना करियर को बना सकते है।

MCA Course Eligibility

adult blur books close up
Photo by Pixabay on Pexels.com

MCA जो की ग्रेजुएशन लेवल का मास्टर डिग्री प्रोग्राम होता है। इसमे एड्मिशन लेने के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से करना जरुरी होता है । इसके साथ ही 12वीं PCM सब्जेक्ट के साथ ही कम से कम 55% अंकों से पास होना भी जरुरी होता है । इसके बाद ही इस कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है।

MCA Course Full Form

1MCA Course Full Form MASTER OF COMPUTER APPLICATION
MCA FULL FORM IN HINDI

MCA जो की एक मास्टर डिग्री होता है , बहुत से लोगो को इसके फुल फॉर्म को लेकर परेशानी होती है । MCA- का फुल फॉर्म MASTER OF COMPUTER APPLICATION होता है । यह कोर्स BCA– या कोई भी स्नातक डिग्री करने के बाद किया जाता है । यह कोर्स जिसमे कंप्यूटर के एप्लीकेशन के बारे में पढ़ाया जाता है ।

MCA COURSE में एडमिशन

MCA COURSE में एडमिशन के प्रोसेस की बात करें तो इसमे डायरेक्ट मेरिट के आधार पर और एंट्रेंस एग्जाम देकर दोनो तरीके से एडमिशन लिया जा सकता है । ये बात अब आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के College से MCA– को करते हैं। Government के MCA College में तो एडमिशन पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा । कुछ प्राइवेट कॉलेज जो की बहुत ज़्यदा फेमस है , वहाँ भी आपको एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा ।

बहुत से कॉलेज ऐसे भी होते है जिनमे आपको मेरिट के बेस पर भी आपको सीधा एडमिशन मिल सकता है । अब ये आप पर निर्भर करता है की आप किस तरह के कॉलेज से MCA– को करना कहते है ।

कुछ गवर्नमेंट कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम के नाम :-

1गोवा यूनिवर्सिटी एमसीए एंट्रेंस टेस्ट
2इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कामन एंट्रेंस टेस्ट
3एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम
4बीएचयू पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम
5जॉइंट एंट्रेंस फ़ॉर एमसीए
6आल इंडिया एमसीए कॉमन एंट्रेन्स टेस्ट
7पुणे यूनिवर्सिटी एमसीए एंट्रेंस एग्जाम
8पंजाब यूनिवर्सिटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
9लखनऊ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
10इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
What is MCA Course in Hindi

इसके अलावा भी बहुत से एंट्रेंस एग्जाम होते है जिनको पास करके आप गोवेर्मेंट कॉलेज में सीधा एडमिशन ले सकते है । MCA  करने के लिए आप अलग अलग कॉलेज के बारे में मालूम करते रहे , साथ ही उनके एडमिशन सेंशन के बारे में जानकरी प्राप्त करे जिससे आपको एडमिशन लेने में किसी तरह के परेशानी का सामना न करना पढ़े ।

यह कोर्स टेक्नोलॉजी के फील्ड में होता है अगर आप टेक्नोलॉजी के फील्ड में जाना चाहते हैं तो ही आप इस Course को करें, अन्यथा करने का कोई फायदा नही।

यह कोर्स उन लोगों के लिए होता है, जिनको कंप्यूटर और आईटी के फील्ड में इंटरेस्ट होता है। क्योंकि इस कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग जैसे टेक्निकल कोर्स को पढ़ाये जाते हैं।

1एमसीए कोर्स करने पर आप किसी भी बड़े कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर  के जॉब को प्राप्त कर सकते है ।
2इस कोर्स के बाद आपको कंप्यूटर के विषय में बेहतर जानकरी हो जाएगी ।
3खुद की आप अपनी कम्पनी भी चालू कर सकते है , जो कंप्यूटर एप्लीकेशन, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में कार्यरत हो ।
4आप एक अच्छे टीचर के रूप में भी जॉब कर सकते है ।
5बाहर के देशो में भी जॉब कर सकते है ।

MCA Course Fee

MCA Course Ki Fees निर्भर करता है कॉलेज कॉलेज पर , लेकिन आमतौर पर यह 40 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक प्रतिबर्ष के बीच मे होता है। लेकिन अगर सरकारी कॉलेज की बात करे तो यह 10 हजार से लेकर 20 हजार प्रतिबर्ष के बीच में सालाना तक होता है ।

यह कोर्स टेक्नोलॉजी के फील्ड में होता है इसमे छात्रों को कम्प्यूटर इंजीनियरिंग से जुड़े हुए सब्जेक्ट को ही पढ़ाया जाता है जैसे कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में ।

MCA Course Fees in Government Colleges

इस कोर्स की फीस गवर्नमेंट कॉलेज में 50 हजार प्रति वर्ष तक हो सकता है । कुल इस कोर्स को करने में 1.50 लाख रुपए तक खर्च करना होगा ।

After MCA Course

MCA COURSE के फील्ड में बहुत ही अच्छे कैरियर के चांस होता है। यह बहुत ही अच्छा कोर्स होता है । इस फील्ड में कैरियर का स्कोप अधिक होता है। क्योंकि वर्तमान समय मे ऐसा कोई सेक्टर नही है जंहा पर कंप्यूटर का इस्तेमाल न होता हो। आज के समय में सारे बिजनेस कंप्यूटर की मदद से ही संचालित हो रहे है।

MCA Course Job Opportunities

MCA Course जो की कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा कंप्यूटर इंजीनियरिंग से जुड़ा हुआ कोर्स होता है। इसलिए इसमे कैरियर केऑप्शन बहुत हैं। इस कोर्स के बाद आप MNC- कम्पनी में भी अनगिनत कैरियर के विकल्प को खोज सकते हैं। कुल मिला के देखा जाये तो इस फील्ड में कैरियर के काफी ज्यादा अवसर मिलते हैं।

इस कोर्स के बाद कैंडिडेट कंप्यूटर इंजीनियरिंग के फील्ड में & सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के फील्ड में और साथ ही साथ वेब डेवलपिंग के फील्ड में भी जॉब कर सकते हैं।

इस कोर्स के बाद आप आईटी कंपनीज, सॉफ्टवेयर डेवेलोप करने वाली कंपनी, ई कॉमर्स कंपनी जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि में भी जॉब पा सकते हैं।

इसके साथ ही आप सरकारी व प्राइवेट स्कूल मे, बैंकिंग के सेक्टर में, मिलिट्री, एयरफोर्स, नेवी, तथा सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में, डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, वेब एंड सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कंपनी में , इसके साथ आप बड़े बड़े वेबसाइट में भी जॉब कर सकते है ।

MCA Professional Salary

अगर आप फ्रेशर के तौर पर जॉब करते है तो शुरुवात में आपको 30,000 से लेकर 45,000 तक मिल सकता है । जो की आपके अनुभव के आधार पर धीरे लाखो में भी जा सकता है । इस लिए इस कोर्स को पुरे ध्यान से करे , और बेहतर जीवन का अनुभव करे ।

Popular Career Option after MCA Course

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग इंजीनियर
  • डेटा साइंटिस्ट
  • वेब डेवलपर
  • सॉफ्टवेयर टेस्टर
  • बिजनेस एनालिस्ट
  • आईटी कंसल्टेंट
  • एथिकल हैकर
  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • सोशल मीडिया मैनेजर

FEW COLLEGE NAME :-

1जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी
2बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
3इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
4पुणे यूनिवर्सिटी
5दिल्ली यूनिवर्सिटी
6पंजाब यूनिवर्सिटी
7अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
8चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
9जैन यूनिवर्सिटी
10पुणे यूनिवर्सिटी
11आंध्र यूनिवर्सिटी
12गोवा यूनिवर्सिटी
13एनआईटी कॉलेजेस
14क्राइस्ट यूनिवर्सिटी

FAQ :-

Q1- क्या एमसीए कोर्स करके Data Scientist बन सकते हैं?

ANS- जी हां MCA के बाद आपको डेटा साइंस के फील्ड में इंटर्नशिप करनी होगी। जिससे आप इस फील्ड की बारीकियों को सीख जायेंगे। इसके बाद आप डेटा साइंटिस्ट के तौर पर जॉब कर सकते हैं।

Q2- MCA Course के बाद में College या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बनें?

ANS- MCA के बाद किसी भी डिग्री कॉलेज या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का है तो आप इस कोर्स के बाद में या फाइनल एअर में ही यूजीसी नेट एग्जाम पास करें। इसके बाद में आप असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं।

Q3- How Get Job in Banking Sector after MCA Course

ANS- बैंकिग के सेक्टर में आईटी विभाग में भी समय- समय पर वैकेंसी निकलती राहती हैं। जिनमे आप अप्लाई करें। 

आज के इस पोस्ट में MCA COURSE DETAIL IN HINDI , के बारे में जानकारी दिया साथ ही इसके करने के बाद जॉब स्कोप के बारे में , आशा करते पोस्ट पसंद आएगा ।

READ More Course

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top