TTC Course Details in Hindi- शिक्षा का हमारे जीवन मर अतुलनीय योगदान होता है। जीवन के हर एक पहलु में शिक्षा की जरूरत होती है। फिर वो चाहे पढ़ाई लिखाई वाली शिक्षा की हो या शारीरिक शिक्षा। लेकिन शिक्षा हमें तभी मिल पाती है जब हमारे पास शिक्षक होता है। इसीलिए शिक्षा और शिक्षक एक दूसरे के पूरक कहलाते है।
दरसल शिक्षक की बात इसीलिए हो रही है क्योकि आज का हमारा यें पोस्ट शिक्षक से जुड़ा हुआ है। आज के इस लेख में हम TTC Course Details के बारे में जानने वाले है। साथ ही हम आपको TTC Course के लिए योग्यता, फीस और इस कोर्स को करने के बाद सैलरी क्या होगी, इस बात की भी जानकारी देंगे। अगर आप इसी विषय के बारे में सर्च कर रहे है तो आप एकदम सही जगह पर आये है यहाँ आपको इस विषय में पुरी जानकारी दी जाएगी।

टीटीसी कोर्स क्या है? (TTC Course Details in Hindi)
TTC कोर्स शिक्षक सम्बंधित एक कोर्स होता जिसका फुल फॉर्म Teacher Training Certificate या फिर Teacher Training Course होता है। हिंदी में इसे शिक्षक प्रशिक्षण सर्टिफिकेट या फिर शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स कहते है। यें दो साल (2 years) का एक कोर्स होता है, जिसे आप अंडर ग्रेजुएट टाइप कोर्स कह सकते है।
यें कोर्स B.Ed कोर्स का एक अल्टर-नेटिव कोर्स होता है। दरसल जों छात्र पैसे की कमी या फिर किसी अन्य कारण से B.Ed नहीं कर पाते है वे TTC Course की साहयता से अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार कर सकते है।
इस कोर्स को करने के प्राथमिक स्तर के शिक्षक की डिग्री मिलती है। यानि की इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप प्राइमरी टीचर बन सकते है। ध्यान रहे इस कोर्स के माध्यम से आप उच्च विद्यालयो में टीचर नहीं बन सकते है।
TTC Full Course Form | Teacher Training Certificate ( Teacher Training Course) |
TTC Full Course Form in Hindi | शिक्षक प्रशिक्षण सर्टिफिकेट (शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स). |
टीटीसी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility For TTC Course in Hindi)
ttc course duration- 2साल के इस कोर्स के लिए अगर योग्यता की बात करे तो इसके लिए कुछ साधारण मापदंड तैयार किये गए है। अगर आप उन मापदंडो पर खड़े उतरे तो आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल हो जायेंगे। योग्यतायें कुछ इस प्रकार है –
शैक्षणिक योग्यता – | क्योकि यें एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है, इसीलिए छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (CBSE/ICSE/स्टेट बोर्ड) से 12th पास होना चाहिए। |
बारहवीं (12th) में मिनिमम मार्क्स 45% होने चाहिए। विशेष केटेगरी के छात्रों जैसे – पिछड़ा, अति पिछड़ा अथवा दिव्यांग के मिनिमम मार्क्स 40% या उससे अधिक होने चाहिए। | |
आयु योग्यता (Age Eligibility) – | TTC Course करने के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। अगर छात्र की उम्र 17 वर्ष कम है तो वे इस कोर्स के लिए योग्य नहीं माने जायेंगे। |
प्रवेश परीक्षा :- | टीटीसी कोर्स के लिए विभिन्न राज्यों में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा अर्थात एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जाती है उसे पास करके छात्र इस कोर्स के लिए एलिजिबल हो जाते है। |
टीटीसी कोर्स के लिए अड्मिशन –
अगर आप ऊपर लिखें गए योग्यताओ में योग्य है तो अब आपको TTC Course में एडमिशन कैसे ले? यें जान लेना उचित होगा।
जैसा की ऊपर बताया गया है की विभिन्न राज्यों में इस कोर्स के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है। छात्रों को उन परीक्षाओ को अच्छे अंक से पास करना होगा। उसके बाद विभिन्न कॉलेज में अड्मिशन फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद किसी एक कॉलेज में छात्र का टीटीसी कोर्स के लिए अड्मिशन हो जायेगा।

TTC Course Fees Details in Hindi :
टीचर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स के फीस की बात करे, तो यें अलग- अलग कॉलेज में अलग होती है। लेकिन अगर एक अनुमानित फीस की बात की जाये तो, इस कोर्स के लिए छात्रों को 600 रूपये से 1200 रूपये मंथली यानि की 7200 रूपये से लेकर 15000 तक वार्षिक फीस देना होगा।
Special Programs in TTC Course in Hindi
जैसे की हम जानते है की टीचर भी अलग अलग विषयों में होते है इसीलिए TTC कोर्स में उन अलग अलग विषयों के लिए अलग अलग प्रोग्राम होते है। इसमें छात्र किसी स्पेशल प्रोग्राम में शामिल होकर उसका सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। स्पेशल प्रोग्राम्स निम्नलिखित है-
• Primary education
• Educational Psychology
• Non-formal education
• Value education among others.
• Multi-grade teaching
• Principles of Education and School Organization
• Girls’ education
• Methods of Teaching Subjects at the Primary Level such as Value Education
• Mass media and distance education
• Education for backward classes.
Salary After TTC Course –
अगर आप सफलता पूर्वक TTC कोर्स को कम्पलीट कर लेते है तो आपको प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के तौर पर नौकरी मिलेगी। यें नौकरी सरकारी अथवा प्राइवेट दोनों प्रकार के स्कूलों में हो सकती है। अगर इनके एवरेज सैलरी की बात की जाये तो यें 15,000 रूपये मंथली से लेकर 25,000 रूपये तक होती है। यानि की 1.8 लाख से लेकर 3 लाख सालाना हो सकती है।
टीटीसी कोर्स का स्कोप क्या है? (TTC Course Scope)
भविष्य में किसी भी कोर्स का स्कोप ख़राब नहीं होता है। वहीं अगर विशेष तौर पर अगर कोर्स शिक्षकों से जुड़ा हुआ है तो उसका स्कोप हमेशा से ही अच्छा होता है। क्योकि हम जानते है की समय के साथ समाज कितना बदल रहा है। आज हर कोई चाहता है की उसका बच्चा शिक्षित हो, और इसके लिए शिक्षक का होना अति आवश्यक है।
दिन ब दिन सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों की संख्या बाद रही है और उन स्कूलों के बनने से शिक्षकों की भी आवश्यकता बढ़ रही है। इसीलिए अगर आप TTC कोर्स को अगर अपना करियर ऑप्शन के रुप में चुनते है तो यें आपके और आपके भविष्य दोनों के लिए अच्छा होगा।
निष्कर्ष (Conclusion) :-
वर्तमान समय और भविष्य को देखते हुए यें कहा जा सकता है की TTC कोर्स का योगदान कितना ज्यादा है। इसीलिए यें कोर्स आपके लिए एक सुनहरा कोर्स हो सकता है। इस पोस्ट में हमने विस्तार से टीटीसी कोर्स क्या है? (TTC Course Details in Hindi) के बारे में बताया। साथ ही TTC Course eligibility in Hindi और TTC कोर्स फीस को भी बताया। आशा करते है आपको जानकरी अच्छी लगी होगी।
Read More Post :