What is B.ed Course in Hindi (B.ed Course)

नमस्ते दोस्तों !! कैसे है आप सभी ,आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको B.ed Course(What is B.ed Course in hindi)के बारे में जानकरी देंगे।आज के इस पोस्ट का विषय B.Ed कोर्स के बारे में है।

What is B.ed Course in Hindi
What is B.ed Course in Hindi

B.Ed Course कितने साल का होता है ?B.Ed का Full Form क्या है? बी.एड कोर्स क्या होता है? बी.एड कोर्स क्या है ?और कैसे करे, B.Ed Courseके बारे में जानकारी देने का प्रयास है। चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है B.ed कोर्स के बारे में ।

What is B.ed Course in Hindi

यह एक कोर्स होता है जिसको करने के बाद आप टीचर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। यह कोर्स को करना जरुरी है अगर आप शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको ये कोर्स को करना होता है ।

किसी भी लेवल के टीचर बनने के लिए आपको इस कोर्स (B.ed Course ) को करना जरुरी है। बिना इस कोर्स को किये आप टीचर के रूप में करियर नहीं बना सकते है ।

B.ed Full Form in Hindi – B.ed Course in Hindi

B.ed Full FormBachelor of Education
B.ed Full Form in hindiबैचलर ऑफ़ एजुकेशन

B.Ed का फुल फॉर्म Bachelor of Education होता है। B.Ed Course में छात्रों को शिक्षक बनने की शिक्षा दी जाती है। B.Ed Course को कर लेने के बाद आप शिक्षा देने के योग्य हो जाते है।अगर आपको अपनी ज्ञान को  दुसरो को देना और उन्हें पढ़ाना पसंद है तो आप के लिए टीचिंग लाइन ही सही है। एक शिक्षक बनने के लिए आपको B.Ed Course करना होगा। 

B.ed Course Eligibility-

1ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी सब्जेक्ट से / स्नातक की डिग्री पूरी
2ग्रेजुएशन में कम से कम 50% -55% Marks
3 B.Ed प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है।

B.Ed Course के लिए सबसे पहले इसके B.Ed प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है।जो छात्र ने अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की हो ।वे B.Ed परीक्षाओं के लिए योग्य होते है। इसके साथ ही स्नातक कम से कम 50 % मार्क्स से पास होना भी जरुरी होता है ।

B.ed Course Duration – B.ed Course Kitne Saal Ka Hota Hai

B.Ed Course जो की पुरे दो साल का Course होता है।ये एक स्किल्स पर आधारित कोर्स होता है ,जिनमे छात्र एक योग्य शिक्षक बनने के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

B.ed Course Fees – B.ed Course in Hindi

आज के समय में सभी राज्य में बी एड के कॉलेज है जहा से आप आसानी से बी एड कोर्स को कर सकते है । ये कोर्स जो की मात्र 2 साल का कोर्स होता है ।

adult blur books close up
Photo by Pixabay on Pexels.com

अब अगर आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते है तो उसकी फीस उस कॉलेज में ऊपर निर्भर करती है पर औसतन 2 लाख रुपए सालाना तक लग सकता है ।

अगर यही कोर्स को डिस्टेंस एजुकेशन के तरह से करते है तो ये फीस कम हो जाएगी । अगर आप सरकारी कॉलेज से करते है तो फीस और कम हो जाएगी । इस कोर्स में अड्मिशन लेने के लिए राज्य शिक्षा समिति एग्जाम का आयोजन करती है। जिसमे प्राप्त नंबर के अनुसार आपको कॉलेज मिलते है ।

अब ये आप पर निर्भर करता है की आपको बी एड कैसे करना है ।

B.ed Course Fees in Government College

बिहार में Government कॉलेज के फीस औसतन 50k तक सालाना होता है , कुछ कॉलेज ऐसे होते है जिनका किसी यूनिवर्सिटी से सम्पर्क होता है , उस तरह के कॉलेज की फीस 1.5 लाख रुपए तक सालाना हो सकता है ।

B.ed Course Age Limit

इस कोर्स को करने के लिए कम से कम उम्र जो की 21 वर्ष होना चाहिए। और इस कोर्स को करने की अधिकतम उम्र अधिक से अधिक 35 वर्ष तक होना चाहिए ।

B.ed Entrance Exam

बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको Entrance एग्जाम को पास करने की जरुरत होती है। इसके लिए आप CAT- जैसे एग्जाम भी दे सकते है इसके अलावा सभी राज्य सरकार भी अलग प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है । आप उसको भी पास करके एडमिशन ले सकते है ।

B.ed Course Syllabus-

ये कोर्स 2 साल का होता है इस कोर्स में कुल 4 सेमेस्टर होते है ।

1st2nd3rd4th
ICT in EducationICT ApplicationsContent & Pedagogy 1 Part IIKnowledge & Curriculum
Childhood & Growing upFine Arts and TheatreContent & Pedagogy 2 Part IINational Concern & Education
Gender, School & SocietyLearning & TeachingA simulated lesson with ICT mediationGuidance and Counselling
Education in Contemporary IndiaAssessment for LearningObservation of demonstration lesson / video lessonCreating an Inclusive School
Language Across the CurriculumContent & Pedagogy 1 Part ISimulated lessons with the integration of skills including instructional materialsPractical Examination
Understanding Self, Personality & YogaContent & Pedagogy 2 Part ISchool Internship
Development and Management in School EducationPre Internship
Communication Skills and Expository Writing

B.ed Course Information-

B.Ed Course में छात्र शिक्षण के विभिन्न पहलुओं को आसानी समझ सके और इनको कभी भी शिक्षण के विषय में किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।

इस Course में जो Art Graduates के छात्र होते है।उनको इतिहास,नागरिक,भूगोल इत्यादि को पढ़ाने के लिए Trained किया जाता है।
इस Course में जो Science Graduates होते है।उनको जीवविज्ञान, भौतिकी और रसायन शास्त्र सिखाने के लिए भी Trained किया जाता है।इस Course में जो Commerce Graduates को एकाउंटिंग, अर्थशास्त्र, आदि को पढ़ाने के लिए Trained किया जाता है।   

B.Ed Course करने से होने वाले फायदे-

आज के समय शिक्षक बनने का सबसे बेहतर माध्यम B.Ed Course ही होता है। B.Ed Course करने के बाद छात्र के सामने अपने करियर बनाने के विकल्प खुल जाते है।B.Ed Course / bed teacher trainingकरने के बाद छात्र किसी भी गवर्मेंट या प्राइवेट स्कूल में एक शिक्षक की नौकरी कर सकते है।  

Few Name Of B.ED College in India

1दयानद विमेस कॉलेज देहरादून
2राची यूनिवर्सिटी रांची
3Adwaita Mission Training College , Patna
4Anugrah Narayan College, Patna
5Aryabhatta Knowledge University – AKU
6कोल्हान यूनिवर्सिटी
7Kasturi Ram College Of Higher Education, Delhi
8Lady Irwin College, Delhi
9Lalit Narayan Mithila University
10Andhra University, Visakhapatnam
11SNDT Women’s University, Mumbai
12गुरुगोबिंद सिंह इद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
13Himachal Pradesh University, Department Of Education, Shimla
14Government College Of Education, Chandigarh
15Amity Institute Of Education, Amity University, New Delhi
16Government College of Education, Chandigarh
17Bombay Teacher’s Training College, Mumbai
18Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
19St. Xavier’s College Of Education, Patna
20Lady Shri Ram College For Women, Delhi

ऊपर दिए गए लिस्ट के अलावा भी बहुत से कॉलेज है , B ED- कॉलेज लगभग सभी जगह है । GOVT- और NON GOVT- दोनों तरह के कॉलेज आपको सभी जगह मिल जायेगे ।

इस कोर्स को करने में लगने वाले फीस जो की दूसरे अन्य कोर्स के तरह ही ,अगर आप govt-college से एडमिशन लेते है तो आपको फीस कम देना होगा ,लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपको अधिक फीस देना होगा।जो की कॉलेज पर निर्भर करता है औसतन 1 लाख रुपए सालाना तक लग सकता है ।

B.Ed Course के बाद Courses और Jobs

बीएड कोर्स पूरा करने के बाद आप निम्न क्षेत्रों में निम्न पदों पर जॉब कर सकते है ।

1रिसर्च एंड डेवलपमेंट एजेंसियां
2कोचिंग केंद्र
3शिक्षक
4रिसर्च एंड डेवलपमेंट एजेंसियां
5स्कूल और कॉलेज
6निजी प्राइमरी स्कूल
7सामग्री लेखक
8सलाहकार

TGT (Trained Graduate Teacher):

एक शिक्षक जो की Graduate होने साथ B.Ed Course भी किया हो वो ही 10वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ सकता है। 

PGT (Post Graduate Teacher):

एक शिक्षक जो की पोस्ट-ग्रेजुएट होने साथ B.Ed Course भी किया हो वही एक PGT होता है।वह 12वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ सकते है। 

TET (Teacher Eligibility Test): 

यह एक परीक्षा है जो सरकारी शिक्षक बनने के लिए Minimum Eligibility Criteria होती है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको B ED – कोर्स (What is B.ed Course in hindi)के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया ,जैसे ये कितने साल का कोर्स होता है , इस कोर्स को करने में लगने वाली फीस के विषय में इत्यादि । आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आएगा। पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।

Read More Graduation Course

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top