What is the Starter Motor in Hindi – पूरी जानकरी (2023)

आज के पोस्ट में मोटर स्टार्टर क्या है(What is the Starter Motor in Hindi) के विषय में जानकारी दूंगा । मोटर को स्टार्ट करने के मोटर स्टार्टर ही क्यू इस्तेमाल किया जाता है । इसके जगह पर MCB का इस्तेमाल क्यू नहीं किया जाता । साथ ही MCB or स्टॉर्टर में क्या अंतर होता है के विषय में भी जानेगे ।

ये पोस्ट बहुत ही अधिक रोचक और जानकरी देने वाला है , इसको पूरा पढ़े और समझे मोटर के स्टार्टर के बारे में ।

What is the Starter Motor in Hindi
What is the Starter Motor in Hindi

What is the Starter Motor in Hindi :

मोटर स्टार्टर एक विद्युत उपकरण है जिसका उपयोग मोटर को सुरक्षित रूप से शुरू और बंद करने के लिए किया जाता है। मोटर स्टार्टर एक रिले के समान, मोटर स्टार्टर बिजली को चालू/बंद करता है और लेकिन एक रिले के विपरीत, यह कम वोल्टेज और ओवरकुरेंट सुरक्षा भी प्रदान करता है।


मोटर स्टार्टर का मुख्य कार्य है – What is the Function of Starter in Dc Motor

  • मोटर को लो वोल्टेज और ओवर करंट से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है .
  • मोटर की दिशा उलटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है .
  • मोटर को सुरक्षित रूप से शुरू करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है .
  • मोटर को सुरक्षित रूप से रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है .

Read This Post : CT PT Transformer in Hindi – पूरी जानकरी (2023)

एमसीबी और स्टार्टर में अंतर

  • MCb  का इस्तेमाल करे तो हम सिस्टम को पूर्ण रूप से ऑटोमेशन में नहीं कर सकते है ।
  • स्टॉर्टर का इस्तेमाल करे तो हम सिस्टम को आटोमेटिक कर सकते है ।
  • MCB  जो की पूरी तरह से एक मैन्युअल सिस्टम होता है ।
  • अगर स्टार्टर की बात करे तो स्टार्टर को आप बिजली के माध्यम से कही दूर से भी ऑपरेट कर सकते है।
Read This Post : What is Battery in Hindi – पूरी जानकरी (2023)

बहुत से लोगो के मन में ये सवाल आता होगा । आखिर हम लोग स्टॉर्टर का इस्तेमाल क्यू करते है । उसके जगह पर हम लोग MCB का भी इस्तेमाल कर सकते है । पर ऐसा क्या खास होता है की mcb  का इस्तेमाल नहीं किया जाता है । इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये होता है की अगर हम MCb  का इस्तेमाल करे तो हम सिस्टम को पूर्ण रूप से ऑटोमेशन में नहीं कर सकते है । जबकि अगर स्टॉर्टर का इस्तेमाल करे तो हम सिस्टम को आटोमेटिक कर सकते है ।

MCB  जो की पूरी तरह से एक मैन्युअल सिस्टम होता है । जिसका मतलब है अगर हमें MCB  से पावर स्विच को ऑन करना है तो हमें mcb- के पास जाना ही होगा । इसको हम दूर से ऑपरेट नहीं कर सकते है ।

Read This Post : Amplifier Kya Hota Hai -एम्पलीफायर क्या होता है (2023)

MCB- की सुरक्षा की भी एक हद तक ही होती है । अब अगर स्टार्टर की बात करे तो स्टार्टर को आप बिजली के माध्यम से कही दूर से भी ऑपरेट कर सकते है । साथ ही साथ स्टार्टर में आप कई तरह के सुरक्षा को आप अलग से भी इस्तेमाल कर सकते है ।

Read This Post : What is Limit Switch 

स्टार्टर का इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है की इसके इस्तेमाल से हम मोटर को पूरी तरह से आटोमेटिक कर सकते है । मतलब की मोटर का इस्तेमाल कब करना है कब नहीं ये सब पहले से निर्धारित कर सकते है ।


How Many Type Of Motor Starter in Hindi

बहुत से लोग ये जानते है की starter kitne prakar ke hote hain , बहुत से लोगो को नहीं मालूम है , जिनको नहीं मालूम है उनके लिए :-

इलेक्ट्रिकल में तीन प्रकार के ही स्टार्टर का सबसे ज्यादा उपयोग होता है।

1D.O.L. Starter (डीओएल स्टार्टर)
2Reverse Forward Starter (रिवर्स फॉरवर्ड स्टार्टर)
3Star Delta Starter (स्टार डेल्टा स्टार्टर)

What is D.O.L. Starter in Hindi – डीओएल स्टार्टर क्या है?

DOL Starter in hindi – DOL का फुल फॉर्म  डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर होता है । इस  डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर का ही सबसे अधिक मात्रा में इस्तेमाल होता है ।  डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर की वायरिंग काफी आसान और साधारण सी होती है । डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर जो की 10 HP के नीचे के मोटर के लिए उपयोग में लाया जाता है ।

डी.ओ.एल. स्टार्टर वर्किंग/DOL Starter Working – इसकी वर्किंग जो की काफी आसान होती है। डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर में एक कॉन्टैक्टर, एक ओवरलोड रिले, ओर स्टार्ट स्टॉप के पुश बटन होता है । जिसका उपयोग करके मोटर को स्टार्ट किया जाता है ।

What is Reverse Forward Starter – रिवर्स फॉरवर्ड स्टार्टर

रिवर्स फॉरवर्ड स्टार्टर / Reverse Forward Starter – यह स्टार्टर भी डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर के जैसा ही होता है । Reverse Forward Starter का इस्तेमाल उस जगह पर किया जाता है जहा पर हमें मोटर को दो दिशा में चलना / घूमना होता है । Reverse Forward Starter स्टार्टर भी हम 10HP से कम की मोटर के लिए उपयोग करते है।

रिवर्स फॉरवर्ड स्टार्टर वर्किंग/ Reverse Forward Starter working – जैसे मैने आपको यह बताया की यह बिलकुल डीओएल स्टार्टर की तरह ही होता है। थोड़ा सा अंतर यह होता है की Reverse Forward Starter में हम दो तरह के कॉन्टैक्टर का उपयोग करते है।पहला कॉन्टैक्टर मोटर को सीधी दिशा में घुमाने के लिए दूसरा मोटर को उल्टी दिशा में घुमाने के लिए। जिसमे की पहला कॉन्टैक्टर मोटर को सीधी दिशा में घुमाने के लिए और दूसरा मोटर को उल्टी दिशा में घुमाने के लिए होता है ।

What is Star Delta Starter in Hindi – स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या होता है?

starter kitne prakar ke hote hain-  Star Delta Starter –  Star Delta Starter जो की हमारी बड़ी मोटर मे इस्तेमाल होने वाला स्टार्टर होता है। 10 HP से बड़ी मोटर के लिए ही केवल स्टार डेल्टा स्टार्टर को लगाने की राय ही दी जाती है।

स्टार डेल्टा स्टार्टर वर्किंग  Star Delta Starter working- Star Delta Starter का मुख्य काम हमारी बड़ी मोटर को स्टार्टिंग के समय ज्यादा करंट लेने से रोकना होता है। इस स्टार्टर मे तीन तरह के कॉन्टैक्टर लागए जाते है।

1STAR Contractor
2Delta Contractor
3Main Contractor
Motor Starter IN HINDI

मोटर स्टार्टिंग के समय पर बहुत ज्यादा करंट ना ले, इसके लिए इसमें हम वायरिंग को कुछ इस प्रकार करते है की पहले हमारे Main Contactor के साथ Star Contactor  भी स्टार्ट हो। जिसका उदेश मोटर को शुरुवात मे स्टार मे चलना होता है।

इसके थोड़े समय के बाद ही मे हम मोटर को स्टार कॉन्टैक्टर को हटाकर डेल्टा कॉन्टैक्टर को लगा देते है और इस तरह मोटर को डेल्टा मे चला दिया जाता है। स्टार डेल्टा स्टार्टर को बनाने के लिए हमको 3 कॉन्टैक्टर, 1 ओवरलोड रिले, 1 टाइमर, के साथ ही साथ हमें एक ऑन ऑफ करने के लिए पुश बटन की भी आवश्यकता होती है।

Q- मोटर स्टार्टर कितने प्रकार के होते हैं?

Ans-
1.D.O.L. Starter (डीओएल स्टार्टर)
2.Reverse Forward Starter (रिवर्स फॉरवर्ड स्टार्टर)
3.Star Delta Starter (स्टार डेल्टा स्टार्टर)

Q- मोटर में स्टार्टर का क्या काम होता है?

Ans- मोटर स्टार्टर एक विद्युत उपकरण है जिसका उपयोग मोटर को सुरक्षित रूप से शुरू और बंद करने के लिए किया जाता है। मोटर स्टार्टर एक रिले के समान, मोटर स्टार्टर बिजली को चालू/बंद करता है और लेकिन एक रिले के विपरीत, यह कम वोल्टेज और ओवरकुरेंट सुरक्षा भी प्रदान करता है।

आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में

आज के इस पोस्ट (What is the Starter Motor in Hindi ) में हमने आपको मोटर स्टार्टर के बारे में हमने आपको इस पोस्ट में बताया , ये पोस्ट पढ़ के आप मोटर स्टार्टर के बारे में सभी बाटे समझ गए होंगे , इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!!!

आशा करते है अपने ये पोस्ट (What is the Starter Motor in Hindi) को पूरा पढ़ा होगा , पोस्ट को पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top